UGC NET General Paper |
||||
106."एक संख्यात्मक अभिक्षमता परीक्षण में पुरुष तथा महिला विद्यार्थी एक समान प्रदर्शन करते हैं।" यह कथन निम्न में से किसको इंगित करता है?
- शून्य परिकल्पना
- दिशात्मक परिकल्पना
- सांख्यकीय परिकल्पना
- अनुसंधान परिकल्पना
उत्तर- (1) शून्य परिकल्पना (Null hypothesis)- शून्य
परिकल्पना वह परिकल्पना है जो यह बताती है कि दो समूहों या चरों का आपसी अन्तर
शून्य है अर्थात दो चरों या दो समूहों में कोई सार्थक अन्तर नहीं है। इस प्रकार
की परिभाषा को परिभाषित करते हुए कहा गया है कि “शून्य परिकल्पना की मान्यता यह है कि
दो चरों में कोई अन्तर नही है इसका निर्माण अस्वीकृत होने के उद्देश्य से किया
जाता है।"
No comments:
Post a Comment