UGC NET General Paper |
||||
126.संकलनात्मक परीक्षणों के आधार पर एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के निष्पादन व्यवहार को उसमें अभिव्यक्त सुस्थित जीवनशैली के संदर्भ में व्याख्यायित करता है। इसे कहा जायेगा-
- निकष संदर्भित परीक्षण
- निर्माणात्मक परीक्षण
- सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन
- मानक संदर्भित परीक्षण
उत्तर- (1) संकलमात्मक परीक्षणों के आधार पर एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के निष्पादन व्यवहार का उसमें अभिव्यक्त सुस्थित जीवनशैली के सन्दर्भ में व्याख्यायित करता है तो इसे निकष संदर्भित परीक्षण कहते है। निकष संदर्भित परीक्षण के अन्तर्गत छात्रों की सम्प्राप्ति का मापन किया जाता है तथा प्रत्येक छात्र की तुलना किन्हीं विशिष्ट मानदण्डों पर रखकर की जाती है। इसी के आधार पर एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के निष्पादन व्यवहार को उसमें अभिव्यक्त सुस्थित जीवनशैली के सन्दर्भ में व्याख्यायित कर पाता है।
No comments:
Post a Comment