UGC NET General Paper |
||||
146.शोध का वह प्रतिमान, जो शोधार्थी-अभ्यासकर्ता की व्यावसायिक विशेषज्ञता के विकास पर बल देता है, कहलाता है–
- Pure research/मौलिक शोध
- Applied research/व्यवहृत शोध
- Action research/क्रियात्मक शोध
- Qualitative research/गुणात्मक शोध
उत्तर- (3) क्रियात्मक शोध अनुसंधान में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के समाधान करने एवं विद्यमान परिस्थितियों का उन्नयन करने पर
जोर देता है। इसके अन्तर्गत दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान किया भी जाता
है। अनुसंधान का यह प्रतिमान शोधार्थी की व्यावसायिक विशेषज्ञता के
विकास पर बल देता है जिससे शोधार्थी हर स्थिति एवं परिस्थिति में अपने आप को अपने कार्य
में तैयार रखते हैं।
No comments:
Post a Comment