UGC NET General Paper |
||||
175.निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण पद्धति अप्रत्यक्ष अधिगम को बढ़ावा देगी?
- उदाहरण के साथ व्याख्यान देना
- टीम शिक्षण
- किसी विषय का निदर्शन
- प्रतिभाग आधारित परियोजनाएँ
उत्तर- (4) प्रतिभाग आधारित परियोजनाएँ अप्रत्यक्ष अधिगम को बढ़ावा देती है। प्रतिभाग आधारित शिक्षण को सहयोगात्मक शिक्षण भी कहते हैं। इस शिक्षण विधि में दो या दो से अधिक लोग एक साथ कुछ सीखने या सीखने का प्रयास करते हैं।
No comments:
Post a Comment