Posts

Showing posts with the label ugc

उपलब्धि परीक्षण प्रायः किसके लिए प्रयुक्त किए जाते हैं?

Image
Home Q.  उपलब्धि परीक्षण प्रायः निम्न में से किसके लिए प्रयुक्त किए जाते हैं ? किसी पाठ्यक्रम हेतु प्रत्याशियों के चयन के लिए सीखने वालों के सबल व दुर्बल पक्षों की पहचान के लिए शिक्षण के पश्चात् सीखने की मात्रा के मूल्यांकन के लिए किसी विशिष्ट कार्य हेतु चयन करने के लिए उत्तर- (3) उपलब्धि परीक्षण का उपयोग मुख्य रूप से निम्न उद्देश्यों की दृष्टि से किया जाता है - यह आकलन करना कि विद्यार्थियों में सफलता प्राप्त करने सम्बन्धी जरूरी पूर्वा पेक्षी कौशल मौजूद है या नही , या फिर यह जानना कि क्या योजनाबद्ध शिक्षण के उद्देश्य प्राप्त कर लिए गए है या नहीं।  विद्यार्थियों के अधिगम को मॉनीटर करना और अध्यापन-अधिगम प्रक्रिया के दूर विद्यार्थियों और शिक्षको दोनों के लिए निरन्तर प्रतिपुष्टि उपलब्ध कराना। विद्यार्थियों की अधिगम संबंधी कठिनाइयों का पता लगाना , चाहे वे स्थाई हो अथवा आवर्ती। विद्यार्थियों को ग्रेड देना ।  syllabus Question Bank Teaching Aptitude Research Aptitude Comprehension Communication ...