Friday, October 1, 2021

प्रयोगात्मक शोधों में किस प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

44.प्रयोगात्मक शोधों में किस प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है?

  1. अवलोकन
  2. नियंत्रक
  3. जोड़ - तोड़
  4. विषय विश्लेषण


उत्तर- (4) प्रयोगात्मक शोध में अवलोकन जोड़-तोड़ एवं नियंत्रण की आवश्यकता पड़ती है, जबकि विषय विश्लेषण की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 

प्रयोगशाला-आधारित प्रयोग के पद (Steps of laboratory experiments)–

  1. समस्या का चयन (Selection of problem)
  2. समस्या से सम्बन्धित साहित्य की समीक्षा (Review of related Literature)
  3. उद्देश्य और परिकल्पना का निर्माण (Objective and formulation of Hypothesis)
  4. प्रक्रिया विधि (Methodology)- 

( क) प्रयोज्यों का चयन और उनका समूहों में वितरण

(ख) चरों का मापन और उपकरण यंत्रो का चुनाव

(ग) चरों का नियन्त्रण

(घ) प्रयोग योजना और प्रयोग अभिकल्प

(ङ) निर्देश और प्रयोग विधि

5. प्रयोग संचालन और आँकड़ों का एकीकरण (Conducting an experiment and data collection)

6. आँकड़ों का सांख्यिकीय विश्लेषण और परिणाम (Statically analysis of data and results)

7. व्याख्या और सामान्यीकरण (Discussion and Generalization)

No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...