UGC NET General Paper |
||||
65.मान लें कि आप किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की कार्यकारी क्षमता की जांच करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित में से किस तरीके को अपनायेंगे?
- क्षेत्र प्रतिचयन
- बहु-अवस्था प्रतिचयन
- आनुक्रमिक प्रतिचयन
- नियताश (कोटा) प्रतिचयन
उत्तर- (1) किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की कार्यकारी
क्षमता को जाँच करने के लिए 'क्षेत्र प्रतिचयन' (Area Sampling) का चयन करना पड़ेगा। इस पद्धति में क्षेत्र बड़ा होने
के कारण पूरे अध्ययन क्षेत्र को कई Area में बांट दिया जाता है तथा मानचित्र की सहायता से कई क्षेत्रों
में विभाजित कर देते हैं।
No comments:
Post a Comment