UGC NET General Paper |
||||
171.निम्नलिखित सूची में से कौन-सा कथन शोध की उपयुक्त परिभाषा देता है? उत्तर देने के लिये सही कूट का चयन कीजिये-
- शोध का अभिप्राय बार-बार खोजना है।
- शोध मूलतः किसी प्रश्न का उत्तर है।
- शोध किसी समस्या का प्रामाणिक समाधान प्रदान करता है।
- शोध किसी व्यक्ति की परिकल्पना को सिद्ध करने का प्रयास है।
- शोध अर्थ-निरूपण करने वाली एक प्रक्रिया है।
- शोध का अर्थ किसी निश्चित समग्र से प्रतिदर्श का चयन करना है।
कूट :
a)
(1), (2) और (3)
b)
(2), (3) और (6)
c)
(1), (4) और (6)
d) (2), (3) और (5)
उत्तर- (d) अनुसंधान किसी अर्थपूर्ण व मौलिक समस्या का समाधान खोजने का एक व्यवस्थित, वस्तुनिष्ठ, सौद्देश्य, तर्कसंगत तथा इन्द्रयानुभविक प्रयास होता है। इस प्रयास में वैज्ञानिक विधि का प्रयोग किया जाता है। निम्नांकित कथन शोध की उपयुक्त परिभाषा देता है –
- शोध मूलतः किसी प्रश्न का उत्तर है।
- शोध किसी समस्या का प्रमाणिक समाधान प्रदान करता है।
- शोध अर्थ-निरुपण करने वाली एक प्रक्रिया है।
No comments:
Post a Comment