मूक्स - MOOCs (Massive Online Open Courses)
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer मूक्स - MOOCs (Massive Online Open Courses) मूक्स एक ओपन ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर विश्वविद्यालय स्तर के पाठ्यक्रम शामिल किएगए है। इस प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य व्यक्ति के अकादमिक विकास को उन्नत करना है। इस प्लेटफॉर्म पर वेब लेक्चर, ऑनलाइन मैटीरियल और ऑनलाइन फोरम की सुविधा मिलती है।