ऐतिहासिक विधि Discovery Method
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer ऐतिहासिक विधि Discovery Method इस विधि को खोज विधि भी कहते है। इस विधि का प्रयोग अधिकतर सामाजिक विषयों में तथ्यों के ज्ञान के लिए किया जाता है। इस विधि का सम्बन्ध पहले हो चुकी घटनाओ से होता है। ऐतिहासिक विधि के लाभ इस विधि से छात्रों में विषय के प्रति गहराई से खोज की प्रवृति का विकास होता है। यह छात्रों में खोज के प्रति प्रेरणा का विकास करती है। यह विधि छात्र में विषय-वस्तु के प्रति रुचि को बढ़ती है। ऐतिहासिक विधि के दोष इस विधि में निष्कर्ष को प्राप्त करने में ज्यादा समय लगता है। यदि शिक्षण कार्य विद्यार्थी के अनुकूल नहीं बन पता तो छात्र में विषय के प्रति अरुचि पैदा हो सकती है।