UGC NET General Paper |
||||
114.गुणात्मक शोध के प्रतिमान में, निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता को महत्वपूर्ण माना जा सकता है-
- मानकीकृत शोध उपकरणों की सहायता से प्रदत्त का संकलन।
- संभाव्य प्रतिदर्श तकनीक सहित प्रतिदर्श चयन का अभिकल्प।
- प्रदत्तों के संग्रहण में इंद्रियानुभाविक साक्ष्यों का निम्न से उच्च स्तरीयता की ओर उन्मुखता।
- उच्च से निम्न व्यवस्थित साक्ष्यों सहित प्रदत्त संग्रहण।
उत्तर- (3) गुणात्मक शोध के क्रियाकलाप
गुणात्मक घटना क्रमों पर केन्द्रित होते हैं। गुणात्मक शोध में आंकिक सूचकांक
वाले प्रदत्तों का प्रयोग नहीं किया जाता है। गुणात्मक शोध में चरों तथा उनसे प्राप्त प्रदत्तों का
संकलन व विश्लेषण किया जाता है तथा प्रदत्तों के संग्रहण में इन्द्रियानुभाविक
साक्ष्यों का निम्न से उच्चस्तरीय क्रम होता है।
No comments:
Post a Comment