UGC NET General Paper |
||||
157.कोई माप किस सीमा तक यादृच्छिक त्रुटि से मुक्त है, इसके मापन की एक विधि में निम्नलिखित में से किसका परिकलन किया जाता है?
- Content validity/विषय-वस्तु वैधता
- Experimenter's bias/प्रयोगकर्ता की पूर्वधारणा
- Test-retest reliability/परीक्षण-पुनःपरीक्षण विश्वसनीयता
- Demand characteristics/माँग अभिलक्षण
उत्तर- (3) कोई माप किस सीमा तक यादृच्छिक त्रुटि
से मुक्त है,
इसके मापन की एक
विधि परीक्षण पुनः परीक्षण विश्वसनीयता है। विश्वसनीयता ज्ञात करने की परीक्षण पुनः परीक्षण
विधि सर्वाधिक सरल एवं स्पष्ट विधि है। इस विधि में परीक्षण को दो बार छात्रों के
किसी समूह पर प्रशासित किया जाता है। जिससे प्रत्येक छात्र के लिए दो प्राप्तांक
प्राप्त हो जाते हैं। परीक्षण के प्रथम प्रशासन तथा परीक्षण के द्वितीय प्रशासन
से प्राप्त अंकों के बीच सह-सम्बन्ध गुणांक की गणना कर ली जाती है।
No comments:
Post a Comment