Wednesday, September 29, 2021

अनुसंधान अभिक्षमता सम्बन्धी वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह Objective Questions Collection on Research Aptitude

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer


1.    अधोलिखित में से कौन-सी विशेषता शोधछात्र की नहीं है?

  1. अन्वेषणीय विषम के प्रति एकबद्धता
  2. उसका चित्त सजग होना चाहिए
  3. जिज्ञासा की लालसा
  4. प्रमाण से आगे बढ़ने की दृढ़ता
👀उत्तर

2.  पुस्तकों और दस्तावेज प्रमुख स्रोत हैं?

  1. ऐतिहासिक अनुसन्धान के आंकड़ों के लिए
  2. प्रतिभागात्मक अनुसन्धान के आंकड़ों के लिए
  3. चिकित्सीय अनुसन्धान के आंकड़ों के लिए
  4. प्रयोगशाला में होने वाले अनुसन्धान के आंकड़ों के लिए
👀उत्तर

3.  अधोलिखित में कौन वक्ततव्य सही है?

  1. उद्देश्यों को सटीक होना चाहिए ।
  2. उद्देश्य वचन रूप में या प्रश्न रूप में लिखे जा सकते है ।
  3. समस्या के लिए दूसरा शब्द चर है ।
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

4.  विज्ञानोंसामाजिक विज्ञानों तथा मानविकी के शोधछात्र की पूर्वापेक्षाएं हैं?

  1. प्रयोगशाला की कुशलताअभिलेखपर्यवेक्षकविषय
  2. पर्यवेक्षकविषयआलोचनात्मक विश्लेषणधैर्य
  3. पुरातत्वपर्यवेक्षकविषय तथा चिनतन में लचीलापन
  4. विषयपर्यवेक्षकअच्छा स्वभावप्राक्कथित अवधारणा
👀उत्तर

5.   सूची-I (साक्षात्कार) का मिलान सूची-II (अर्थ) से करें तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनें-

सूची- I

(साक्षात्कार)

सूची- II

(अर्थ)

(A) ढांचाबद्ध साक्षात्कार

(i) अधिक नमनीय उपागम

(B) ढांचाविहीन साक्षात्कार

(ii) जिन प्रश्नों का उत्तर देना है उन पर ध्यान

(C) केन्द्रित साक्षात्कार

(iii) निजी जीवन का अनुभव

(D) नैदानिक साक्षात्कार

(iv) पूर्व-निर्धारित प्रश्न

 

(v) अन-निदेशात्मक

        कूट

  1. A- (iv), B- (i), C- (ii), D- (iii)
  2. A- (ii), B- (iv), C- (i), D- (iii)
  3. A- (v), B- (ii), C- (iv), D- (iii)
  4. A- (i), B- (iii), C- (v), D- (iv)
👀उत्तर

6.  अधोलिखित में से वर्तमान समाज में शोध का मुख्य कार्य है?

  1. ज्ञान वृद्धि की प्रक्रिया में सहभागिता।
  2. नई वस्तुओं/तथ्यों का अन्वेषण।
  3. पूर्व लिखी गयी रचनाओं की समीक्षा।
  4. शोधों/स्रोतों की सुसम्बद्ध परीक्षा तथा उनका विषयनिष्ठ समालोचनात्मक विश्लेषण।

a)  4, 2 एवं ।

b) 1, 2 एवं 3

c)  एवं 3

d) 2, 3 एवं 4

7.   अन्तर्शास्त्रीय शोध के सन्दर्भ में आपकी क्या धारणा है?

  1. शोध का समग्रात्मक विश्लेषण
  2. शोध क्षेत्र में विषय विशेष की निर्भरता को कम करना
  3. शोध विषय को आवश्यकता से अधिक सरल बनाना
  4. शोध प्रविधि में नई प्रवृत्ति का सृजन
👀उत्तर

8.  अनुसन्धान में वैज्ञानिक पद्धति का एक मुख्य उद्देश्य है?

  1. आंकड़ों के विश्लेषण में सुधार
  2. अवैध एवं त्रुटिपूर्ण सम्बन्धों का निवारण
  3. बहुआयामी आलोचना और परीक्षा को सुनिश्चित करना
  4. नये मापदण्डों का प्रयोग
👀उत्तर

9.   शोध की गहराई निम्नलिखित किस एक में निहित है?

  1. शोध का शीर्षक
  2. शोध द्वारा अर्जित तथ्य
  3. शोध पर खर्च की गई राशि
  4. शोध में व्यतित समय
👀उत्तर

10. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

  1. विश्वसनीयतावैधता को सुनिश्चित करती है ।
  2. वैधताविश्वसनीयता को सुनिश्चित करती है ।
  3. विश्वसनीयता और वैधता एक - दूसरे से स्वतंत्र है ।
  4. विश्वसनीयतावस्तुनिष्ठता पर निर्भर नहीं करती है ।
👀उत्तर

11.  शोध वह व्यक्ति कर सकता है-

  1. जिसने शोध विधि पढ़ी है। 
  2. जिसके पास स्नातकोत्तर उपाधि है। 
  3. जिसमें सोचने की और तर्क की क्षमता है।
  4. जो परिश्रमी हो।
👀उत्तर

12. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. शोध के उद्देश्यों को शोध ग्रन्थ के प्रथम अध्याय में लिखते हैं।
  2. शोधकर्ता में विश्लेषणात्मक योग्यता होनी चाहिए।
  3. विचलन समस्या का स्रोत है।
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

13. निम्नलिखित में से कौन-सी शोध विधि नहीं है?

  1. अवलोकन
  2. ऐतिहासिक
  3. सर्वेक्षण  
  4. दार्शनिक
👀उत्तर

14. शोध को वर्गीकृत कर सकते हैं-

  1. मूल प्रायोगिक और क्रिया शोध
  2. संख्यात्मक और गुणात्मक शोध
  3. दार्शनिकऐतिहासिकसर्वेक्षण और प्रायोगिक शोध
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

15. शोध का प्रथम सोपान है-

  1. समस्या का चयन
  2. समस्या को ढूंढ़ना
  3. समस्या का पता लगाना
  4. समस्या की पहचान
👀उत्तर

16. एक अनुसन्धानकर्ता-रिक्त प्राक्कल्पना के परीक्षण के लिए क्या करता है?

  1. टेस्ट  
  2. अनोवा ( ANOVA )
  3. x2
  4. फैक्टोरियल विश्लेषण
👀उत्तर

17. अनुसन्धान समस्या तभी साध्य होती हैजब-

  1. वह उपयोगी और प्रासंगिक होती है
  2. वह अनुसन्धनीय होती है
  3. वह नयी है तथा ज्ञान में वृद्धि करती है
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

18. अनुसन्धान की रिपोर्ट में ग्रन्थ सूची-

  1. शोधार्थी के व्यापक ज्ञान को दर्शाती है
  2. जो भावी अनुसन्धान में दिलचस्पी रखते हैंउनकी सहायता करती है
  3. अनुसन्धान के लिए उसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

19. मौलिक अनुसन्धान किसी योग्यता को दर्शाता है?

  1. नए आदर्शों को संश्लेषण
  2. नए सिद्धान्तों की स्थापना
  3. अनुसन्धान की विद्यमान सामग्री का मूल्यांकन
  4. विद्यमान विभिन्न शीर्षकों पर उपलब्ध साहित्य का अध्ययन
👀उत्तर

20.जिस अध्ययन में अनुसन्धानकर्ता प्रभाव को खोजने का प्रयास करता हैउसे कहते हैं-

  1. सर्वेक्षण अनुसन्धान
  2. 'एक्स पोस्ट फैक्टाअनुसन्धान
  3. ऐतिहासिक अनुसन्धान
  4. समेकित अनुसन्धान
👀उत्तर

21. शहरों में जनसंख्या के घनत्व को दिखाने के लिए कोरोप्लेथ नक्शा हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी विधि चुनेंगे?

  1. क्वार्टाइल्स
  2. क्विटिलेस
  3. मीन और एस. डी.
  4. ब्रेक-प्वाइण्ट
👀उत्तर

22.निम्नलिखित विधियों में से फसलों के प्रकार को नक्शे पर प्रदर्शित करने के लिए कौन-सी विधि सबसे उपयुक्त है?

  1. कोरोप्लेथ
  2. कोरोक्रोमेटिक
  3. कोरोस्कीमेटिक
  4. आइसोप्लेथ
👀उत्तर

23.विचयन (सैम्पल) के आधार पर निकाले गए निष्कर्ष जाने जाते हैं-

आधार सामग्री विश्लेषण तथा निर्वाचन (inter pretation)

प्राचल (पैरामीटर) अनुमान

सांख्यिकी अनुमान

उपर्युक्त सभी

24.अनुसन्धान की खोज की प्रामाणिकता निर्भर करती है?

  1. मौलिकता पर
  2. वैधता पर
  3. वस्तुनिष्ठता पर
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

25.प्रयोगात्मक अध्ययन ....... के नियम पर आधारित होते हैं-

  1. परिवर्ती (variables) में संयोजन
  2. सैद्धान्तिक पैरामीटर
  3. शोध का प्रतिकृति (Replication)
  4. साहित्य का सर्वेक्षण पर
👀उत्तर

26.जब जनसंख्या (finite) हो तो कौन-सी तकनीक अपनाई जाती है?

  1. क्षेत्र प्रतिचयन तकनीक
  2. सोद्दश्य प्रतिवचन तकनीक
  3. क्रमबद्ध प्रतिचयन तकनीक
  4. इनमें से कोई नहीं
👀उत्तर

27.वैज्ञानिक अनुसंधान के मुख्य अभिलक्षण हैं?

  1. अनुभवाश्रित
  2. सैद्धांतिक
  3. प्रायोगिक
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

28.संभाव्यता प्रतिचयन का आशय है?

  1. स्ट्रेटीफाइड यादृच्छिक प्रतिचयन
  2. व्यवस्थित यादृच्छिक प्रतिचयन
  3. सरल यादृच्छिक प्रतिचयन
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

29.अनुसन्धान की समस्या का चुनाव निम्नलिखित में से किस दृष्टिकोण से होता है?

  1. शोधार्थी की रुचि
  2. आर्थिक सहायता
  3. सामाजिक प्रासंगिकता
  4. सम्बन्धित साहित्य की उपलब्धता
👀उत्तर

30.निम्नलिखित में से कौन अ-सम्भाव्यता प्रतिचयन कहलाता है?

  1. समूह प्रतिचयन
  2. कोटा प्रतिचयन
  3. व्यवस्थित प्रतिचयन
  4. स्तरीकृत यादृच्छिक प्रतिचयन
👀उत्तर

31. प्राक्कल्पना का निरूपण निम्नलिखित में अपेक्षित नहीं है-

सर्वेक्षण पद्धति

ऐतिहासिक अध्ययन

प्रायोगिक अध्ययन

आदर्शात्मक अध्ययन

32.क्षेत्र-कार्य आधृत शोध को निम्नलिखित वर्ग में रखा जाता है-

  1. इन्द्रियानुभवपक शोध
  2. ऐतिहासिक शोध
  3. प्रयोगात्मक शोध
  4. आत्मकथात्क शोध
👀उत्तर

33.भारत में पुरुष एवं महिलाओं में व्याप्त एड्स के 1976, 1986, 1996 तथा 2006 में किए गए अध्ययन में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतिचयन पद्धति उपयुक्त है?

  1. क्लस्टर प्रतिचयन
  2. व्यवस्थित प्रतिचयन
  3. कोटा प्रतिचयन
  4. स्तरीकृत यादृच्छिक प्रतिचयन
👀उत्तर

34.शोध सदैव है-

  1. पूर्व ज्ञान का सत्यापन
  2. नूतन ज्ञान की गवेषणा
  3. ज्ञान के अन्तराल की पूर्ति
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

35.एक शोध जिसमें क्षेत्रीय अध्ययन के समय समस्या के प्रति अधिक से अधिक स्पष्ट विचार के लिए नियमों को लागू करते हैं उसे कहा जाता है-

  1. व्यावहारिक शोध
  2. क्रियात्मक शोध
  3. प्रयोगात्मक शोध
  4. इनमें से कोई नहीं
👀उत्तर

36.जब कोई शोध समस्या विषम जनसंख्या से सम्बन्धित हो तब सर्वाधिक उपर्युक्त प्रतिदर्श पद्धति होगी-

  1. समूह प्रतिदर्श
  2. यादृच्छिक (स्ट्रेटिफाइड) प्रतिदर्श
  3. सुविधाजनक प्रतिदर्श
  4. लाटरी पद्धति
👀उत्तर

37.प्रयोगात्मक शोध में जो प्रक्रिया आवश्यक नहीं है उसे कहा जाता है-

  1. अवलोकन
  2. परिचालन एवं प्रतिकृति
  3. नियन्त्रित
  4. सन्दर्भ एकत्रण
👀उत्तर

38.एक शोध समस्या तब व्यवहार्य नहीं हैजब-

  1. यह शोध करने योग्य है
  2. वह नई हो और ज्ञान में कुछ वृद्धि करती है
  3. वह स्वतन्त्र ओर गैर-स्वतन्त्र चरों से युक्त हो
  4. इसकी उपयोगिता व प्रांसगिकता हो
👀उत्तर

39.व्यवहारिक शोध है-

  1. अनुप्रयुक्त शोध
  2. तात्कालिक समस्याओं के समाधान हेतु किया गया शोध
  3. देशान्तरीय शोध
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

40.निम्नांकित में से किसे विकासात्मक शोध के वर्ग में वर्गीकृत किया गया है?

  1. दार्शनिक (तात्विक) शोध
  2. क्रियात्मक शोध
  3. विवरणात्मक शोध
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

41. मान्यताएं निर्मित करने का आधार क्या है?

  1. देश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि
  2. विश्वविद्यालय
  3. जातियों की विशिष्ठ विशेषताएं
  4. उपर्युक्त सभी 
👀उत्तर

42.शोध की विषयनिष्ठता को किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है?

  1. उसकी निष्पक्षता के जरिये
  2. उसकी विश्वस्तता के जरिये
  3. उसकी वैधता के जरिये
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

43.एक रद्द परिकल्पना है-

  1. जब चलों के बीच कोई भिन्नता न हो
  2. शोध - परिकल्पना के समान
  3. प्रकृति में व्यक्ति निष्ठ
  4. जब चलों के बीच भिन्नता हो
👀उत्तर

44.प्रयोगात्मक शोधों में किस प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है?

  1. अवलोकन
  2. नियंत्रक
  3. जोड़ - तोड़
  4. विषय विश्लेषण
👀उत्तर

45.उस शोध कोजो अतीत के अध्ययन द्वारा नए तथ्यों की खोज करती हैक्या कहेंगे?

  1. दार्शनिक शोध
  2. ऐतिहासिक शोध
  3. मिथिहासिक शोध
  4. विषय विश्लेषण
👀उत्तर

46.क्रिया-निष्ठ शोध है-

  1. एक व्यावहारिक शोध
  2. शोध जिसे तात्कालिक समस्याओं को हल करने के लिए किया जाए
  3. अनुदैर्ध्यात्मक शोध
  4. अनुरूप-शोध
👀उत्तर

47.जोड़-तोड़ सदैव किसका भाग होता है?

  1. ऐतिहासिक शोध
  2. मूलभूत शोध
  3. विवरणात्मक शोध
  4. प्रयोगात्मक शोध
👀उत्तर

48.निम्नलिखित में से कौन-सा सह-सम्बन्धित गुणांक सर्वोत्तमता से सृजनात्मकता और बुद्धिमता के आपसी सम्बन्ध का स्पष्टीकरण है?

a)  1.00

b) 0.6

c)  0.5

d) 0.3

👀उत्तर

49.क्रिया निष्ठ शोध का भाव है-

  1. देशान्तरी शोध
  2. व्यावहारिक शोध
  3. एक शोध जिसे किसी जरूरी समस्या के समाधान के लिए प्रारम्भ किया गया हो
  4. सामाजिक-आर्थिक ध्येये से की गई शोध

👀उत्तर 

50.शोध है-

  1. बार-बार खोज करना
  2. किसी समस्या का समाधान ढूंढ़ना
  3. किसी समस्या के सम्बन्ध में वैज्ञानिक ढंग से सत्य को ढूंढ़ने के लिए कार्य करना
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं
👀उत्तर

51. अनुसन्धान (अन्वेषण) में एक सामान्य परीक्षण में प्राथमिमता दी जाती है-

  1. विश्वसनीयता को
  2. प्रयोग को 
  3. वस्तुनिष्ठता को
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

52.निम्नलिखित में शोध-प्रक्रिया प्रारम्भ करने का प्रथम चरण कौन-सा है? 

  1. समस्या का निर्धारण करने के लिए सूचना के स्रोतों की खोज
  2. सम्बन्धित साहित्य का सर्वेक्षण
  3. समस्या की पहचान
  4. समस्या का समाधान ढूंढ़ना

53.यदि कोई शोधकर्ता इस आशय से शोध करता है कि कौन-सा प्रबन्धकीय ढंग ज्यादा संगठनात्मक प्रभावशाली होगातब यह किस शोध का उदाहरण होगा?

  1. आधारभूत शोध
  2. क्रियानिष्ठ शोध
  3. व्यावहारिक शोध
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं
👀उत्तर

54.एक चिकित्सक ने डेंगू बुखार की दो औषधियों की सापेक्षिक प्रभावशीलता का अध्ययन किया। उसके शोध को वर्गीकृत किया जाएगा-

  1. वर्णात्मक सर्वेक्षण के रूप में
  2. प्रयोगात्मक शोध के रूप में
  3. वैयक्तिक अध्ययन के रूप में
  4. नृजाति वर्णन के रूप में
👀उत्तर

55.'सोसियोग्रामतकनीक का प्रयोग किया जाता है-

  1. व्यावसायिक रुचि के अध्ययन के लिए
  2. पेशेवर क्षमता के अध्ययन के लिए
  3. मानवीय सम्बन्ध के अध्ययन के लिए
  4. उपलब्धि प्रेरणा के अध्ययन के लिए
👀उत्तर

56.दृश्यप्रपंचशास्त्र (फिनॉमिनॉलॉजी) शब्द निम्नलिखित की प्रक्रिया से सम्बन्धित है-

  1. गुणात्मक शोध की
  2. प्रसरण के विश्लेषण की
  3. सहसम्बन्ध के अध्ययन की
  4. सभाविता के प्रतिचयन की  
👀उत्तर

57.एक प्रक्रिया के रूप में शोध का अर्थ स्पष्ट करने के लिए निम्नलिखित सूक्तियों में से कौन-सी प्रासंगिक नहीं है?

  1. क्रमबद्ध क्रिया
  2. वस्तुनिष्ठ अवलोकन
  3. प्रयोग एवं त्रुटि
  4. समस्या समाधान
👀उत्तर

58.एक शोधपत्र शोधकार्य की रिपोर्ट होता हैजिसका आधार होता है-

  1. केवल प्राथमिक आंकड़ा
  2. केवल द्वितीयक आंकड़ा
  3. प्राथमिक और द्वितीयक आंकड़ा दोनों
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं
👀उत्तर

59.न्यूटन ने गति के नियम के तीन मूल सिद्धांत प्रस्तुत किये। उनके इस शोध को वर्गीकृत किया गया है-

  1. वर्णनात्मक शोध के रूप में
  2. प्रतिदर्श (नमूना) सर्वेक्षण के रूप में
  3. मूलभूत शोध के रूप में
  4. व्यावहारिक शोध के रूप में
👀उत्तर

60.विशेषज्ञों का ज्ञान के एक विशिष्ट क्षेत्र से संबंधित वर्ग एक स्थान पर एक नए पाठ्यक्रम के पाठ्य विवरण तैयार करने के लिए एकत्रित हुआ। इस प्रक्रिया को कहा जा सकता है-

  1. संगोष्ठी (सेमिनार)
  2. कार्यशाला
  3. सम्मेलन (कॉन्फरेस)
  4. गोष्ठी (सिम्पोजियम)
👀उत्तर

61. शोधकार्य करने की प्रक्रिया में परिकल्पना को सूत्रबद्ध करने के पश्चात् आता है-

  1. उद्देश्यों का कथन
  2. आंकड़ों की व्याख्या
  3. शोध उपकरण का चयन
  4. आंकड़ों का एकत्रीकरण
👀उत्तर

62.एक शोथार्थी के आवश्यक गुण होते हैं-

  1. स्वतन्त्र परिप्रश्न की प्रवृत्ति
  2. अवलोकन एवं प्रमाण पर निर्भरता
  3. ज्ञान का व्यवस्थितिकरण अथवा सिद्धान्तीकरण
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

63.शोध किया जाता है-

                I.      नए ज्ञान के सृजन के लिए

              II.      सिद्धान्त विकसित न करने के लिए

             III.      शोध उपाधि प्राप्ति के लिए

             IV.      विद्यमान ज्ञान की पुनर्व्याख्या के लिए

उपर्युक्त में से कौन सही हैं ?

a)  I, III एवं II

b) III, II एवं IV

c)  II, I एवं II

d) I, III एवं IV

64.एक प्राक्कल्पना है-

  1. कानून
  2. अभिनियम
  3. अभ्युपगम
  4. अन्वितार्थ
👀उत्तर

65.मान लें कि आप किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की कार्यकारी क्षमता की जांच करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित में से किस तरीके को अपनायेंगे?

  1. क्षेत्र प्रतिचयन
  2. बहु-अवस्था प्रतिचयन
  3. आनुक्रमिक प्रतिचयन
  4. नियताश (कोटा) प्रतिचयन
👀उत्तर

66.कार्यशालाएं किसके लिये आयोजित की जाती है?

  1. व्याख्यान देने
  2. बहु-लक्ष्याक समूह
  3. नये सिद्धान्त प्रदर्शित करने
  4. प्रशिक्षण/अनुभव प्रदान करने
👀उत्तर

67.नियन्त्रित समूह शर्त निम्नलिखित में से किसमें प्रयुक्त होती हे?

  1. सर्वेक्षण शोध
  2. ऐतिहासिक शोध
  3. प्रयोगात्मक शोध
  4. विवरणात्मक शोध
👀उत्तर

68.शोध का उपकरण निम्नांकित में से क्या है?

  1. रेखाचित्र (ग्राफ)
  2. दृष्टता
  3. प्रश्नावली
  4. आरेख
👀उत्तर

69.शोध को नैतिक नहीं समझा जाता है यदि वह-

  1. एक विशेष बात को सिद्ध (प्रमाणित) करने की चेष्टा करता है।
  2. उत्तरदाता की गोपनीयता तथा अज्ञातता सुनिश्चित नहीं करता है।
  3. आंकड़े की वैज्ञानिक तौर पर छानबीन नहीं करता हौ।
  4. बहुत उच्च मानक का नहीं है।
👀उत्तर

70.निम्नलिखित मे से क्या उत्तम उपलब्धि परीक्षण की विशेषता नहीं है?

  1. विश्वसनीयता
  2. वस्तुनिष्ठता
  3. अस्पष्टता
  4. वैधता
👀उत्तर

71. जो शोध तात्कालिक अनुप्रयुक्ति का लक्ष्य करता है वह कहलाता है-

  1. क्रियात्मक शोध
  2. प्रत्ययात्मक शोध
  3. प्रत्ययात्मक शोध
  4. मौलिक शोध
👀उत्तर

72.नौ वर्षीय बच्चे सात वर्षीय बच्चों से ज्यादा लम्बे होत हैं। यह निम्नलिखित से लिए सन्दर्भ का उदाहरण है-

  1. ऊर्ध्वाकार अध्ययन
  2. प्रतिनिध्यात्मक (क्रॉस-सेक्शनल) अध्ययन
  3. समय श्रेणी अध्ययन
  4. प्रयोगात्मक अध्ययन
👀उत्तर

73.कार्योत्तर शोध का अर्थ है-

  1. घटना के बाद शोध किया जाता है।
  2. घटना के पूर्व शोध किया जाता है। 
  3. घटना के घटने के साथ-साथ शोध किया जाता है।
  4. घटना की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शोध किया जाता है।
👀उत्तर

74.शोध नैतिकता किसे शामिल नहीं करती है?

  1. ईमानदारी
  2. व्यक्तिपरकता
  3. न्यायनिष्ठा
  4. वस्तुनिष्ठता
👀उत्तर

75.सम्मेलन किसके लिए होते हैं?

  1. बहु लक्ष्यांक समूह
  2. समूह चर्चाएं
  3. नवीन शोध प्रदर्शित करना
  4. उपर्युक्त सभी
👀उत्तर

76.किसी शोध पत्रिका की गुणवत्ता का निम्नलिखित में से कौन-कौन सूचक है-

  1. प्रभाव गुण
  2. एच. इंडैक्स
  3. जी. इंडैक्स
  4. 110 इंडैक्स
👀उत्तर

77. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतिदर्श प्रणाली संभाव्यता पर आधारित है?

  1. सुविधानुसार प्रतिदर्श
  2. कोटा प्रतिदर्श
  3. निर्णय प्रतिदर्श
  4. स्तरबद्ध प्रतिदर्श
👀उत्तर

78.शोध की निम्नलिखित अवस्थाओं को सही क्रम में व्यवस्थित करें-

  1. शोध समस्या का निर्धारण
  2. शोध उद्देश्य को सूचीबद्ध करना
  3. डाटा संग्रहण
  4. कार्यप्रणाली
  5. डाटा विश्लेषण
  6. परिणाम और चर्चा

a)  1-2-3-4-5-6

b) 1-2-4-3-5-6

c)  2-1-3-4-5-6

d) 2-1-4-3-5-6

79. बेहतर 'शोध नैतिकतासे अभिप्राय है?

  1. अपनी शोध प्रायोजित कम्पनी में धारित शेयरों/स्टॉकों को प्रकट न करना।
  2. केवल किसी पी- एच. डी./शोध छात्र को ही विशेष समस्या सौंपना। 
  3. किसी शैक्षिक पत्रिका की समीक्षा करने के लिए शोध-पत्र से गोपनीय आंकड़ों पर अपने सहयोगियों से चर्चा करना। 
  4. एक ही शोध पांडुलिपि को एक से अधिक पत्रिकाओं में प्रकाशित होन के लिए प्रस्तुत करना। 
👀उत्तर

80.असत्य कथन की पहचान कीजिए-

  1. आगे और अन्वेषण किये जाने के लिए प्रारम्भिक रूप से सीमित लक्ष्य के आधार पर परिकल्पना की जाती है। 
  2. परिकल्पना सत्य की किसी मान्यता के बिना तर्क का आधार होती है। 
  3. परिकल्पना किसी घटना का प्रस्तावित स्पष्टीकरण है। 
  4. वैज्ञानिक परिकल्पना एक वैज्ञानिक सिद्धान्त है। 
👀उत्तर

81. एक शोध पत्र -

  1. किसी विषय पर सूचनाओं का संकलन होता है।
  2. लेखक द्वारा माना गया मूल शोध निहित होता है।
  3. समकक्षी पुनरीक्षित मूल शोध या अन्य द्वारा किए गए शोध का मूल्यांकन निहित होता है।
  4. एक से अधिक पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जा सकता है।
👀उत्तर

82.कार्यकारी प्राक्कल्पना होती है -

  1. किसी तर्क के लिए प्रमाणित प्राक्कल्पना
  2. परीक्षण अपेक्षित न हो
  3. आगे और अधिक शोध के लिए अनन्तिम रूप से स्वीकार्य प्राक्कल्पना
  4. एक वैज्ञानिक सिद्वान्त
👀उत्तर

83.निम्नलिखित में से कौन सा अच्छी 'शोध नैतिकताकी श्रेणी से सम्बन्धित है?

  1. सम्पादकों को बताए बगैर एक ही शोध पत्र को दो शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित कराना।
  2. साहित्य की समीक्षा करना जिसमें संगत क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों या प्रासंगिक पूर्व कार्यों का योगदान हो।
  3. किसी शोध पत्र में अपने तर्कों पर चर्चा किए बिना ही आँकडो से रूपरेखा को व्यवस्थित करना।
  4. शोधपत्र में किसी भी सहयोगी को उससे कृपा दृष्टि पाने हेतु लेखक के रूप में शामिल करना भले ही उस सहयोगी ने शोध-पत्र में कोई बड़ा योगदान न दिया हो।
👀उत्तर

84.अध्ययन का उच्चतम स्तर कौन सा है?

  1. शृंखला अध्ययन
  2. समस्या-समाधान
  3. उद्दीपन-अनुक्रिया अध्ययन
  4. सर्शत-प्रतिवर्त अध्ययन
👀उत्तर

85.निम्नलिखित प्रतिदर्श प्रणालियों में से कौन-सी संभाव्यता पर आधारित नहीं है?

  1. सरल यादृच्छिक प्रतिदर्श
  2. स्तरबद्ध प्रतिदर्श
  3. कोटा प्रतिदर्श
  4. समूह प्रतिदर्श
👀उत्तर

86.वैज्ञानिक शोध में क्रमिक संक्रियाएँ कौन-सी हैं?

  1. सहविचरणभ्रामक संबंधों का बहिष्करणसामान्यीकरणसिद्धांतीकरण
  2. सामान्यीकरणसहविचरणसिद्धांतीकरणभ्रामक संबंधों का बहिष्करण
  3. सिद्धांतीकरणसामान्यीकरणभ्रामक संबंधों का बहिष्कारसहविचारण
  4. भ्रामक संबंधों का बहिष्करणसिद्धांतीकरणसामान्यी करणसहविचरण
👀उत्तर

87.नमूना लेने की लॉटरी पद्धति का उपयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है?

  1. निर्वचन (व्याख्या)
  2. सिद्धांतीकरण
  3. संकल्पना
  4. बेतरतीब ग्रहण (यादृच्छीकरण)
👀उत्तर

88.शोध का मुख्य ध्येय क्या है?

  1. साहित्य की समीक्षा करना
  2. पहले से ज्ञात का सारांश करना
  3. अकादमिक उपाधि (डिग्री) प्राप्त करना
  4. नये तथ्यों की खोज करना अथवा ज्ञात तथ्यों की ताजा व्याख्या करना
👀उत्तर

89.नमूना लेने में गलती निम्नलिखित में से किससे साथ घटती जाती है?

  1. नमूने के आकार में कमी
  2. नमूने के आकार में वृद्धि
  3. यादृच्छीकरण की प्रक्रिया
  4. विश्लेषण की प्रक्रिया
👀उत्तर

90.मौलिक शोध के सिद्धान्तों का निम्नलिखित में से किसमें उपयोग किया जाता है?

  1. क्रियापरक शोध
  2. दार्शनिक शोध
  3. ऐतिहासिक शोध
  4. अनुप्रयुक्त शोध
👀उत्तर

91. "महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा प्रकृति के अधिक निकट हैं।" यह किस प्रकार की दृष्टिकोण है?

  1. यथार्थवादी
  2. अनिवार्यतावादी
  3. नारीवादी
  4. गहन पारिस्थितिकी
👀उत्तर

92.एक थीसिस (शोध-प्रबन्ध) में चित्र एवं तालिकाएँ रहती हैं-

  1. परिशिष्ट में
  2. एक अलग अध्याय में
  3. अन्तिम अध्याय में
  4. मूल पाठ में ही
👀उत्तर

93.शोध-प्रबन्ध कथन है-

  1. एक प्रेक्षण
  2. एक तथ्य
  3. दृढ़ कथन
  4. विचार-विमर्श
👀उत्तर

94.मैक्स वेबर के अनुसंधान उपागम में यह समझने के लिए कि लोग प्राकृतिक विन्यास में अर्थों का बोध कैसे करते हैंकी पहचान निम्नलिखित में से किस रूप में की जाती है?

  1. सकारात्मक चिन्तनफलक
  2. आलोचनात्मक चिन्तनफलक
  3. प्राकृतिक चिन्तनफलक
  4. विवेचनात्मक चिन्तनफलक
👀उत्तर

95.निम्नलिखित में से कौन सा गैर-संभाव्यता प्रतिदर्श है?

  1. सामान्य यादृच्छिक
  2. सौद्देश्य
  3. व्यवस्थित
  4. स्तरबद्ध
👀उत्तर

96.तात्कालिक उपयोग में आने वाली अनुसंधान धारा है-

  1. संकल्पनात्मक
  2. क्रियात्मक
  3. मौलिक  
  4. आनुभाविक
👀उत्तर

97. 'सैम्पलिंग केसेसका आशय है?

  1. सैम्पलिंग में सैम्पलिंग ढाँचे का प्रयोग।
  2. शोध के लिए उपयुक्त लोगों की पहचान।
  3. शब्दशः शोधार्थी का ब्रीफकेस। 
  4. लोगसमाचार-पत्रटेलीविजन कार्यक्रम इत्यादि की सैम्पलिंग।
👀उत्तर

98.शोध डिजाइन क्या है?

  1. शोध संचालन का एक तरीका जो सिद्धान्त पर आधारित न हो।
  2. गुणात्मक या परिमाणात्मक पद्धतियों के उपयोग के मध्य विकल्प।
  3. वह शैली जिसमें आप शोध खोजों को प्रस्तुत करना चाहें जैसे ग्राफ।
  4. आँकड़ों के संकलन और विश्लेषण के प्रत्येक स्तर के लिए एक ढाँचा बनाना।
👀उत्तर

99. शोध आँकड़ों का आवृत्ति वितरण जो आकार में सममित है और सामान्य के समान है परन्तु उसका केन्द्रीय शिखर ज्यादा ऊँचा होकहालाता है?

  1. विषम
  2. मध्यककुदी
  3. तुंगककुदी
  4. चिपिटककुदी
👀उत्तर

100.प्रश्न-जब सामाजिक शोध की योजना बनाई जाए तो बेहतर होगा?

  1. खुले दिमाग से विषम के बारे में सोचना।
  2. उसमें पूरी तरह डूबने से पहले मार्गदर्शी अध्ययन करना।
  3. विषय से जुड़े साहित्य से परिचित होना।
  4. सैद्धांतिकता को भूलना चाहिये क्योंकि यह एक व्यावहारिक व्याख्या है।
👀उत्तर

101.जब शिक्षाविदों को व्याख्यान देने अथवा कुछ विशिष्ट शिक्षा संबंधी प्रकरणों पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया जाता हैतो यह कहलाता है-

  1. प्रशिक्षण कार्यक्रम
  2. कार्यशाला
  3. सिम्पोजियम
  4. सेमिनार
👀उत्तर

102.शोध निबंध के अनिवार्य तत्व हैं-

  1. प्रस्तावना, आँकड़ा–संग्रह, आँकड़ा–विश्लेषण, निष्कर्ष और अनुशंसा
  2. कार्यकारी सारांश, साहित्य पुनर्वीक्षण, आँकड़ा संग्रहण, निष्कर्षग्रंथसूची
  3. शोध–योजना, शोध–आँकड़ा, विश्लेषण, संदर्भ
  4. प्रस्तावना, साहित्य पुनर्वीक्षण, शोध-प्रणालियाँपरिणाम, चर्चा और निष्कर्ष
👀उत्तर

103.'अनुसंधानशब्द का अर्थ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

  1. अनुसंधान का तात्पर्य किसी समस्या के समाधान का पता लगाने के लिए शुरू की गई व्यवस्थित कार्याकलाप अथवा कार्यकलापों की श्रृंखला से है।
  2. यह एक व्यवस्थित तार्किक और निष्पक्ष प्रक्रिया है जिसमें परिकल्पना का परीक्षणआंकड़ों का विश्लेषणसिद्धान्तों की व्याख्या और रचना की जा सकती है।
  3. यह सत्य के प्रति बौद्धक जाँच अथवा खोज है।
  4. इससे ज्ञान में वृद्धि होती है।

कूट 

a)  2, 3 और 4

b) 1, 3 और 4

c)  1, 2, 3 और 4

d) 1, 2 और 3

104.निम्नलिखित में से किस प्रकार के अनुसंधान के सारांशों/निष्कर्षों को अन्य स्थितियों से सामान्यीकृत नहीं किया जा सकता है?

  1. वर्णनात्मक अनुसंधान
  2. प्रयोगिक अनुसंधान
  3. कारणात्मक तुलनापरक अनुसंधान
  4. ऐतिहासिक अनुसंधान
👀उत्तर

105.एक अच्छे शोध प्रबंध लेखन में शमिल हैं-

  1. विराम चिन्ह में कमी और न्यूनतम व्याकरणिक अशुद्धियाँ।
  2. संदर्भो की सावधानीपूर्वक जाँच।
  3. शोध प्रबंध लेखन में निरंतरता।
  4. स्पष्ट और अच्छी तरह से लिखा हुआ सारांश।

नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए –

a)  1, 2 और 3

b) 1, 2 और 4

c)  2, 3 और 4

d) 1, 2, 3 और

👀उत्तर

106."एक संख्यात्मक अभिक्षमता परीक्षण में पुरुष तथा महिला विद्यार्थी एक समान प्रदर्शन करते हैं।" यह कथन निम्न में से किसको इंगित करता है?

  1. शून्य परिकल्पना
  2. दिशात्मक परिकल्पना
  3. सांख्यकीय परिकल्पना
  4. अनुसंधान परिकल्पना
👀उत्तर

107.निम्नलिखित में से कौन-कौन किसी सेमिनार की विशेषताएँ हैं?

(i) यह एक अकादमिक अनुदेशन का प्रकार है।

(ii) इसमें प्रश्न करनाचर्चा एवं वाद-विवाद शामिल हैं।

(iii) इसमें व्यक्तियों के बड़े समूह शामिल होते हैं।

(iv) इसमें कौशलयुक्त व्यक्तियों की संलिप्तता की आवश्यकता होती है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए -

a)  (ii) और (iv)

b) (ii), (iii) और (iv)

c)  (i), (ii) और (iv)

d) (ii) और (iii)

108.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहभागी अनुसंधान के संदर्भ में सही नहीं है?

  1. यह लोगों को विशेषज्ञ मानने पर जोर देता है।
  2. यह जांच की एक सामूहिक प्रक्रिया है।
  3. इसका एकमात्र उद्देश्य ज्ञान का उत्पादन है।
  4. यह ज्ञान को शक्ति के रूप में पहचानता है।
👀उत्तर

109.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन किसी परिकल्पना के परीक्षण के संदर्भ में सही है?

  1. यह केवल नल परिकल्पना हैजिसका परीक्षण किया जा सकता है।
  2. वैकल्पिक एवं नल दोनों परिकल्पनाओं का परीक्षण किया जा सकता है।
  3. वैकल्पिक एवं नल दोनों परिकल्पनाओं का परीक्षण नहीं किया जा सकता है।
  4. यह केवल वैकल्पिक परिकल्पना हैजिसका परीक्षण किया जा सकता है।
👀उत्तर

110.निम्नलिखित में से कौन-कौन ए. पी. ए. शैली के संदर्भ मूलभूत नियम हैं?

(i) छोटी कृतियों जैसे जर्नल आलेख अथवा निबंधके शीर्षक तिरछा करके लिखें

(ii) लेखकों के नाम उल्टा करके लिखें (अंतिम नाम पहले)

(iii) लम्बी कृतियों जैसे पुस्तक एवं जर्नलके शीर्षक तिरछा करके लिखें प्रारूप के

(iv) संदर्भ सूची प्रविष्टयों का वर्णानुक्रम में सूचीयन करें।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

a)  (ii), (iii) और (iv)

b) (iii) और (iv)

c)  (i), (ii), (iii) और (iv)

d) (i) और (iv)

111. निम्न में से किसके लिए शोध के आचार संबंधी मानकों के दिशानिर्देश शामिल नहीं होते?

  1. स्वत्वाधिकार (कॉपीराइट)
  2. पेटेंट नीति
  3. डाटा शेयरिंग नीति
  4. शोध प्रारूप
👀उत्तर

112.एक अनुसंधानकर्ता किसी शहरी क्षेत्र में एक राजनीतिक दल विशेष की संभावनाओं के अध्ययन हेतु इच्छुक है। इस अध्ययन हेतु किस उपकरण को वरीयता देनी चाहिए?

  1. साक्षात्कार
  2. प्रश्नावली
  3. अनुसूची
  4. निर्धारण मापनी

113.शोध-प्रबंध लिखने का प्रारूप वही होता है जो निम्नलिखित में होता है-

  1. शोध-पत्र/लेख तैयार करना
  2. संगोष्ठी प्रस्तुतीकरण का लेखन
  3. शोध के लघुशोध-प्रबंध में
  4. कार्यशाला/सम्मेलन में लेख प्रस्तुत करना।
👀उत्तर

114.गुणात्मक शोध के प्रतिमान मेंनिम्नलिखित में से कौन सी विशेषता को महत्वपूर्ण माना जा सकता है-

  1. मानकीकृत शोध उपकरणों की सहायता से प्रदत्त का संकलन।
  2. संभाव्य प्रतिदर्श तकनीक सहित प्रतिदर्श चयन का अभिकल्प।
  3. प्रदत्तों के संग्रहण में इंद्रियानुभाविक साक्ष्यों का निम्न से उच्च स्तरीयता की ओर उन्मुखता।
  4. उच्च से निम्न व्यवस्थित साक्ष्यों सहित प्रदत्त संग्रहण।
👀उत्तर

115.निम्नलिखित कथनों की सूची से उस सेट को चिह्नित कीजिएजिसका शोध की नैतिकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है-

i. शोधार्थी दूसरे शोध के निष्कर्षों पर आलोचनात्मक दृष्टि डालता है।

ii.  उचित संदर्भो के बिना संबंधित अध्ययनों को उद्धृत किया जाता है ।

iii. शोध के निष्कर्ष नीति निर्माण का आधार होते हैं।

iv. प्रकाशित शोध साक्ष्यों के आधार पर व्यवहारकर्ताओं के आचरण का परीक्षण किया जाता है।

v. अन्य शोधों के साक्ष्यों का सत्यापन करने की दृष्टि से शोध अध्ययन को आवृत्यात्मक रूप में निष्पन्न किया जाता है।

vi. नीति निर्माण और नीति क्रियान्वयन दोनों प्रक्रियाओं को प्रारंभिक अध्ययनों के आधार पर प्रतिपादित किया जाता है।

कूटः

a)  (i), (ii) और (iii)

b) (ii), (iii) और (iv)

c)  (ii), (iv) और (vi)

d) (i), (iii) और (v)

116.विद्यालय-परियोजना को पूरा करने में बच्चों की प्रतिबल उन्मुखता पर शिशु पालन व्यवहार के प्रभाव संबंधी शोध मेंनिर्मित परिकल्पना यह है कि 'शिशु पालन व्यवहार का प्रतिबल उन्मुखता पर अवश्य प्रभाव पड़ता है।प्रदत्त विश्लेषण की अवस्था में शोध परिकल्पना की स्वीकार्यता का पता लगाने के लिए शून्य परिकल्पना को प्रस्तावित किया जाता है। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर शून्य परिकल्पना को सार्थकता के 0.1 स्तर पर अस्वीकार किया जाता है। शोध परिकल्पना के संबंध में क्या निर्णय अपेक्षित है?

  1. शोध परिकल्पना को भी अस्वीकार किया जाएगा।
  2. शोध परिकल्पना को स्वीकार किया जाएगा।
  3. शोध परिकल्पना और शून्य परिकल्पना दोनों को अस्वीकार किया जाएगा।
  4. शोध परिकल्पना के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है।
👀उत्तर

117.यदि कोई शोधार्थी प्रभावी मिड-डे मील हस्तक्षेप के आयोजन के लिए संभावित कारकों के प्रभाव का पता लगाना चाहता हैतो अनुसंधान की कौन सी पद्धति इस अध्ययन के लिए सर्वोत्तम होगी?

  1. ऐतिहासिक पद्धति
  2. वर्णनात्मक सर्वेक्षण पद्धति
  3. प्रयोगात्मक पद्धति
  4. कार्योत्तर पद्धति
👀उत्तर

118. शोध करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी आरंभिक अनिवार्यता की अपेक्षा है?

  1. अनुसंधान अभिकल्प विकसित करना।
  2. अनुसंधान - प्रश्न तैयार करना।
  3. प्रदत्त विश्लेषण प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लेना।
  4. अनुसंधान - परिकल्पना निर्मित करना।
👀उत्तर

119.निम्नांकित में अनुसंधान का कौन क्रम तार्किक है?

  1. समस्या स्थापनविश्लेषणशोध अभिकल्प का विकासपरिकल्पना निर्माणप्रदत्त एकत्रीकरणसामान्यीकरण और निष्कर्ष निरूपण
  2. शोध अभिकल्प का विकासपरिकल्पना निर्माणसमस्या स्थापनप्रदत्त विशेषणनिष्कर्ष निरूपणप्रदत्त एकत्रीकरण
  3. समस्या स्थापनपरिकल्पना निर्माणशोध अभिकल्प का विकासप्रदत्त एकत्रीकरणप्रदत्त विश्लेषणसामान्यीकरण तथा निष्कर्ष निरूपण
  4. समस्या स्थापनप्रतिदर्श तथा प्रदत्त एकत्रीकरण उपकरणों के बारे में निर्णय करनापरिकल्पना निर्माण शोध साक्ष्य का संकलन एवं निर्वचन
👀उत्तर

120.नीचे दो समुच्चय दिए गए हैं : अनुसंधान विधियाँ ( समुच्चय- I ) तथा प्रदत्त संकलन उपकरण (समुच्चय II) दोनों समुच्यय का मिलान करें तथा सही उत्तर का चयन करें-

समुच्चय- I

(अनुसंधान विधि)

समुच्चय II

(प्रदत्त संकलन उपकरण)

(A) प्रयोगात्मक विधि

i. प्राथमिक तथा द्वितीयक स्रोतों का उपयोग करना

(B) कार्योत्तर विधि

ii. प्रश्नावली

(C) विवरणात्मक सर्वेक्षण विधि

iii. मानकीकृत परीक्षाएँ

(D) इतिवृत्तात्मक (ऐतिहासिक) विधि

iv. विशेष अभिलक्षण परीक्षाएँ

कूट
  1. A- ii, B-i, C-iii, D- iv
  2. A- iii, B- iv, C- ii, D- i
  3. A- ii, B- iii, C- i, D- iv
  4. A- ii, B- iv, C- iii, D- i
👀उत्तर

121.शोध नैतिकता" का विषय शोध के किस चरण में संगत माना जाता है?

  1. समस्या स्थापना तथा इसकी परिभाषा के चरण में
  2. शोध के समग्र के निर्धारण चरण में
  3. प्रदत्त-संकलन तथा विवेचन के चरण में
  4. निष्कर्षों को प्रस्तुत किए जाने के चरण में
👀उत्तर

122.निम्नांकित में से किस प्रारूप में प्रतिवेदन प्रारूप औपचारिक रूप से निर्दिष्ट होता है?

  1. Doctoral level thesis/डाक्टरेट स्तरीय शोधपत्र
  2. Conference of researchers/शोधकर्ताओं का सम्मेलन
  3. Workshops and seminars/कार्यशालाएँ एवं संगोष्ठियाँ
  4. Symposia/संवादपरक प्रस्तुतियाँ
👀उत्तर

123.किसी विद्यालय का प्राचार्य विद्यालय के कार्यक्रमों में शिक्षकों तथा छात्रों के प्रतिभाग को अभिवृद्ध करने की सम्भावना का पता लगाने के लिए उनके साथ साक्षात्कार सत्र आयोजित करता है। यह प्रयास अनुसंधान के किस प्रकारता से संबंधित है?

  1. Evaluation Research/मूल्यांकन अनुसंधान
  2. Fundamental Research/मौलिक अनुसंधान
  3. Action Research/क्रियात्मक अनुसंधान
  4. Applied Research/व्यवहृत अनुसंधान
👀उत्तर

125.निम्नलिखित में से किस व्यवस्था में विचारों और मुद्दों की व्यापक रेंज (स्पेक्ट्रम) को संभव बनाया जा सकता है?

  1. Symposium/संगोष्ठी
  2. Research Article/शोध लेख
  3. Workshop mode/कार्यशाला पद्धति
  4. Conference/सम्मेलन
👀उत्तर

126.संकलनात्मक परीक्षणों के आधार पर एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के निष्पादन व्यवहार को उसमें अभिव्यक्त सुस्थित जीवनशैली के संदर्भ में व्याख्यायित करता है। इसे कहा जायेगा-

  1. निकष संदर्भित परीक्षण
  2. निर्माणात्मक परीक्षण
  3. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन
  4. मानक संदर्भित परीक्षण
👀उत्तर

127.निम्नलिखित में से शोध के किस प्रकार में मौजूदा स्थितियों में सुधार पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है?

  1. Experimental Research/प्रायोगिक शोध
  2. Fundamental Research/मौलिक शोध  
  3. Applied Research/व्यवहृत शोध
  4. Action Research/क्रियात्मक शोध
👀उत्तर

128.एक शोध प्रबंध लेख फार्मेट को अंतिम रूप देने में निम्नलिखित में से कौन सा पूरक-पृष्ठों का भाग बनेगा?

  1. ग्रंथ-सूची और परिशिष्ट
  2. सारणियों और आँकड़ों की सूची
  3. विषय-सारणी
  4. अध्ययन के निष्कर्ष
👀उत्तर

129.निम्नलिखित में से कौन सा शोध नैतिकता का मुद्दा हो सकता है?

  1. शोध निष्कर्षों को रिपोर्ट करना
  2. सांख्यिकीय तकनीकों का अयथार्थ अनुप्रयोग
  3. शोध की रूपरेखा का दोषपूर्ण होना
  4. निदर्शन तकनीकों का विकल्प प्रमुख भाग
👀उत्तर

130.एक शोधकर्ता बच्चों की चिन्ता-उन्मुखता पर पोषण विधि के प्रभाव का ऑकलन करने का प्रयास करता है। कौन सी शोध विधि इसके लिए उपयुक्त होगी?

  1. Survey method/सर्वेक्षण पद्धति
  2. Case study method/व्यष्टि पद्धति
  3. Experimental method/प्रायोगिक पद्धति
  4. Ex-post-facto method/कार्योत्तर पद्धति
👀उत्तर

131. क्रियाकलापों के निम्नलिखित समुच्चयों में कौनसा समुच्चय क्रियात्मक शोध रणनीति की चक्रीय प्रकृति को इंगित करता है?

  1. नियोजनक्रियान्वितिप्रेक्षण करनागहन चिंतन करना
  2. गहन चिंतन करनाप्रेक्षण करनानियोजनक्रियान्वित
  3. प्रेक्षण करनाक्रियान्वितिगहन चिंतन करनानियोजन
  4. क्रियान्वितिनियोजनप्रेक्षण करनागहन चिंतन करना
👀उत्तर

132.शोध पदों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम वैज्ञानिक विधि के निकटस्थ है?

  1. कारण-मूलक कारकों की पहचान करनासमस्या को परिभाषित करनापरिकल्पना बनानाप्रतिदर्श का चयनआंकड़ों का संग्रहण और सामान्यीकरण तथा निष्कर्षों पर पहुँचना।
  2. समस्या का प्रस्तावित समाधानसमाधान के परिणामों को निगमित करनासमस्या की स्थिति को अनुभूत करनाकठिनाई की पहचान और समाधान का परीक्षण। 
  3. समस्या की स्थिति को अनुभूत करनावास्तविक समस्या की पहचान और उसकी परिभाषापरिकल्पना करनाप्रस्तावित समाधान के परिणामों को निगमित करना और परिकल्पना का कार्य रूप में परीक्षण।
  4. समस्या को परिभाषित करनासमस्या के कारणों की पहचान करनासमन को परिभाषित करनाप्रतिदर्श का चयनआंकड़ों का संग्रहण और परिणामों का विश्लेषण करना।
👀उत्तर

133.शोध नैतिकता की समस्या शोध क्रियाकलापों के किस पहलू से संबंधित है?

  1. साक्ष्य-आधारित शोध रिपोर्टिंग से
  2. शोध प्रबंध के निर्धारित प्रारूप के अनुसरण से
  3. गुणात्मक या मात्रात्मक तकनीकों के माध्यम से आंकड़ों के विश्लेषण से
  4. शोध के समग्र को परिभाषित करने से
👀उत्तर

134.नीचे दो समुच्चय दिए गए हैं। समुच्चय -में शोध के प्रकार दिए गए हैंजबकि समुच्चय- II में उनकी विशेषताएँ इंगित की गई हैं। इन दोनों को सुमेलित कीजिए और उपयुक्त कूट का चयन कर अपने उत्तर को दीजिए-

समुच्चय- I

(शोध के प्रकार)

समुच्चय- II

(विशेषताएँ)

(a) मौलिक शोध

i. हस्तक्षेप के अनुभूत प्रभाव का पता लगाना

(b) व्यवहृत शोध

ii. सिद्धांत निर्माण के माध्यम से प्रभावोत्पादक व्याख्या का विकास करना

(c) क्रियात्मक शोध

iii. हस्तक्षेप के उपयोग के माध्यम से प्रचलित स्थिति में सुधार लाना

(d) मूल्यांकन-परक शोध

iv. विभिन्न स्थितियों में उपयोग के लिए सिद्धांत की प्रयोज्यता की खोजबीन करना

 

v. प्राविधिक संसाधनों को समृद्ध करना

कूट :

a)  A- (ii), B- (iii), C- (iv), D- (v)

b) A- (ii), B- (iv), C- (iii), D- (i)

c)  A- (v), B- (iv), C- (iii), D- (ii)

d) A- (i), B- (ii), C- (iii), D- (iv)

135.निम्नलिखित में से किस क्रियाकलाप में सृजनशील और समीक्षात्मक चिंतन के संपोषण की अधिक क्षमता है?

  1. कार्यशाला में भागीदारी
  2. शोध सारांश को तैयार करना
  3. संगोष्ठी में शोध लेख को प्रस्तुत करना
  4. शोध सम्मेलन में भागीदारी
👀उत्तर

136.नीचे दो समुच्चय दिये गये हैं। समुच्चय- में शोध के प्रकार तथा समुच्चय- II में उनके स्वरूप तथा विशेषताएँ प्रदत्त हैं। इन दो समुच्चयों को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का चयन कर उत्तर दीजिए-

समुच्चय- I

(शोध के प्रकार)

समुच्चय- II

(शोध के स्वरूप तथा विशेषताएँ)

A.प्रायोगिक शोध

i. प्रेक्षण के क्रम में सामान्यीकरण पूर्व रूप में न होकर पश्च रूप में निमित होते हैं ।

B.कार्योत्तर शोध

ii. अन्य व्यक्तियों के परिप्रेक्ष्य को साझा करते हुए यथार्थ की अभिगम्यता पर बल देना

C. सहभागी प्रेक्षण आधारित शोध

iii. पश्चवर्ती विश्लेषण द्वारा कारकीय तथ्यों तक पहुंचना

D. जमीनी सिद्धांत उपागम आधारित शोध

iv. वर्तमान में विद्यमान स्थितियों एवं दशाओं का विवरण देना

 

v. बाह्य चरों को नियंत्रण में रखते हुए निराश्रित चर में शोधकर्ता द्वारा हेर-फेर लाकर आश्रित चर पर पड़ने वाले प्रभाव का प्रेक्षण करना

कूटः

a)  A- i, B- ii, C- iii, D- iv

b) A- ii, B- iii, C- iv, D- v

c)  A- iii, B- i, C- iv, D- ii

d) A- v, B- iii, C- ii, D- i

137.निम्नलिखित में से कौन क्रियात्मक शोध प्रतिमान का सही अनुम्रम दर्शाता है?

  1. करोसोचोयोजना बनाओ और देखो
  2. देखोसोचोयोजना बनाओ और करो
  3. योजना बनाओकरोदेखो और सोचो
  4. सोचोकरोदेखो और योजना बनाओ
👀उत्तर

138.शोध की किस अवस्था में आचार-संहिता का मुद्दा प्रासंगिक है?

  1. शोध की समस्या की पहचान करनेउसे परिभाषित करने तथा उसका सीमांकन करने की अवसी में
  2. समग्रप्रतिदर्शन पद्धति एवं प्रविधि को परिभाषित करने की अवस्था में
  3. आधार सामग्री का संकलनआधार सामग्री का विश्लेषण तथा शोध परिणामों / निष्कर्षों की प्रस्तुति की अवस्था में
  4. शोध समस्या के अनुशीलन हेतु परिमाणात्मक अथवा गुणात्मक अथवा दोनों पथों के बारे में निर्णय लेने की अवस्था में
👀उत्तर

139.निम्नलिखित में से किसमें लक्षित उद्देश्य सम्बन्धी विशिष्टीकरण को अनिवार्य समझा जाएगा?

  1. Seminars/संगोष्ठी (सेमीनार)
  2. Conferences/सम्मेलन
  3. Symposium/परिचर्चा (सिम्पोजियम)
  4. Workshops/कार्यशाला
👀उत्तर

140.निम्नलिखित में से किस शोध पद्धति में नैसर्गिक परिवेशों तथा अर्थ प्रदायी प्रक्रियाओं पर बल लिया जाता है?

  1. Experimental method / प्रयोगात्मक पद्धति
  2. Ex post facto method / कार्योत्तर पद्धति
  3. Case study method / व्यष्टि -अध्ययन पद्धति
  4. Descriptive survey method वर्णनात्मक सर्वेक्षण पद्धति
👀उत्तर

141.वैज्ञानिक शोध में चार प्रमुख संक्रियाएँ हैं

  1. सहचरों का प्रदर्शन
  2. नकली सम्बन्धों का विलोपन
  3. समय-क्रम के सन्दर्भ में अनुक्रमण
  4. स्व-शिक्षा
  5. वैयक्तिक चयन का प्रचालन
  6. सैद्धान्तिकीकरण

कूट

a)  (1), (2), (3) और (4)

b) (2), (3), (4) और (5)

c)  (1), (2), (3) और (6)

d) (3), (4), (5) और (6)

142.शोध समस्या का निरूपण किस पर निर्भर करता है?

  1. शोधकर्ता की पसंद के पीछे उद्देश्य क्या है ?
  2. विशिष्ट प्रश्न क्या है ?
  3. अवधारणात्मक प्रतिदर्श क्या है ?
  4. शोध के नकारात्मक घटक कौन से हैं ?
  5. अध्ययन को असीमित करने के कारण ।
  6. परिकल्पना का निर्माण

कूट

a)  (1), (3), (5) और (6)

b) (2), (3), (4) और (5)

c)  (1), (2), (3) और (6)

d) (3), (4), (5) और (6)

143.एक चर जिसमें हेर-फेर की गई हैकहलाता है?

  1. Control variable/नियंत्रण चर
  2. Dependent variable/निर्भर चर
  3. Independent variable/स्वतंत्र चर
  4. Confounding variable/उलझाने वाला चर
👀उत्तर

144.अनुसंधान डिजाइन के घटक हैं-

  1. Comparison/तुलना
  2. Control/नियंत्रण
  3. Reactivity/अनुक्रियात्मकता
  4. Manipulation/हेर-फेर
  5. Non-representativeness/गैर-प्रतिनिधित्वता  
  6. Generalisation/सामान्यीकरण

कूट  

a)  (1), (3), (5) और (6)

b) (2), (3), (4) और (5)

c)  (1), (2), (4) और (6)

d) (3), (4), (5) और (6)

145.कलाकृतियाँ जो शोध में आंतरिक वैधता को दिखाती है और प्रभावित करती हैं-

  1. History/इतिहास
  2. Randomisation/यादृच्छिकता
  3. Maturity/परिपक्वता
  4. Instrumentation/यांत्रिकता
  5. Experimental mortality/प्रायोगिक मृत्युदर
  6. Matching/मिलान करना

कूट

a)  (1), (2), (3) और (4)

b) (1), (3), (4) और (5)

c)  (2), (3), (4) और (6)

d) (4), (5), (6) और (2)

146.शोध का वह प्रतिमानजो शोधार्थी-अभ्यासकर्ता की व्यावसायिक विशेषज्ञता के विकास पर बल देता हैकहलाता है–

  1. Pure research/मौलिक शोध
  2. Applied research/व्यवहृत शोध
  3. Action research/क्रियात्मक शोध
  4. Qualitative research/गुणात्मक शोध
👀उत्तर

147.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन शोध के अर्थ और विशेषताओं को सर्वाधिक उत्कृष्ट ढंग से प्रतिबिम्बित करता हैदिए गए कूट में से अपना उत्तर चुनिए-

  1. शोध का अर्थ यथास्थिति को चुनौती देने से है।
  2. शोध तथ्यों और सूचना के संग्रहण का एक प्रयास है।
  3. शोध निगमनात्मक और आगमनात्मक प्रक्रियाओं का एक संश्लेषण है।
  4. शोध का अर्थ अपने दावों और आस्थाओं को प्रमाणित करना है।
  5. शोध प्रतिवेदित अध्ययनों की एक सावधानीपूर्वक समीक्षा है।
  6. शोध ज्ञान की एक समीक्षात्मक एवं भावपूर्ण खोज है।

कूट :

a)  (1), (2) और (3)

b) (2), (4) और (5)

c)  (1), (5) और (6)

d) (1), (3) और (6)

148.नीचे दिए गए दो समुच्चयों में से समुच्चय- शोध की विधियों को निर्दिष्ट करता हैजबकि समुच्चय- II शोध की एक विधि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विशेषता का वर्णन करता है। इन दोनों को सुमेलित करें और अपने उत्तर को इंगित करने के लिए कूट को चुनिए-

समुच्चय- I

(शोध विधियाँ)

समुच्चय –II

(सम्बन्धित महत्वपूर्ण विशेषताएँ)

(A) प्रयोगात्मक विधि

(iएक वृहत् प्रतिदर्श से समग्र पर सामान्यीकरण

(B) कार्योत्तर विधि

(ii) पूर्व-घटित घटनाओं के स्वरूपों को मुख्य और गौण स्रोतों के माध्यम से स्थापित करना

(C) ऐतिहासिक विधि

(iii) साझाकृत व्यवहारों के स्वरूपों का अध्ययन करना

(D) नृजातीय विधि

(iv) नियंत्रण के माध्यम से कारण और प्रभाव का निर्धारण

 

(v) प्रेक्षित प्रभावों से कारणपरक कारकों का पता लगाना

कूट :

a)  A- (iv), B- (v), C- (ii), D- (iii)

b) A- (i), B- (ii), C- (iii), D- (iv)

c)  A- (ii), B- (iii), C- (iv), D- (v)

d) A- (ii), B- (i), C- (iv), D- (iii)

149.शोध के उन चरणों / सोपानों की पहचान कीजिएजिसमें नैतिक निहितार्थों का मुद्दा प्रासंगिक होता है । दिए गए कूट में से अपना उत्तर चुनिए-

  1. शोध के प्रश्न की पहचान और उसे परिभाषित करना
  2. हल प्रस्तावित करने के लिए चरों के मध्य सम्बन्धों को कल्पित करना
  3. शोध उपकरणों के उपयोग के माध्यम से प्रदत्तों का संकलन
  4. समग्र तथा प्रतिदर्श चयन की पद्धति को परिभाषित करना
  5. प्रदत्त विश्लेषण और प्रयुक्त पद्धति
  6. निष्कर्षों/परिणामों की प्रतिवेदन पद्धति

कूट :

a)  (1), (2) और (3)

b) (3), (5) और (6)

c)  (2), (3) और (4)

d) (2), (3) और (6)

150.नीचे दिए गए दो समुच्चयों में से समुच्चय- में प्रस्तुतीकरण का प्रारूप दिया गया हैजबकि समुच्चय II में उनसे सम्बन्धित विशिष्ट स्वरूपों को दर्शाया गया है। इन दो समुच्चयों को सुमेलित कीजिए और अपना उत्तर इंगित करने के लिए कूट का चयन कीजिए- 

समुच्चय -1

(प्रस्तुतीकरण का प्रारूप)

समुच्चय- II

(विशिष्ट स्वरूप)

(A) शोध प्रबन्ध / लघु शोध प्रबंध

(i) विचारों की उन्मुक्त अभिव्यक्ति पर आधारित

(Bशोध पत्र

(ii) समूह-आधारित विमर्शजो विनिर्दिष्ट होता है

(C) कार्यशाला

(iii) विशिष्ट प्रकरणों पर आधारित विमर्शी चर्चाएँ

(D) संगोष्ठी

(iv) कृत शोध की संक्षिप्तिका पर आधारित प्रस्तुतीकरण

 

(v) व्यवस्थित एवं निर्धारित प्रारूप

कूट :

a)  A- (i), B- (ii), C- (iii), D- (v)

b) A- (ii), B- (iii), C- (iv), D- (v)

c)  A- (iii), B- (i), C- (ii), D- (v)

d) A- (v), B- (iv), C- (ii), D- (iii)

151.किसी शोध विषय की मौलिकता किन घटकों पर निर्भर करेगी?

  1. विषय की विशिष्टता
  2. उपयोगितावादी आयाम
  3. सहयोग प्रणाली
  4. पर्यवेक्षण की अनावश्यकता
  5. अध्ययन की व्यवहार्यता

कूट :

a)  (1), (2), (3) और (5)

b) (2), (3), (4) और (5)

c)  (1), (2), (3) और (4)

d) (1), (2), (4) और (5)

152.निम्नलिखित में से कौन-सा स्वतंत्र तथा निर्भर चरों के बीच कारण और प्रभाव सम्बन्ध को सबसे मजबूत साक्ष्य मुहैया कराता है?

  1. Correlational approach/सहसम्बन्धात्मक उपागम
  2. Non-experimental approach/गैर-प्रायोगिक उपागम
  3. Experimental approach/प्रायोगिक उपागम
  4. Descriptive statistics/वर्णात्मक सांख्यिकी
👀उत्तर

153.मापी जाने योग्य और बदलते मापों से युक्त ऊँचाईभार या प्रसन्नता जैसी विशेषता को आप क्या कहेंगे?

  1. Heuristic/अनुमानी
  2. Statistics/सांख्यिकी
  3. Variable/चर
  4. Sample/प्रतिदर्श
👀उत्तर

154.निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा के सिद्धान्त के प्रतिपादक तथा उसके संगत सिद्धांत का युग्म सुमेलित नहीं है?

  1. प्लेटो - प्रकृतिवाद
  2. रुसो - प्रकृतिवाद 
  3. प्लेटो - आदर्शवाद
  4. डीवी - व्यवहारिकतावाद
👀उत्तर

155.किसी शोध रिपोर्ट में शामिल होते हैं?

  1. Financial accounts / वित्तीय लेखे
  2. Prefatory parts / प्रारम्भिक भाग
  3. Utilisation certificates / उपयोगिता प्रमाण - पत्र
  4. Title page / शीर्षक पृष्ठ
  5. Terminal chapters / विषय सूची
  6. अन्तिम अध्याय

कूट :

a)  (1), (2), (3) और (5)

b) (3), (4), (5) और (6)

c)  (3), (4), (5) और (6)

d) (1), (3), (4) और (5)

156.कर्लिंगर के अनुसार शोधपरक प्रश्नों के उत्तर ज्ञात करने के चार उपागम हैं?

  1. Method of tenacity/दृढ़ता विधि
  2. Method of intuition/अन्तर्ज्ञान विधि
  3. Method of authority/प्राधिकार विधि  
  4. Method of science/विज्ञान विधि  
  5. Method of creativity/सृजनात्मकता विधि
  6. Method of non-functionality/अ-प्रकार्यात्मकता विधि

कूट :

a)  (1), (2), (3) और (4)

b) (2), (3), (4) और (5)

c)  (2), (4), (5) और (6)

d) (3), (4), (5) और (6)

157.कोई माप किस सीमा तक यादृच्छिक त्रुटि से मुक्त हैइसके मापन की एक विधि में निम्नलिखित में से किसका परिकलन किया जाता है?

  1. Content validity/विषय-वस्तु वैधता
  2. Experimenter's bias/प्रयोगकर्ता की पूर्वधारणा
  3. Test-retest reliability/परीक्षण-पुनःपरीक्षण विश्वसनीयता
  4. Demand characteristics/माँग अभिलक्षण
👀उत्तर

158.गुणात्मक शोधकर्ता -------------की ओर मात्रात्मक शोध की प्रवृत्ति के कारण उसकी निंदा करते हैं-

  1. Emphasis on evidence/साक्ष्य पर जोर
  2. Focus on empiricism/अनुभववाद पर जोर
  3. Reductionism/ह्रासवाद
  4. Obsession with creativity/सृजनात्मकता के प्रति अत्यधिक अनुरक्ति
👀उत्तर

159.यादृच्छिक त्रुटि को कम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी विधि उपयुक्त है?

  1. दीर्घ निदर्श आकार का चयन
  2. एक सप्ताह के समयांतराल के पश्चात् परीक्षण करना
  3. हर बार एक समान रूप से उपचार करना
  4. कार्य साधन जाँच करना
👀उत्तर

160.शोध में आचार-संहिता के सन्दर्भ में APA से अभिप्राय है?

  1. एडवांस्ड साइकोलोजिकल ऑथरिटी
  2. अमेरिकन साइकोलोजिकल एसोसिएशन
  3. ऑस्ट्रेलियन साइकोलोजिकल एसोसिएशन
  4. एसोसिएशन ऑफ साइकोलोजिकल असेसमेंट्स
👀उत्तर

161.सामाजिक विज्ञान में प्रयोगमूलक शोध निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?

  1. Fictional narratives/काल्पनिक कथानक
  2. Positivist philosophy/सकारात्मक दर्शन
  3. Historical artifacts/एतिहासिक कलाकृति
  4. Religious practices/धार्मिक प्रथा
👀उत्तर

162.किसी विशिष्ट मामले से सामान्य निष्कर्ष तक के तर्क को निम्नलिखित में से क्या संज्ञा दी जाती है?

  1. Scientific logic/वैज्ञानिक तर्क
  2. Inductive logic/आगमनात्मक तर्क
  3. Deductive logic/निगमनात्मक तर्क
  4. Theoretical logic/धार्मिक प्रथा  
👀उत्तर

163.साहित्य की समीक्षा के प्रयोजन में शामिल हैं?

  1. विषय की पृष्ठभूमि को समझना
  2. शोध प्रश्नों को प्रतिपादित करना
  3. संगत पद्धति का पता लगाना
  4. शोध के नीतिगत पहलुओं पर वाद-विवाद करना
  5. ग्रंथसूची का गहन विश्लेषण करना
  6. आंकड़ों के स्रोत की पहचान करना

कूट :

a)  (1), (2), (3) और (4)

b) (2), (3), (4) और (5)

c)  (1), (2), (3) और (6)

d) (3), (4), (5) और (6)

164.यदि आपको स्पीयरमैन के रो का परिकलन करना हो तो आप किस प्रकार के आँकड़े प्रविष्ट करेंगे?

  1. Actual scores/वास्तविक मान
  2. Ranks/रैंक
  3. Dichotomous data/द्विभाजी आँकड़ा
  4. Nominal data/नामिक आँकड़ा
👀उत्तर

165.चरजिससे मानित चर के प्रभाव का मापन होता है । उसे निम्नलिखित में से क्या संज्ञा दी जाती है?

  1. Independent variable/स्वतंत्र चर
  2. Dependent variable/आश्रित चर
  3. Confounding variable/मिश्रित चर
  4. Controlled variable/नियंत्रित चर
👀उत्तर

166.एक शोधार्थी किसी जिले में विद्यालय को बीच में छोड़ देने वाले छात्रों की दर पर अभिभावकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के प्रभाव का अध्ययन करने की योजना बनाता है। यह किस प्रकार का शोध होता है?

  1. परिकल्पना निरूपण शोध
  2. नृजातीय शोध
  3. गैर-प्रायोगिक परिकल्पना परीक्षण शोध
  4. प्रायोगिक परिकल्पना परीक्षण शोध
👀उत्तर

167.मूल्यांकन प्रक्रिया को निम्नांकित विशेषताओं में सेनिर्माणत्मक मूल्यांकन का वर्णन करने वाली विशेषताओं को पहचान करें। कूट में से सही उत्तर चुनें?

  1. मूल्यांकन उत्तर-अनुदेशात्मक घटना है।
  2. मूल्यांकन अनुदेश के दौरान घटित होता है।
  3. मूल्यांकन को कार्य नीति-निर्माण करते हैं।
  4. मूल्यांकन सावधिक रूप से घटित होता है। 
  5. मूल्यांकन का उद्देश्य शिक्षण प्रक्रिया में सुधार करना है।
  6. मूल्यांकन छात्रों और शिक्षक की प्रतिभागिता पर आधारित होता हैं।

a)  (1), (2) और (3)

b) (2), (5) और (6)

c)  (3), (4) और (6)

d) (2), (3) और (4)

168.निम्नांकित सूची में उन कथनों की पहचान करें जो प्रभावी शिक्षण के सहायक व्यवहार को दर्शाते हैं।कूट में से सही उत्तर चुनें-

  1. प्रयुक्त विविध प्रविधियों वाली अनुदेशात्मक विविधता
  2. प्रस्तुति करते समय छात्रों के विचारों का प्रयोग करना
  3. छात्र की सफलता दर जो कार्यको सही समझ में प्रदर्शित होती है।
  4. अधिगम कार्य में संलग्नता
  5. छात्रों के साथ संबंध में प्रदर्शित शिक्षक प्रभाव
  6. विचारों को स्पष्टता प्राप्त करने के उद्देश्य से जाँच परख

a)  (2), (5) और (6)

b) (1), (2) और (3)

c)  (2), (3) और (4)

d) (4), (5) और (1)

169.किस प्रकार के शोध के लिए क्रिया-सूचक शब्द 'नियंत्रणहेर-फेर करना और अवलोकन सर्वाधिक प्रासंगिक हैं?

  1. ऐतिहासिक शोध
  2. प्रायोगिक शोध
  3. क्रियात्मक शोध
  4. जमीनी सिद्धान्त दृष्टिकोण आधारित शोध
👀उत्तर

170.नीचे दी गई सूची में से उन कथनों की पहचान करें जो शिक्षण कार्य की विशेषता से संबंधित हैं। दिए गए कूट में से अपना उत्तर चुनें-

  1. शिक्षण स्वः विकास को सुगम बनाने वाली एक वैयक्तिक गतिविधि है।
  2. सभी शिक्षणों का ध्येय अधिगम कराना होता है।
  3. व्यक्तियों के शिक्षण का निहितार्थ दूसरों का मत परिवर्तित करना है।
  4. शिक्षण अपनी प्रकृतिम में द्विक होने को बजाये त्रिक है ।
  5. शिक्षण का अर्थ है विचारों का विक्रय।
  6. शिक्षण का तात्पर्य छात्रों के मस्तिष्क तक पहुँचना है।

a)  (2), (4) और (6)

b) (1), (2) और (3)

c)  (2), (3) और (4)

d) (4), (5) और (1)

171.निम्नलिखित सूची में से कौन-सा कथन शोध की उपयुक्त परिभाषा देता हैउत्तर देने के लिये सही कूट का चयन कीजिये-

  1. शोध का अभिप्राय बार-बार खोजना है।
  2. शोध मूलतः किसी प्रश्न का उत्तर है।
  3. शोध किसी समस्या का प्रामाणिक समाधान प्रदान करता है।
  4. शोध किसी व्यक्ति की परिकल्पना को सिद्ध करने का प्रयास है।
  5. शोध अर्थ-निरूपण करने वाली एक प्रक्रिया है।
  6. शोध का अर्थ किसी निश्चित समग्र से प्रतिदर्श का चयन करना है।

कूट :

a)  (1), (2) और (3)

b) (2), (3) और (6)

c)  (1), (4) और (6)

d) (2), (3) और (5)

172.परिस्थितियों को देखना और बारीकी से उनके निरीक्षण की योग्यता ज्ञानात्मक अनुसंधान के किस स्तर पर सबसे ज्यादा प्रासंगिक है?

  1. किसी शोध समस्या की पहचान करने तथा इसे परिभाषित करने का चरण।
  2. शोध अभिकल्प के निर्धारण तथा इसके कार्यान्वयन में।
  3. शोध परिकल्पना एवं उसके परीक्षण की पद्धतियों के प्रतिपादन में।
  4. प्रतिदर्श चयन के बारे में निर्णय लेने तथा तत्सम्बन्धी प्रक्रियाओं की प्रतिनिधिक विशेषताओं को सुनिश्चित करने में।
👀उत्तर

173.निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में 'शोध नीतिका बड़ा महत्व हैनीचे दिये गये कूट से अपना उत्तर दीजिये-

  1. Data collecting/प्रदत्त संकलन में
  2. Preparing a seminar paper/किसी संगोष्ठी (सेमिनार) पत्रक की तैयारी में
  3. Data analysis/आधार सामग्री विश्लेषण में
  4. Participation in a conference/किसी सम्मेलन में भाग लेने में
  5. Writing a thesis/dissertation/शोध प्रबंध/शोध लघु प्रबन्ध के लेखन में
  6. Selecting a research problem/किसी शोध समस्या के चयन में

कूट :

a)  (1), (2) और (3)

b) (1), (3) और (5)

c)  (4), (5) और (6)

d) (1), (2) और (6)

174.अनुसंधान के परिणामों को प्रस्तुत करते समय और उसे दूसरों के साथ साझा करने के लिए निम्नलिखित में से किस अवैयक्तिक अनुसंधान शैली का प्रयोग किया जाता है?

  1. नृजाति वृत्तिक अध्ययन में
  2. क्रियात्मक अनुसंधान आधारित अध्ययन में
  3. कारणान्वेषी तुलना आधारित कार्योत्तर अध्ययन में
  4. विवरणात्मक अध्ययन में
👀उत्तर

175.निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण पद्धति अप्रत्यक्ष अधिगम को बढ़ावा देगी?

  1. उदाहरण के साथ व्याख्यान देना
  2. टीम शिक्षण
  3. किसी विषय का निदर्शन
  4. प्रतिभाग आधारित परियोजनाएँ
👀उत्तर



यह टेस्ट सीरीज शोध अभिक्षमता पर आधारित वस्तुनिष्ट प्रश्नों का संग्रह है जो आपके लिए परिक्षा में उपयोगी होगा 
 



No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...