UGC NET General Paper |
||||
151.किसी शोध विषय की मौलिकता किन घटकों पर निर्भर करेगी?
- विषय की विशिष्टता
- उपयोगितावादी आयाम
- सहयोग प्रणाली
- पर्यवेक्षण की अनावश्यकता
- अध्ययन की व्यवहार्यता
कूट :
a)
(1), (2), (3) और (5)
b)
(2), (3), (4) और (5)
c)
(1), (2), (3) और (4)
d) (1), (2), (4) और (5)
उत्तर- (a) नवीन ज्ञान के लिए किये
जाने वाले व्यवस्थित प्रयास शोध कहलाता हैं। शोध की प्रक्रिया एक गहन, सुव्यवस्थित व तार्किक
प्रक्रिया होती है जो मानव के ज्ञान के भण्डार में वृद्धि करता है। नवीन सत्यों की खोज करना अथवा पुरातन
सत्यों की नए ढंग प्रस्तुत करना ही ज्ञान का सृजन है कहलाता है। जो ज्ञान भण्डार को समृद्ध करता है।
किसी शोध विषय की मौलिकता निम्न घटकों पर निर्भर करेगी –
- विषय की विशिष्टता
- उपयोगितावादी आयाम
- सहयोगी प्रणाली
- अध्ययन की व्यवहार्यता
No comments:
Post a Comment