शिक्षण में शोध अर्थ एवं परिभाषा / Research Meaning and Definition in Teaching
.gif)
Home शिक्षण में शोध अर्थ एवं परिभाषा / Research Meaning and Definition in Teaching शिक्षण में शोध अर्थ एवं परिभाषा / Research Meaning and Definition in Teaching शिक्षण में शोध : - अर्थ एवं परिभाषा शिक्षा के क्षेत्र में जो शोध किया जाता है उसे शैक्षिक अनुसंधान कहते है । इसका मुख्य उद्देश्य निमलिखित है – § नवीन ज्ञान का सृजन § वर्तमान ज्ञान की सत्यता का परीक्षण § वर्तमान ज्ञान का विकास § भावी योजनाओं की दिशा का निर्धारण ट्रैवर्स के अनुसार, शिक्षा के विभिन्न पहलुओं के विषय में संगठित वैज्ञानिक ज्ञान-पुंज का विकास अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि उसी के आधार पर शिक्षक के लिए यह निर्धारण करना संभव होता है कि छात्रों में वांछनीय व्यवहारों के विकास हेतु किस प्रकार की शिक्षण एवं अधिगम परिस्थितियों का निर्धारण करना आवश्यक होगा । भिटनी के अनुसार, शिक्षा अनुसंधान शिक्षा-क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान खोजने का प्रयास करता है तथा इस कार्य की पूर्ति हेतु उसमें वैज्ञानिक, दार्शनिक एवं समालोचनात्मक कल्पना-प्रधान चिन्तन-विधियों का प्रय...