विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली Choice Based Credit System
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली Choice Based Credit System विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली को यूजीसी ने वर्ष 2015 में लागू किया जिसका मुख्य उद्देश्य श्रेष्ठ अन्तः विषय दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना और एक लचीली एवं विकल्प प्रदान करने वाली शिक्षण प्रणाली का विकास करना था। यह शिक्षण प्रणाली दस सूत्री पैमाने पर आधारित है जिन्हें ग्रेड कहते है। इस प्रणाली के अन्तर्गत मूल्यांकन का आधार संचयी ग्रेड पॉइंट औसत पर आधारित होता है जिसे CGPA (Cumulative Grade Point Average) कहते है। CGPA का मूल्यांकन 10 अंकों के आधार पर किया जाता है जो इस प्रकार है- ग्रेड प्रदर्शन अंक O सर्वोत्तम 10 A+ अति उत्कृष्ट 9 A बहुत अच्छा 8 B+ अच्छा 7 B औसत से ऊपर 6 C औसतन ...