Friday, October 1, 2021

एक शोध समस्या कब व्यवहार्य नहीं है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

38.एक शोध समस्या तब व्यवहार्य नहीं है, जब-

  1. यह शोध करने योग्य है
  2. वह नई हो और ज्ञान में कुछ वृद्धि करती है
  3. वह स्वतन्त्र ओर गैर-स्वतन्त्र चरों से युक्त हो
  4. इसकी उपयोगिता व प्रांसगिकता हो


उत्तर- (3) एक शोध समस्या तब व्यवहार्य नही होती जब वह स्वतंत्र और गैर स्वतंत्र चरो से युक्त हो। समस्या का कथन इस प्रकार होना चाहिए कि समस्या में अध्ययन किये जाने वाले स्वतंत्र और परतंत्र चरो के संबंध का कथन होना चाहिए अर्थात किस चर पर और किन चरों के प्रभाव का अध्ययन किया जा रहा है और दो चरो में किस प्रकार के सम्बन्ध का अध्ययन किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...