मापी जाने योग्य और बदलते मापों से युक्त ऊँचाई, भार या प्रसन्नता जैसी विशेषता को आप क्या कहेंगे?
UGC NET General Paper |
||||
153.मापी जाने योग्य और बदलते मापों से युक्त ऊँचाई, भार या प्रसन्नता जैसी विशेषता को आप क्या कहेंगे?
- Heuristic/अनुमानी
- Statistics/सांख्यिकी
- Variable/चर
- Sample/प्रतिदर्श
उत्तर- (3) मापी जाने योग्य और बदलते मापों से
युक्त ऊँचाई,
भार या
प्रसन्नता जैसी विशेषताओं को हम चर कहते हैं। चर वह है जिसका मान (value) परिवर्तित होता रहता है। चर के लिए यह जरूरी नहीं कि किसी वस्तु, चीज या प्राणी के गुणों का मापन सिर्फ मात्रात्मक ढंग से ही हो, यदि उनका मापन
गुणात्मक ढंग से भी होता है, तो भी उसे हम चर की श्रेणी में रखेंगे।
Comments
Post a Comment