UGC NET General Paper |
||||
67.नियन्त्रित समूह शर्त निम्नलिखित में से किसमें प्रयुक्त होती हे?
- सर्वेक्षण शोध
- ऐतिहासिक शोध
- प्रयोगात्मक शोध
- विवरणात्मक शोध
उत्तर- (3) प्रयोगात्मक शोध (Experimental Research)- प्रयोगात्मक शोध एक उच्चस्तरीय वैज्ञानिक अनुसंधान प्रणाली है, जिसमें अनुसंधानकर्ता चरों का स्वेच्छा से प्रहस्तन करने में समर्थ होता है। इस अनुसंधान की मुख्य विशेषता परिस्थिति का प्रत्यक्ष नियन्त्रण है, जिसमें अनुसंधानकर्ता कम से कम एक स्वतंत्र चर पर अवश्य नियन्त्रण रखता है तथा उसका प्रहस्तन करता है - कलिंगर (Kerlinger, 1973)
प्रयोगात्मक अनुसंधान के निम्न दो प्रकार है –
- प्रयोगात्मक प्रयोग ( Laboratory Experiment )
- फील्ड प्रयोग ( Field Experiments )
No comments:
Post a Comment