खेल शिक्षण विधि Game Teaching Method
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer खेल शिक्षण विधि Game Teaching Method फ्रॉबेल ने शिक्षण में खेल विधि की दार्शनिक व्याख्या की ओर अधिगम में इस विधि को महत्वपूर्ण भूमिका में स्वीकार किया। इस विधि के जनक ब्रिटेन के गणितिज्ञ कोल्डवेल कुक थे। यह विधि सभी वर्ग आयु के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है। खेल शिक्षण विधि के लाभ यह विधि छात्रों में सृजनात्मक कौशलों के साथ-साथ जीवन कौशलों का भी विकास करती है। इस विधि से छात्रों के शारीरक विकास उन्नत होता है। यह विधि संज्ञानात्मक और भावात्मक क्षेत्रों का विकास करने वाली है। खेल शिक्षण विधि के दोष इस विधि में खेल की भावना का विकास यदि अधिक होता है किन्तु सीखने की जिज्ञासा कम होती है। इस विधि को पूर्व-प्राथमिक और प्राथमिक स्तर पर उपयोगी नहीं समझा जाता है।