UGC NET General Paper |
||||
63.शोध किया जाता है-
I.
नए ज्ञान के सृजन के लिए
II.
सिद्धान्त विकसित न करने के लिए
III.
शोध उपाधि प्राप्ति के लिए
IV.
विद्यमान ज्ञान की पुनर्व्याख्या के लिए
उपर्युक्त में से कौन सही हैं
?
a)
I, III एवं II
b)
III, II एवं IV
c)
II, I एवं II
d) I, III एवं IV
उत्तर- ( d ) अनुसंधान में नवीन तथ्यों की खोज की
जाती है। शोध कार्यों द्वारा प्राचीन
प्रत्ययों तथा तथ्यों का नवीन अर्थापन (New InterPretation) किया जाता है। ऐसी परिस्थितियों की
जानकारी की जाती है जिनमें विशिष्ट तथ्य क्रियाशील होने हैं तथा अन्य क्रियाशील
नहीं होते, जबकि वे तथ्य समान प्रतीत
होते हैं।
No comments:
Post a Comment