UGC NET General Paper |
||||
23.विचयन (सैम्पल) के आधार पर निकाले गए निष्कर्ष जाने जाते हैं-
आधार सामग्री विश्लेषण तथा निर्वाचन (inter pretation)
प्राचल (पैरामीटर) अनुमान
सांख्यिकी अनुमान
उपर्युक्त सभी
उत्तर- (4) समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और शिक्षाशास्त्र के क्षेत्र में जो अनुसंधान व अध्ययन कार्य किये जाते हैं उनमें आकड़ों को मुख्यतः दो स्रोतों से एकत्र किया जाता है । अध्ययन और अनुसंधान सम्बन्धी आँकड़े सम्पूर्ण जनसंख्या या समष्टि (Population or Universe) से एकत्र किये जाते हैं अथवा सम्पूर्ण जनसंख्या से प्रतिदर्श (Sample) चुनकर प्रतिदर्श पर अध्ययन कर आँकड़े एकत्र किये जाते हैं। अनुसंधान सम्बन्धी आँकड़ों के एकत्रीकरण के इन दो स्रोतों से संबन्धित दो अध्ययन पद्धतियाँ हैं-
- संगणना पद्धति या प्राचलिक पद्धति (Census Method)
- प्रतिचयन विधित (Sampling Method)
No comments:
Post a Comment