Posts

Showing posts with the label Computer Based Testing System

कम्पुटर आधारित जांच प्रणाली Computer Based Testing System

Image
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer कम्पुटर आधारित जांच प्रणाली Computer Based Testing System डिजिटल संसाधनों के माध्यम से होने वाली जांच कंप्यूटर आधारित जांच प्रणाली कहलाती है। कंप्यूटर आधारित जांच इन्टरनेट के माध्यम से पूर्ण होती है। इसमे छात्र को एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है। जांच की जाने वाली विषय-वस्तु पहले से ही कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में दर्ज रहती है। वर्तमान में NTA इसी तरह से परीक्षाओ का संचालन कर रहा है। यूजीसी नेट का पेपर भी इसी माध्यम से पूर्ण होने लगा है। कम्पुटर आधारित जांच प्रणाली के मुख्य बिन्दु इस विधि में मूल्यांकन कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के माध्यम से होता है। जांच का मूल्यांकन कम समय में और सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा विश्वसनीय होता है। छात्रों की संख्या की अधिकता का इस प्रक्रिया पर कोई दबाव नहीं होता है। मूल्यांकन में त्रुटि की सम्भावना न के बराबर होती है।