क्रियात्मक शोध Action Research
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer क्रियात्मक शोध Action Research क्रियात्मक शोध शब्द का प्रयोग प्रथम बार ‘कुर्त लेविन’ ( Kurt Lewin) ने 1940 में किया था। जिसकी परिभाषा करते हुए हल्येस (Halsey) लिखते है कि “क्रियात्मक अनुसंधान वास्तविक संसार की कार्य पद्धति में हस्तक्षेप है और ऐसे हस्तक्षेप के क्या प्रभाव रहे, उनकी गहन समीक्षा है”। क्रियात्मक शोध सैद्धांतिक ज्ञान की खोज पर बल न देकर व्यवसायिक समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है। इसी को परिभाषित करते हुए एस. एम. कोर कहते है- “क्रियात्मक अनुसंधान एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक व्यवसायी अपने निर्णय में निर्देशित होने के लिए, सुधार लाने एवं मूल्यांकन के लिए अपनी समस्याओं का वैज्ञानिक ढंग से अनुभव करता है”। इस प्रकार मुख्य रूप से क्रियात्मक शोध तीन प्रकार की समस्या के लिए उपयुक्त होता है- तत्काल समस्या के समाधान के लिए पहले से ही चल रहे किसी अनुसंधान की चिंत्तनशील समीक्षा के लिए समस्या का समाधान करने वाली प्रक्रियाओं ...