UGC NET General Paper |
||||
36.जब कोई शोध समस्या विषम जनसंख्या से सम्बन्धित हो तब सर्वाधिक उपर्युक्त प्रतिदर्श पद्धति होगी-
- समूह प्रतिदर्श
- यादृच्छिक (स्ट्रेटिफाइड) प्रतिदर्श
- सुविधाजनक प्रतिदर्श
- लाटरी पद्धति
उत्तर- (2) वर्गबद्ध प्रतिदर्श (Stratified Sampling)- प्रतिचयन की इस विधि का उपयोग
उस समय किया जाता है जब समष्ठि विषम जातीय (Heterogeneous) होती है। वास्तव में यह विधि अंश
प्रतिचयन विधि (Quota Sampling) और संयोगिक (Random) प्रतिचयन
विधि का मिला-जुला रूप है। इस विधि द्वारा प्रतिचयन करते समय पहले समष्टि
को गुणों के आधार पर विभिन्न वर्गो (Strata) में विभाजित किया जाता है उसके बाद प्रत्येक वर्ग (Stratum) से संयोगिक विधि द्वारा
अध्ययन इकाईयों का चयन कर करते है। समष्टि को विभिन्न वर्गों में बांटते है तथा बाँटते समय
यह ध्यान रखना होता है कि प्रत्येक वर्ग (Stratum) दूसरे वर्ग से पूर्णतः स्पष्ट और अलग हो। इसके साथ-साथ यह भी ध्यान
रखना होता है कि प्रत्येक वर्ग गुणों की दृष्टि से समजातीय (Homogeneous) हो। तीसरी मुख्य बात यह है कि सभी वर्गो से
इकाईयों का चयन उसी अनुपात में किया जाना चाहिए जिस अनुपात में वे समष्टि में हैं।
No comments:
Post a Comment