UGC NET General Paper |
||||
135.निम्नलिखित में से किस क्रियाकलाप में सृजनशील और समीक्षात्मक चिंतन के संपोषण की अधिक क्षमता है?
- कार्यशाला में भागीदारी
- शोध सारांश को तैयार करना
- संगोष्ठी में शोध लेख को प्रस्तुत करना
- शोध सम्मेलन में भागीदारी
उत्तर- (4) शोध सम्मेलन- यह एक सभा होती है जिसका
उद्देश्य सृजनशील, समीक्षात्मक
एवं रचनात्मक चिन्तन का विकास करना होता है। सम्मेलन, संगोष्ठी की अपेक्षा बड़े स्तर पर
होता है। सम्मेलन अधिक विस्तृत एवं अनौपचारिक प्रकृति का होता है। यह एक सभा
होती है जहाँ सदस्य अपने ज्ञान का संग्रहण करते हैं। प्रस्तुत विषय से सम्बन्धित
अपने विचारों एवं दृष्टिकोण का आदान प्रदान करते है। सम्मेलन में सदस्य अपनी
व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं पर विचार विमर्श करते है।
No comments:
Post a Comment