UGC NET General Paper |
||||
133.शोध नैतिकता की समस्या शोध क्रियाकलापों के किस पहलू से संबंधित है?
- साक्ष्य-आधारित शोध रिपोर्टिंग से
- शोध प्रबंध के निर्धारित प्रारूप के अनुसरण से
- गुणात्मक या मात्रात्मक तकनीकों के माध्यम से आंकड़ों के विश्लेषण से
- शोध के समग्र को परिभाषित करने से
उत्तर- (1) अनुसन्धान एक ईमानदारी से किया जाने वाला कार्य होता है। यह किसी विषय क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है एवं नये सिद्धांतों की खोज करता है। अतः शोध से उम्मीद की जाती है कि वह सभी नैतिक गुणों से सम्पन्न होगा तथा एक शोधकर्ता को भी अपने व्यक्तित्व में नैतिक गुणों का समावेश करेगा। किसी शोध के नैतिकता के क्रियाकलाप निम्नलिखित है–
- साहित्य की समीक्षा करना जिसमें संगत क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों या प्रासंगिक पूर्व कार्यो का योगदान हो।
- शोध रिपोर्ट बनाते समय साक्ष्यों को मुख्य आधार बनाए।
No comments:
Post a Comment