UGC NET General Paper |
||||
48.क्रिया निष्ठ शोध का भाव है-
- देशान्तरी शोध
- व्यावहारिक शोध
- एक शोध जिसे किसी जरूरी समस्या के समाधान के लिए प्रारम्भ किया गया हो
- सामाजिक-आर्थिक ध्येये से की गई शोध
उत्तर- (3) क्रियानिष्ठ शोध का भाव है “एक शोध जिसे किसी जरूरी समस्या के
समाधान के लिए प्रारम्भ किया गया हो।" जॉन डब्ल्यू. बेस्ट के अनुसार- “क्रियात्मक अनुसंधान का तात्कालिक
उपयोग किया जाता है इसके द्वारा सिद्धान्त का विकास नही किया जाता है न ही इसका
सामान्य उपयोग किया जाता है। इसमें यहाँ और अभी की समस्या जो स्थानीय प्रकार की
है, उस पर बल दिया जाता है। इसके
परिणामों का मूल्यांकन स्थानीय अनुप्रयोग (Local Applicability) के रूप में किया जाता है न कि
सार्वभौमिक वैधता के रूप में"।
No comments:
Post a Comment