UGC NET General Paper |
||||
138.शोध की किस अवस्था में आचार-संहिता का मुद्दा प्रासंगिक है?
- शोध की समस्या की पहचान करने, उसे परिभाषित करने तथा उसका सीमांकन करने की अवसी में
- समग्र, प्रतिदर्शन पद्धति एवं प्रविधि को परिभाषित करने की अवस्था में
- आधार सामग्री का संकलन, आधार सामग्री का विश्लेषण तथा शोध परिणामों / निष्कर्षों की प्रस्तुति की अवस्था में
- शोध समस्या के अनुशीलन हेतु परिमाणात्मक अथवा गुणात्मक अथवा दोनों पथों के बारे में निर्णय लेने की अवस्था में
उत्तर- (3) आधार सामग्री का संकलन, आधार सामग्री का विश्लेषण तथा शोध परिणामों अर्थात निष्कर्षों की प्रस्तुति की अवस्था में आचार-संहिता या नैतिकता का मुद्दा प्रासंगिक होता है। शोध कार्य का उद्देश्य नए ज्ञान एवं सिद्धान्त का सृजन कर मानव का कल्याण करना होता है।
No comments:
Post a Comment