UGC NET General Paper |
||||
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
1. एक इलेक्ट्रॉनिक ‘बिलबोर्ड' जिसमें संक्षिप्त पाठ या आलेखी (ग्रैफिकल) विज्ञापन सन्देश होता है, उसे –
a) बुलेटिन' कहा गया है ।
b) ‘स्ट्रैप' कहा गया है ।
c) ब्रिज - लाइन कहा गया है ।
d) 'बैनर' कहा गया है ।
2. दूरस्थ शिक्षा की समृद्धि एवं विकास के लिए 'इग्नू' ने 26 जनवरी, 2003 को तकनीकी शिक्षा के लिए जिस ‘सैटेलाइट चैनल' का आरम्भ किया है, उसका नाम है –
a) एकलव्य चैनल
b) ज्ञानदर्शन चैनल
c) राज - ऋषि चैनल
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. वी. सी. आर पर टेलीविजन प्रोग्राम 'रिकार्ड' कारना उदाहरण है –
a) समयान्तरण का
b) विषय सन्दर्भ का
c) मशीनी स्पष्टता का
d) संचार समकालीनता का
4. रेखा - मार्ग (लाइन - एक्सेस) और टकराव का परिहार मुख्य कार्य है –
a) CPU के
b) मॉनिटर के
c) नेटवर्क प्रोटोकॉल के
d) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क के
5. ‘हाइपरमीडिया डाटाबेस’ में सूचना ‘बिट्स’ संग्रहीत होती है –
a) सिगनल्स के रूप में
b) क्यूब्स के रूप में
c) नोड्स के रूप में
d) सिम्बस के रूप में
6. संचार पट्टिका (कम्युनिकेशन्स बैण्डविड्थ) जिसमें सर्वाधिक क्षमता है तथा जो ‘माइक्रोवेव' ‘केबल' तथा ‘फाइबर ऑप्टिक्स लाइन्स' के रूप में प्रयुक्त होता है उसे –
a) 'हाइपर - लिंग' कहा जाता है ।
b) ‘ब्राडबैण्ड’ कहा जाता है ।
c) ‘बस विड्थ’ कहा जाता है ।
d) 'कैरियर वेव' कहा जाता है ।
7. अधोलिखित में कौन कम्प्यूटर का लक्षण नहीं है?
a) कम्प्यूटर ‘इलेक्ट्रिक मशीन’ है
b) कम्प्यूटर स्वयं नहीं सोच सकता है ।
c) कम्प्यूटर त्रुटिमुक्त सुचनाएं तैयार करता हैं
d) कम्प्यूटर किसी भी काल तक आंकड़ों को सुरक्षित रखता है ।
8. सार्वजनिक प्रसार का ध्येय सूचना की उपलब्धि, विधि, घटना क्रम और समस्याओं के सामाजिक विकास के सन्दर्भ में करना है । इस प्रक्रिया को कहा जाता है - \
a) समग्र भौतिक प्रसार
b) प्रक्रिया की चौकसी
c) व्यक्तिगत उपलब्धि
d) पारस्परिक सन्दर्भ की सृष्टि
9. सूक्ष्म बौद्धिक क्षमता को अवधारणा कहां से ली गयी है?
a) मूलभूत यथार्थ
b) भ्रांतिपूलक तर्क
c) ब्लूय टूथ तकनीक (ब्लूटूथ टेक्नोलौजी)
d) मूल्य जनित नेटवर्क (वेल्यू एडेड नेटवर्क)
10. वेब द्वारा अधिक संख्या में ऐसी दस्तावेजों की प्राप्ति जिनमें सम्बन्धित सूचना का आभाव हो उसे कहा जाता है –
a) क्षीण स्मरण प्रक्रिया (पूअर रिकाल)
b) वेब सरकना (वेब कोल)
c) प्रमित विधि की दुर्बलता (पूअर प्रीसिशन रेट)
d) दुर्बल वेब प्रत्युत्तर (पूअर वेब रेसपोंस)
11. सामान्य दूरभाष का व्यवहार एक इंटरनेट उपादेय के प्रकार को कहते हैं –
a) वॉइस नेट
b) वॉइस टेलीफोन
c) वॉइस लाइन
d) वॉइस पोर्टल
12. SITE का अर्थ है –
a) सिस्टम फॉर इण्टरनेशनल टेक्नोलॉजी अंन्ड इन्जीनिअरिंग
b) सैटलाइट इन्स्ट्रक्शनल टेलीव्हीजन एक्सपरीमेण्ट
c) साऊथ इण्डियन ट्रेड इस्टेट
d) स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अँन्ड इन्जीनिअरिंग
13. इन्टरनेट पर वीडियो प्रसारण जो विलाम्बित प्रत्यक्ष प्रसार का रूप धारण करता है उसे कहते हैं –
a) वास्तविक वीडियो (वरच्यूल वीडियो)
b) प्रत्यक्ष प्रसारण
c) वीडियो स्थानान्तरण
d) समय मूलक वीडियो
14. संचार से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(i) हेमा मालिनी चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी, इण्डिया की अध्यक्षा है ।
(ii) यश चौपड़ा भारत के सेण्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म 32 सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष है ।
(iii) शर्मिला टैगोर नेशनल फिल्म डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन की अध्यक्षा हैं ।
(iv) दिलीप कुमार, राज कपूर और प्रीती जिन्टा को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला है ।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
a) (i) और (iii)
b) (ii) और (iii)
c) केवल (iv)
d) केवल (iii)
15. एल. ए. एन. ( LAN) सम्बोधित करता है –
a) लोकल एण्ड नेशनल
b) लोकल ऐरिया नेटवर्क
c) लार्ज एरिया नेटवर्क
d) लाइव ऐरिया नेटवर्क
16. निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही है?
a) मोडेम एक सॉफ्टवेयर है ।
b) मोडेम, वोल्टेज को स्थिरीकरण करने में सहायता करता है ।
c) मोडेम एक आपरेटिंग सिस्टम है ।
d) मोडेम, अनालाग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में और इसके विपरीत बदलता है ।
17. निम्न में से कम्प्यूटर की उपयुक्त परिभाषा कौन - सी है?
a) कम्प्यूटर एक मशीन है जो सूचना की संधारित कर सकता है ।
b) कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो गुणात्मक और संख्यात्मक जानकारी को संगृहीत, पुनः प्राप्ति और तीव्र गति से सही - सही संधारित कर सकता है ।
c) कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रिानिक डिवाइस है जो संख्यात्मक जानकारी को संगृहीत, पुनः प्राप्त और तीव्र गति से संधारित कर सकता है ।
d) कम्प्यूटर एक मशीन है जो गुणात्मक जानकारी को संगृहीत पुनः प्राप्त और तीव्र गति से सही - सही संधारित कर सकता है ।
18. निम्न में से ई - मेल के यू. आर. एल. (URL) का कौन - सा प्रारूप उपयुक्त है?
a) WWW-mail.com
WWW@mail.com
WWW@mail.com
WWW.mail.com
19. फोटो को टेक्निकल समायोजन के लिए काटना क्या कहलाता है –
a) फोटो कटिंग
b) फोटो ब्लीडिंग
c) फोटो क्रापिंग
d) फोटो एडजस्टमेंट
20. प्रत्येक कम्प्यूटर के की – बोर्ड के प्रत्येक ‘करैक्टर' की ASCII होती है, जिसका पूर्णरूप है –
a) अमेरिकन स्टॉक कोड फार इन्फार्मेशन इण्टरचेंज
b) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन इण्टरचेंज
c) अफ्रीकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन इण्टरचेंज
d) अडाप्टेबल स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन चेंज
21. सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी. पी. यू.) का कौन - सा भाग आकलन करता है और निर्णय लेता है?
a) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
b) अल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट
c) अल्टरनेट लोकल यूनिट
d) अमेरिकन लॉजिक यूनिट
22. डी. पी. आई. दर्शाता है –
a) डॉट पर इंच
b) डिजिट्स पर यूनिट
c) डॉट्स पिक्सेल इंच
d) डाइग्राम्स पर इंच
23. एक प्रलेख का पाठ ( text ) चित्र, शीर्षक और फोटोग्राफ आदि निम्नलिखित में से किसमें अन्तनिहिंत होते हैं ।
a) डेक टॉप पब्लिशिंग
b) डेस्क टॉप प्रिण्टिंग
c) डेस्क टॉप पब्लिशिं
d) डेक टॉप प्रिण्टिंग
24. एक अनुप्रयोग से दूसरे अनुप्रयोग में सामग्री का अन्तरण कहलाता है –
a) डायनेमिक डिस्क एक्सचेंज
b) डॉजी डेटा एक्सचेंज
c) डॉगमेटिक डेटा एक्सचेंज
d) डायनेमिक डेटा एक्सचेंज
25. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा पुस्तकालयों को जोड़ा जान कहलाता है –
a) इन्फिलबनेट
b) लिबिफिनेट
c) इण्टरनेट
d) एच. टी. एम. एल.
26. सी. डी. रॉम का अर्थ है –
a) कम्प्यूटर डिस्क रीड ऑनली मेमोरी
b) कम्पैक्ट डिस्क रीड ओवर मेमोरी
c) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
d) कम्प्यूटर डिस्क रीड ओवर मेमोरी
27. कम्प्यूटर का मस्तिष्क जो परिधीय (पेरीफेरियल्स) को नियंत्रण में रखता है उसे कहते है –
a) कॉमन पावर यूनिट
b) कॉमन प्रोसेसिंग यूनिट
c) सेण्ट्रल पावर यूनिट
d) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
28. डेटा को सुरक्षित स्टोर करने के लिए जिस माध्यम को इस्तेमाल करते हैं उसे कहत हैं –
a) कम्पैक्ट डिस्क रिकॉर्डेबल
b) कम्पप्यूटर डिस्क रिराइटेबल
c) कम्पैक्ट डेटा रिराइटेबल
d) कम्प्यूटर डेटा रिराइटेबल
29. रैम (आर. ए. एम) का अर्थ है –
a) रैण्डम ऐक्सेस मेमोरी
b) रिजिड ऐक्सेस मेमोरी
c) रैपिड ऐक्सेस मेमोरी
d) रिवाल्विंग ऐक्सेस मोमोरी
30. डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू का अर्थ है –
a) हू ह्वाट ऐण्ड ह्वेर
b) वियर्ड वाइड वेब
c) वर्ड वाइड वेब
d) वर्ल्ड वाइड वेब
31. भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सेवा में प्रयुक्त पहला ‘सेटलाइट' कौन है?
a) एस. ए. टी. ई. डी. यू.
b) इन्सैट बी
c) ई. डी. यू. एस. ए. टी.
d) इन्सैट सी
32. निम्नलिखित में कौन - सी कम्प्यूटर भाषा नहीं है?
a) पास्कल - PASCAL
b) यूनिक्स - UNIX
c) फोरट्रान - FORTRAN
d) कोबाल - COBOL
33. एक की - बोर्ड में कम – से - कम –
a) 91 कुंजी होती हैं
b) 101 कुंजी होती हैं
c) 111 कुंजी होती हैं
d) 121 कुंजी होती हैं
34. ई - मेल पता में कितने भाग होते हैं?
a) दो भाग
b) तीन भाग
c) चार भाग
d) पांच भाग
35. Corel Draw एक लोकप्रिय –
a) चित्रण (IIlustration) कार्यक्रम है
b) प्रोग्रामिंग की भाषा है
c) टेक्स्ट प्रोग्राम है
d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
36. फायरवाल्स व्यवस्था निम्न में से किसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए उपयोग में किया जाता है?
a) अनधिकृत प्रहार
b) वायरस प्रहार
c) डाटा ड्राइवर प्रहार
d) अग्नि प्रहार
37. अकाउण्टिंग सोफ्टवेयर ‘टेली' निम्नलिखित में से किसके द्वारा विकसित किया गया?
a) एच. सी. एल.
b) टी. सी. एस.
c) इन्फोसिस
d) विप्रो
38. कम्प्यूटर प्रोग्रामों में त्रुटियों को कहा जाता है –
a) फालिज
b) मिस्टेक
c) बग्स
d) स्पाम
39. एच. टी. एम. एल. का उपयोग मूलतः निम्न में से किसके अभिकल्प के लिए किया जाता है?
a) वेब - पेज
b) वेब - साइट
c) गाफिक
d) टेबिल एवं फ्रेम्स (सारिणी एवं ढांचा)
40. ‘सूक्ष्म प्रक्रिया' निम्नलिखित में से किसके लिए बनी है?
a) कम्प्यूटर
b) डजीटल सिस्टम
c) केलकुलेटर
d) इलेक्ट्रिक गुड्स
41. कौन - सा 24 घन्टे समाचार चेनल नहीं है?
a) एन डी.टी.वी. 24x7 (NDTV 24x7)
b) जी न्यूज (ZEE News)
c) आजतक (Aajtak)
d) लोकसभा चेनल (Lok Sabha channel)
42. रेडियो में एफ. एम. स्टेशन का मुख्य उद्देश्य है –
a) सूचना, मनोरंजन तथा पर्यटन
b) मनोरंजन, सूचना तथा अन्तर्सवाद
c) पर्यटन, अन्तर्सवाद, तथा मनोरंजन
d) केवल मनोरंजन
43. भारत में मोबाइल फोन की सेवा प्रथम बार देने वाली कमपनी थी?
a) एस्सार
b) बी पी एल
c) हचीसन
d) एयरटेल
44. WWW पर वेब पेजों को डालने के लिए आपको किसकी आवश्यकता है?
a) एक इंटरनेट का कनेक्शन
b) एक वेब ब्राऊजर
c) एक वेब सरवर
d) उपर्युक्त सभी
45. चंद्रयान 1, 22 अक्टूबर, 2008 को भारत में कहां से छोड़ा गया था?
a) बंगलोर
b) श्रीहरिकोटा
c) चेन्नई
d) अहमदाबाद
46. ब्लॉग क्या है?
a) ऑन लाइन म्यूजिक
b) इन्ट्रानेट
c) ए पर्सनल और (OR) कार्पोरेट वेबसाइट इन द फार्म ऑफ ऑनलाइन जर्नल
d) ए पर्सनल और (OR) कार्पोरेट गूगल सर्च
47. निम्न में से कौन - सी वेबसाइट भारतीय वैवाहिक वेबसाइट नहीं है?
WWW.jeevanSathi.com
b) WWW.bharatmatrimony.com
WWW.Shaadi.com
WWW.u.k.Singlemuslim.com
48. निम्नलिखित में से किस साइट ने 2008 में मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले (26/11) में प्रमुख भूमिका निभाई थी?
a) ऑर्कुट
b) फेसबुक
c) अमेजन कॉम
d) टिटर
49. निम्न में से कौन - सा इन्टरनेट की सूचना सुरक्षा से सम्बन्धित नहीं है?
a) डेटा एन्क्रिप्सन
b) वाटर मार्किंग
c) डाटा हाइडिंग
d) इन्फॉर्मेशन रिट्राइवल
50. निम्न में से भण्डारण की सबसे बड़ी इकाई कौन - सी है?
a) टेरा बाइट
b) मेगा बाइट
c) किलो बाइट
d) गिगा बाइट
51. निम्नलिखित में से कौन - सी रैखिक डेटा संरचना नहीं है?
a) एरे
b) बाइनरी ट्री
c) क्यू
d) स्टेक
52. निम्नलिखित में से कौन - सी नेटवर्क उपकरण नहीं है?
a) राउटर
b) स्विच
c) हब
d) सी. पी. यू.
53. एक कमपाइलर का प्रयोग निम्न को ऑबजैक्ट कोड में बदलने के लिए किया जाता है?
a) उच्च स्तरीय भाषा
b) निम्न स्तरीय भाषा
c) असैम्बली भाषा
d) प्राकृतिक भाषा
54. bit का तात्पर्य है –
a) बाइनरी इन्फॉर्मेशन टर्म
b) बाइनरी डिजिट
c) बाइनरी ट्री
d) बायवेरिएट थ्योरी
55. उत्तर - आधुनिकतावाद सम्बन्धित है –
a) समाचार - पत्र
b) पत्रिकाओं (मैग्जीन्स) से
c) रेडियो से
d) टेलीविजन से
56. एक विशिष्ट 32 - बिट कम्प्यूटर में प्रायः किस संख्या विधि का अनुसरण किया जाता है?
a) 2
b) 8
c) 10
d) 16
57. निम्नलिखित में से परिचालन विधि (ओपरेटिंग सिस्टम) का उदाहरण कौन - सा है?
a) माइक्रोसॉप्ट वर्ड
b) माइक्रोसॉप्ट एक्सल
c) माइक्रोसॉप्ट एक्सेस
d) माइक्रोसॉप्ट विंडोज
58. निम्नलिखित में से कौन - सा दशमलव संख्या 23 का दोहरा समानार्थी (बाइनरी इक्विवेलेंट) है?
a) 01011
b) 10111
c) 10011
d) इनमें से कोई नहीं
59. निम्नलिखित में से कौन - सा अन्य से भिन्न है?
a) गूगल
b) विंडोज
c) लाइनेक्स
d) मैक
60. एक कम्प्यूटर अपने डाटा में कहां कुछ जोड़ता है और उसकी तुलना करता है?
a) सी पी यू
b) मेमोरी
c) हार्डडिस्क
d) प्लॉपी डिस्क
61. इण्टरनेट वाले कम्प्यूटरों की पहचान किससे होती है?
a) ई - मेल एड्रेस
b) स्ट्रीट एड्रेस
c) आई पी एड्रेस
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. संदेश के नीचे संदेश को क्या नाम दिया जाता है?
a) अंतः स्थापित ग्रन्थ
b) आन्तरिक ग्रन्थ
c) अंत: ग्रन्थ
d) उप – ग्रन्थ
63. निम्नलिखित में से कौन - सा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (IPS) नहीं है?
a) MTNL (एम टी एन एल)
b) BSNL (बी एस एन एल)
c) एरनेट इंडिया (ई. आर. एन. ई. टी. इण्डिया)
d) इन्फोटेक इण्डिया लिमिटेड
64. षोडश आाधारी अंकन पद्धति में कौन - से चिन्ह शामिल होते हैं?
a) 0 - 7
b) 0 - 9, A - F
c) 0 - 7, A - F
d) कोई भी नहीं
65. (-15)10 का दोहरा तुल्यमान (2' की पूरक पद्धति का उपयोग किया है) है –
a) 11110001
b) 10001111
c) 11110000
d) कोई भी नहीं
66. 1 GB बराबर है –
a) 230 बिट्स के
b) 230 बाइट्स के
c) 220 बिट्स के
d) 220 बाइट्स के
67. कम्प्यूटर के हार्डवेयर/सॉप्टवेयर को संचालित करने वाले कम्प्यूटर प्रोग्रामों का समुच्चय क्या कहलाता हैं?
a) कॉम्पाइलर सिस्टम
b) ऑपरेशन सिस्टम
c) ऑपरेटिंग सिस्टम
d) कोई भी नहीं
68. इंटरनेट प्रौद्योगिकी में S/MIME का तात्पर्य है –
a) सिक्योर मल्टीपरपज इंटरनेट मेंल एक्सटेंशन
b) सिक्योर मल्टीमीडिया इंटरनेट में एक्सटेंशन
c) सिंपल मल्टीपरपज इंटरनेट मेंल एक्सटेंशन
d) सिम्पल मल्टीमीडिया इंटरनेट में एक्सटेंशन
69. एक अष्टकांक निकाय में निम्न चिन्ह होते हैं –
a) 0 - 7
b) 0 - 9
c) 0 - 9, A - F
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. चिह्नित परिमाण प्रणाली में (-19)10 का द्वि - आधारी समतुल्य है –
a) 11101100
b) 11101101
c) 10010011
d) उपर्युक्त में से कोई नही
71. इन्टरनेट की भाषा में DNS का अर्थ है –
a) डायनामिक नेम सिस्टम
b) डोमेन नेम सिस्टम
c) डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम
d) कोई भी नहीं
72. एच टी एम एल (HTML) इंगित करता है –
a) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्विज
b) हाइपर टेक्स्ट मैनिपुलेशन लैंग्विज
c) हाइपर टेक्स्ट मैनेजिंग लिंक्स
d) हाइपर टेक्स्ट मैनिपुलेटिंग लिंक्स
73. निम्न में से कौन - सा LAN का प्रकार है?
a) इथरनेट
b) टोकन रिंग
c) एफ डी डी आई
d) उपर्युक्त सभी
74. फोटो ब्लीडिंग का अर्थ है –
a) फोटो क्रोपिंग
b) फोटो स्थापन
c) फोटो कटिंग
d) फोटो का समायोजन
75. SITE पद का पूर्ण रूप है –
a) सैटलाइट इण्डियन टेलीविजन एक्सपेरीमेन्ट
b) सैटलाइट इन्टरनेशनल टेलीविजन एक्सपेरीमेन्ट
c) सैटलाइट इन्सट्रक्शनल टेलीविजन एक्सापेरीमेन्ट
d) सैटलाइट इन्सट्रक्शनल टीचर्स एजुकशन
76. मोबाइल फोन पर निम्नलिखित में से कौन - सी प्रचालन पद्धति उपयोग की जाती है?
a) विंडो विस्टा
b) एण्ड्रॉयड
c) विंडोस XP
d) ये सभी
77. यदि बेस x में (y), संख्या y निरूपित करता है, तो निम्नलिखित में से कौन - सा सबसे लघुतम है?
a) (1111)2
b) (1111)8
c) (1111)10
d) (1111)16
78. उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा को निम्नांकित में से किसका उपयोग करके मशीन भाषा में बदला जा सकता है?
a) ओरैकल
b) कंम्पाइलर
c) मैट लैब
d) अँसेम्बलर
79. HTML (एच. टी. एम. एल.) का उपयोग क्या बनाने के लिये किया जाता है?
a) मशीन भाषा प्रोग्राम
b) वेब पेज
c) उच्च स्तर का प्रोग्राम
d) वेब सर्वर
80. DNS (डी. एन. एस.) पद का तात्पर्य है –
a) डोमेन नेम सिस्टम
b) डिफेंस न्यूक्लियर सिस्टम
c) डाऊनलोडेबल न्यू सॉफ्टवेयर
d) डिपेंडेंट नेम सर्वर
81. IPv4 और IPv6 पते (एड्रेस) हैं, जिनका उपयोग इंटरनेट पर कम्प्यूटरों की पहचान करने के लिये किया जाता है । निम्नलिखित में से सही कथन ज्ञात कीजिये –
a) IPv4 के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या IPv6 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या से ज्यादा है ।
b) IPv4 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या IPv6 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या के जितनी है ।
c) IPv4 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या IPv6 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स की संख्या से कम होती है ।
d) IPv4 एड्रेस के लिये अपेक्षित बिट्स 64 होते हैं ।
82. भारत में टेलीविजन कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए किस पद्धति को अपनाया जाता है?
a) NTCS
b) PAL
c) NTSE
d) SECAM
83. डी. ए. वी. पी. का पूर्ण रूप है –
a) डाइरेक्टोरेट ऑफ एडवर्टाइजिंग एण्ड वॉकेल पब्लीसिटी
b) डिवीजन ऑफ ऑडियो-विज्युअल पब्लीसिटी
c) डिपार्टमेन्ट ऑफ ऑडियो-विज्युअल पब्लीसिटी
d) डाइरेक्टोरेट ऑफ एडवर्टाइजिंग एण्ड विज्युअल पब्लीसिटी
84. TCP/IP आवश्यक है । यदि एक को निम्नलिखित से संबद्ध किया जाता है –
a) फोन लाइन
b) LAN
c) इंटरनेट
d) सर्वर
85. कम्प्यूटर के कीबोर्ड पर प्रत्येक कैरेक्टर का ASCII मूल्य/मान होता है जिसका अर्थ होता है –
a) अमेरिकन स्टॉक कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
b) अमेरिकन स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
c) अफ्रीकन स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
d) एडैपटेबल स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
86. निम्नलिखित में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
a) पासकल
b) माइक्रोसोफ्ट ऑफिस
c) जावा
d) C++
87. कोई 3 अंक दशमलव संख्या का संग्रह (स्टोर) करने के लिए बिट्स (द्वयंक) की न्यूनतम संख्या किसके बराबर है?
a) 3
b) 5
c) 8
d) 10
88. इंटरनेट अन्वेषक किस प्रकार का है?
a) प्रचालक पद्धति
b) कम्पाइलर
c) ब्राउजर
d) IP पता (एड्रेस)
89. POP3 तथा IMAP ई – मेल अकाउंट है जिसमें –
a) एक अपने आप ही प्रतिदिन अपनी मेल पाता है ।
b) एक को अपनी मेल पढ़ने के लिए सर्वर से सम्बन्धित होना पड़ता है ।
c) एक को ई - मेल भेजने तथा प्राप्त करने के लिए केवल सर्वर से सम्बन्धित होना पड़ता है ।
d) एक को किसी टेलीफोन लाइन की जरूरत नहीं है ।
90. जब दो या ज्यादा उत्तरोत्तर फुटनोट (पादटिप्पणियों) एक ही कृति का संकेत देते हैं तो निम्नलिखित में से एक अभिव्यक्ति का उपयोग किया जाता है –
a) ibid
b) et.al
c) op.cit.
d) loc.cit.
91. ए. एल. यू. का अर्थ है –
a) अमेरिकन लॉजिक यूनिट
b) आल्टरनेट लोकल यूनिट
c) आल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट
d) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
92. एक व्यक्तिगत कम्प्यूटर के जिस सर्किट बोर्ड पर बहुत सारे चिप्स लगे होते है, उसे कहते है –
a) माइक्रोप्रोसेसर
b) सिस्टम बोर्ड
c) डॉटर बोर्ड
d) मदर बोर्ड
93. कम्प्यूटर वायरस है –
a) हार्डवेयर
b) बैक्टिरिया
c) सॉफ्टवेयर
d) इनमें से कोई नहीं
94. एम.एस. वर्ड ऑफिस 2007 का फाइल एक्सटेंशन होता है –
a) pdf
b) doc
c) docx
d) txt
95. इनमें से कौन सा एक सही है?
a) (17)10 = (17)16
b) (17)10 = (17)8
c) (17)10 =10(11)2
d) (17)10 = (10001)2
96. ………एक उपसंधि (प्रोटोकॉल) है जो ई - मेल ग्राहकों को आपके कम्प्यूटर में ई - मेल के डाउन लोड करने के लिए इस्तेमाल होता है –
a) TCP
b) FTP
c) SMTP
d) POP
97. निम्नलिखित में से कौन - सा संदर्भ आधुनिक भाषा संघ (एम. एल. ए.) फार्मेट के अनुसार लिखा गया है?
a) हॉल, डोनाल्ड. फन्डामेन्टल्स ऑफ इलेक्ट्रानिक्स नई दिल्ली प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया, 2005
b) हॉल, डोनाल्ड. फन्डामेन्टल्स ऑफ इलेक्ट्रानिक्स नई दिल्ली : प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया, 2005
c) हॉल, डोनाल्ड. फन्डामेन्टल्स ऑफ इलेक्ट्रानिक्स नई दिल्ली : प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया, 2005
d) हॉल, डोनाल्ड. फन्डामेन्टल्स ऑफ इलेक्ट्रानिक्स नई दिल्ली : प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया, 2005
98. नए माध्यम जैसे कि कम्प्यूटर, टैलिशॉपिंग, इंटरनेट और मोबाइल टेलीफोनी के माध्यम से सम्प्रेषण को कहते हैं –
a) मनोरंजन
b) अन्योन्य क्रिया सम्प्रेषण
c) विकसात्मक सम्प्रेषण
d) कम्यूनिटेरियन
99. ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू' से तात्पर्य है –
a) वर्क विद वैब
b) वर्ड वाइड वैब
c) वर्ल्ड वाइड वैब
d) वर्थ व्हाइल वैब
100. एक हार्ड डिस्क ट्रेक्स में विभाजित होती है, जिसे निम्नलिखित में और उपविभाजित किया जाता है –
a) क्लस्टर्स
b) सैक्टर्स
c) वैक्टर्स
d) हैड्स
101. ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम, जो किसी प्रोग्राम को वक्तव्य वार मीशीनी भाषा में अनूदित करता है, उसे कहते हैं –
a) कंपाइलर
b) सिमुलेटर
c) ट्रान्सलेटर
d) इन्टरप्रेटर
102. एक गीगाबाइट निम्नलिखित के बराबर होता है –
a) 1024 मैगाबाइट्स
b) 1024 किलोबाइस
c) 1024 टेराबाइट्स
d) 1024 बाइट्स
103. कम्पाइलर एक ऐसा सॉप्टवेयर होता है, जो निम्नलिखित परिर्वतन करता है –
a) करेक्टर्स से बिट्स
b) उच्च स्तरीय भाषा से मशीनी भाषा
c) मशीनी भाषा से उच्च स्तरीय भाषा
d) वर्डस से बिट्स
104. वास्तविक मैमोरी है –
a) अति विस्तृत मुख्य मैमरी
b) अति विस्तृत उप्रधान मैमरी
c) अति विस्तृत मुख्य मैमरी का भ्रम
d) मैमरी का एक प्रकार जिसका उपयोग सूपर कम्प्यमटर में किया जाता है
105. समष्टि सूचना पैरामीटर है जबकि संगत सैंपल सूचना को क्या कहा जाता है?
a) यूनिवर्स (समष्टि)
b) अनुमान
c) प्रतिचयन अभिकल्प
d) सांख्यिकी
106. सम्प्रेषण में, मिथकों में शक्ति होती है, परन्तु वे/उन्हें –
a) संस्कृतिहीन होते हैं
b) महत्वहीन होते हैं
c) यथातथ्य नहीं होते
d) वरीयता नहीं दी जाती
107. दो अभिकथनों के उद्देश्य और विधेय की शब्दावली यदि ऐसी है कि एक की शब्दावली दूसरे का निषेध करती है तो उन दोनों के बीच का संबंध क्या कहलाता है?
a) विरोधात्मक
b) विपरीत
c) उप - विपरीत
d) उपाश्रयण
108. उत्तर - औद्योगिक समाज को निम्नलिखित में से कोई एक भी कहा जाता है –
a) सूचना समाज
b) प्रौद्योगिकी समाज
c) मध्यवर्ती समाज
d) गैर - कृषि समाज
109. इन्टरनेट आधारित संचार के आरम्भिक प्रयास किसके लिए किए गए थे?
a) व्यावसायिक संचार
b) सैन्य उद्देश्य
c) पारस्परिक अन्तक्रिया
d) राजनीतिक अभियान अमाभास
110. निम्नलिखित में से कौन - सा एक सोशल नेटवर्क है?
a) अमेजोन कॉम
b) ई वे
c) जीमेल कॉम
d) ट्विटर
111. संस्थानों के अन्तर्गत आन्तरिक संचार किसके द्वारा किया जाता है?
a) लैन (एल. ए. एन)
b) वैन (डब्ल्यू. ए. एन)
c) इ. बी. बी
d) एम. एम. एस
112. वर्चुअल रियलिटी उपलब्ध कराती है –
a) सुस्पष्ट चित्र
b) व्यक्तिगत श्रवण
c) सहभागी अनुभव
d) नयी फिल्म का पूर्व पर्यलोकन
113. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में संचार के टेलिफोन मॉडल का सर्वप्रथम विकास हुआ?
a) प्रौद्योगिकी सिद्धान्त
b) परिक्षेपण सिद्धान्त
c) न्यनूनतम प्रभाव सिद्धान्त
d) सूचना सिद्धान्त
114. छाया-चित्रों को ……करना आसान नहीं हैं –
a) प्रकाशन
b) सुरक्षण
c) विसंकेतन
d) परिवर्तन
115. निम्नलिखित में से किसने चिन्तनफलक (पैराडिम) की अवधारणा को स्थापित किया?
a) पीटर हेग्गेट्ट
b) वॉन थूनेन
c) थामस कुहन
d) जाहन के राइट
116. टेलिविजन को चालू करने पर जो कण - कण से दिखाई पड़ते हैं, उन्हें निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
a) स्पार्कस
b) ग्रीन डाटस
c) स्नो
d) रेन ड्राप्स
117. एफ. टी. पी. – इस संक्षिप्त रूप से क्या भाव है ?
a) फाइनल स्थानान्तरण प्रोटोकॉल
b) त्वरित स्थानातन्तरण प्रोटोकॉल
c) फाइल परिमार्गन प्रोटोकॉल
d) फाइल स्थानान्तरण प्रक्रिया
118. निम्नलिखित में से कौन सा फाइल-प्रकार का/की छाया/बिन्दुरेखन नहीं है?
a) पी. एन. जी.
b) जी. आई. एफ.
c) बी. एम. पी.
d) जी. यू. आई.
119. प्रथम वेबर ब्राउसर है –
a) इण्टरनेट एक्सप्लोरर
b) नेटस्केप
c) वर्ल्ड वाइड वेब
d) फाइरफॉक्स
120. जब कम्प्यूटर बूटिंग कर रहा हो तो मेमोरी में बी. आई. ओ. एस. किसके द्वारा लोड किया जा रहा होता है?
a) आर. ए. एम. (RAM)
b) आर. ओ. एम. (ROM)
c) सी डी - आर ओ एम (CD-ROM)
d) टी. सी. पी. (TCP)
121. निम्नलिखित में से कौन सा बाकी के तीन के समान नहीं है?
a) एम. ए. सी. एड्रेस
b) हार्डवेयर एड्रेस
c) फिजीकल एड्रेस
d) आई. पी. एड्रेस
122. निम्नलिखित में से आई पी एड्रेस की पहचान कीजिए –
a) 300, 215, 317,3
b) 202, 50, 20, 148
c) 302, 215, @417, 5
d) 202-50-20- 148
123. शिक्षक कक्षा में एक संदेश शब्दों या चित्रों में भेजता है । विद्यार्थी वास्तव में है –
a) एनकोडर्स
b) डिकोडर्स
c) एजिटेटर्स
d) प्रोपेगेटर्स
124. डिजीटल सशक्तिकरण का आशय है
(i) सार्वभौमिक डिजिट साक्षरता
(ii) सभी डिजिटल स्त्रोतों तक सार्वभौमिक पहुँचा ।
(iii) सहभागिताशान के लिए सहभागी डिजिटल
(iv) क्लाउड के माध्यम से सभी व्यक्तियों की संभावित पात्रता ।
नोट दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
a) (i) और (ii) केवल
b) (ii) और (iii) केवल
c) (i), (ii) और (iii) केवल
d) (i), (ii), (iii) और (iv)
125. MOOC का पूर्ण रूप है –
a) Media Online Open Course
b) Massachusetts Open Online Course
c) Massive Open Online Course
d) Myrind Open Online Course
126. gif, jpg, bpm, png का प्रयोग फाइल्स के विस्तार के रूप में किया जाता है, जो भंडारण करती हैं –
a) ऑडियो डाटा
b) इमेज डाटा
c) वीडियो डाटा
d) टैक्स्ट डाटा
127. A-F तक के प्रतीकों को निम्नलिखित में से किसमें प्रयोग किया गया है?
a) द्विआधारी अंक प्रणाली
b) दशमलव अंक प्रणाली
c) षडदशमलव अंक प्रणाली
d) अष्टभुजा अंक प्रणाली
128. दशमलव अंक 35 का द्विआधारी समतुल्य है –
a) 100011
b) 110001
c) 110101
d) 101011
129. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन नहीं है?
a) गूगल
b) क्रोम
c) याहू
d) बींग
130. CSS का सम्पूर्ण रूप हैं –
a) Cascading Style Sheets
b) Collecting Style Sheets
c) Comparative Style Sheets
d) Comprehensive Style Sheets
131. निम्नलिखित में से कौन सम्प्रेषण की विशेषताएँ हैं?
1. सम्प्रेषण में विचारों, तथ्यों और मतों का आदान - प्रदान शामिल है ।
2. सम्प्रेषण में सूचना और समझ दोनों शामिल हैं ।
3. सम्प्रेषण एक सतत प्रक्रिया हैं ।
4. सम्प्रेषण एक वृतीय प्रक्रिया है ।
a) 1, 2 और 4
b) 2, 3 और 4
c) 1, 2, 3 और 4
d) 1, 2 और 3
132. बातचीत (चैंटिंग) के लिए कौन - सा इस्टैंट मैसंजर प्रयुक्त होता है?
a) एम ए सी
b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
c) गूगल टॉक
d) अल्टाविस्टा
133. निम्नलिखित में से कौन - सी एक अरब अक्षरों का प्रतिनिधित्व करती है?
a) मेगाबइट
b) गिगाबाइट
c) टेराबाइट
d) किलोबाइट
134. निम्नलिखित में से कौन - सी दशमलव संख्या 25 का दोहरा समानार्थी (बाइनरी इक्विलेंट) है?
a) 01101
b) 11001
c) 11011
d) 10101
135. निम्नलिखित में से कौन – सी निर्गम युक्ति नही है?
a) स्पीकर
b) मॉनीटर
c) की - बोर्ड
d) प्रिंटर
136. निम्नलिखित में से कौन निशुल्क स्रोत साफ्टवेयर नहीं है?
a) फेडोरा लाइनैक्स
b) ओपन ऑफिस
c) अपाचे एच टी टी पी सर्वर
d) इंटरनेट एक्सप्लोरर
137. निम्नलिखित में से कौन हमें एक ही पत्र को एम. एस. वर्ड में विभिन्न व्यक्तियों को भेजने में समर्थ बनाता है?
a) मेल कॉपी
b) मेल इंसर्ट
c) मेल मर्ज
d) मेल ज्वाइन
138. एन० एम० ई० आई० सी०टी० का अर्थ है -
a) नेशनल मिशन ऑन ई - गवर्नेंस कॉमर्स थू आई. सी. टी.
b) नेशनल मिशन ऑन ई- कॉमर्स थू आई. सी. टी.
c) नेशनल मिशन ऑन ई- लर्निग थू आई. सी. टी.
d) नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थू आई. सी. टी.
139. एक कम्प्यूटर में एक बाइट में सामान्यतः शामिल होते हैं –
a) 8 बिट्स
b) 16 बिट्स
c) 10 बिट्स
d) 4 बिट्स
140. निम्नलिखित में से कौन ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है?
a) विंडोज
b) मोजिल्ला फायरफॉक्स
c) एक्रोबैट रीडर
d) एम. एस. वर्ड
141. निम्नलिखित में से कौन निवेशी (इनपुट) डिवाइस नहीं है?
a) कीबोर्ड
b) जॉयस्टिक
c) मॉनीटर
d) माइक्रोफोन
142. निम्नलिखित में से कौन एक इन्सटेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है?
(i) व्हाट्सऐप
(ii) गूगल टॉक
(iii) वाइबर
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
a) केवल (ii)) और (iii)
b) केवल (i)
c) (i), (ii) और (iii)
d) केवल (i) और (ii)
143. सी. डी. रॉम में फाइल को कॉपी करने की प्रक्रिया को ऐसे जाना जाता है –
a) बर्निग
b) ज़िप्पिंग
c) डिजिटाइजिंग
d) रिप्पिंग
144. कई प्राप्तकर्ताओं को तुरन्त भेजा गया अयाचित ई - मेल को कहा जाता है –
a) वॉर्म
b) वाइरस
c) श्रेट
d) स्पाम
145. यह कथन- 'कंप्यूटर आधारित सूचना प्रणाली का अध्ययन, अभिकल्प, विकास, क्रियान्वयन, प्रयोजन या प्रबंधन, विशेषतः सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों और कंप्यूटर हार्डवेयर' संबंधित है –
a) सूचना प्रौद्योगिकी (आई. टी.) से ।
b) सूचना और प्रतिभाग आधारित प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी) से ।
c) सूचना और प्रदत्त प्रौद्योगिकी (आई.डी.टी.) से ।
d) कृत्रिम बुद्धि (ए. आई.) से ।
146. यदि दाशमिक संख्या 48 का द्विआधारी समतुल्य 110000 है, तो दाशमिक संख्या 51 का द्विआाधारी समतुल्य है –
a) 110011
b) 110010
c) 110001
d) 110100
147. …………. मेमोरी सर्किट्री का एक प्रकार है, जो कम्प्यूटर के स्टार्ट - अप रूटीन को धारण करता है –
a) आई. आई. एम (रीड इनीशियल मेमोरी)
b) आर. ए. एम. (रेंडम ऐक्सेस मेमोरी)
c) आर. ओ. एम. (रीड ओनली मेमोरी)
d) कैश मेमोरी
148. ए. एस. सी. आई. आई. एक कैरेक्टर एन - कोडिंग स्कीम है, जो वैयक्तिक कंप्यूटर द्वारा नियोजित की जाती है ताकि ऐसे विभिन्न कैरेक्टरों, संख्याओं और नियंत्रण कुंजियों को व्यक्त किया जा सके, जिनका कम्प्यूटर प्रयोक्ता की - बोर्ड पर चयन करता है, ए. एस. सी. आई. आई. …….. के लिए एक एक्रोनिम (परिवणों) है –
a) सूचना के अंतर्विनिमय के लिए अमरीकी मानक कोड
b) बुद्धिमतापूर्ण सूचना के लिए अमरीकी मानक कोड
c) सूचना की सत्यनिष्ठा के लिए अमरीकी मानक कोड
d) पृथक सूचना के लिए अमरीकी मानक कोड
149. निम्नलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर मेमोरी प्रकारों में से उच्चतम से न्यूनतम गति (स्पीड) को सूचीबद्ध करता है?
a) सेकेंडरी स्टोरेज, मेन मेमोरी (आर. ए. एम.), कैशे मेमोरी, सी. पी. यू रजिस्टर्स
b) सी. पी. यू रंजिस्टर्स, कैश मेंमोरी, सैकंडरी स्टोरेज, मेन मेमोरी (आर. ए. एम.)
c) सी. पी. यू, रंजिस्टर्स, कैश मेमोरी, (आर ए एम.) सेकेंडरी स्टोरेज
d) कैशे मेमोरी, सी. पी. यू, रजिस्टर्स, मेमोरी (आर.ए.एम.), सेकेंडरी स्टोरेज
150. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
SI : दशमलव संख्या 11 षोडश संख्या 11 से बड़ी है ।
S2 :द्वि - आधारी संख्या 1110.101 के ऑशिक भाग का दशमलव मान 0.625 है ।
a) SI केवल
b) S2 केवल
c) SI और S2
d) न ही S1, न ही S2
151. निम्नलिखित दोनों कथनों को पढे :
I. सूचना एवं संचार (आई. सी. टी.) को सूचना प्रौद्योगिकी (आई. टी.) का उपसमुच्चय माना जाता है ।
II. सॉफ्टवेयर के किसी हिस्से के उपयोग - अधिकार को कॉपी - राइट (सर्वाधिकार सुरक्षित) कहा जाता है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन कथन सही है / हैं ?
a) दोनो I तथा II
b) न ही I, न ही II
c) केवल II
d) केवल I
152. ‘डी. वी. डी' प्रौद्योगिकी में डिजिटल डाटा के भंडारण के लिए ऑप्टिकल मीडिया का उपयोग किया जाता है । ‘डी. वी. डी.' परिवणीं किसके लिये हैं ?
a) Digital vector Disc/डिजिटल वेक्टर डिस्क
b) Digital Volume Disc/डिजिटल वॉल्यूम डिस्क
c) Digital Versatile Disc/डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
d) Digital Visualization Disc /डिजिटल विजु डिस्क
153. निम्नलिखित में से वेब 2.0 अनुप्रयोगों की कौन सी विशेषता है ?
a) एक से वेब 2.0 के अनुप्रयोग के लिए एक समय पर केवल एक अपना समय निर्धारित करते हैं ।
b) वेब 2.0 का अनुप्रयोग लोगों को आपस में मिलकर ऑनलाइन सूचना का आदान - प्रदान करने की क्षमता पर केंद्रित होते हैं ।
c) वेब 2.0 का अनुप्रयोग विषय प्रदान करता है न कि उसकी संरचना के लिए सुकारक होता है ।
d) वेब 2.0 का अनुप्रयोग केवल अपरिवर्तनीय पृष्ठों का उपयोग करता है ।
154. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर के संदर्भ में, एक समाहित प्रकाशन बनाने हेतु डाटा स्रोत में परिवर्ती सूचना के साथ प्रकाशन में अपरिवर्तनीय सूचनाओं के संयोजन के प्रक्रम को जाना जाता है –
a) Electronic mail/इलेक्ट्रॉनिक मेल
b) Data Sourcing/डाटा सोर्सिग
c) Mail merge/मेल मर्ज
d) Spam mail /स्पैम मेल
155. निम्नलिखित डोमेनों में किसे अनुलाभकारी व्यापार हेतु प्रयोग किया जाता है?
a) .com/.सी ओ एम (कॉम)
b) .org/.ओ आर जी
c) .net/.एन ई टी (नेट)
d) .edu/.ई डी यू (एडू)
156. वेब पृष्ठ पते (एड्रेस) के लिए क्या नाम है?
a) URL/यू.आर.एल.
b) Domain/डोमेन
c) Directory/डायरेक्टरी
d) Protocol/प्रोटोकॉल
157. निम्नलिखित में से कौन सा एक अरब (बिलियन) केरेक्टर्स प्रदर्शित करता है?
a) Gigabytes/गीगाबाइट्स
b) Terabytes/टैराबाइट्स
c) Megabytes/मैगाबाइट्स
d) Kilobytes/किलोबाइट्स
158. डाटा भंडारण के अधिक्रम में शामिल है –
a) बिट्स, बाइट्स, फील्ड्स, फाइलें, रिकार्डस तथा डाटाबेसेज
b) बाइट्स, बिट्स, फील्ड्स, रिकार्डस, फाइलें तथा डाटाबेसेज
c) बिट्स, बाइट्स, फील्ड्स, रिकार्डस, फाइलें तथा डाटाबेसेज
d) बिट्स, बाइट्स, रिकार्डस, फील्ड्स, फाइलें, तथा डाटाबेसेज
159. कम्प्यूटर से सम्बन्धित कार्यों में प्रयोग हेतु यू.एस.बी. का पूरा रूप क्या है?
a) United Serial Bus/यूनाइटेड सीरियल बस
b) Ultra Security Block/अल्ट्रा सिक्योरिटी ब्लॉक
c) Universal Security Block/यूनिवर्सल सिक्योरिटी ब्लॉक
d) Universal Serial Bus/यूनिवर्सल सीरियल बस
160. भंडारण की निम्नलिखित इकाइयों को सही क्रम में रखिए, जिसमें पहले लघुतम इकाई से प्रारम्भ करते हुए दीर्घतम इकाई की और चलते जाएं –
(A) Kilobyte/किलोबाइट
(B) Byte/बाइट
(C) Megabyte/मेगाबाइट
(D) Terabyte/टेराबाइट
(E) Gigabyte/गीगाबाइट
(F) Bit/बिट
निम्नलिखित कुट से अथवा उत्तर दीजिए –
a) (F), (B), (A), (D), (C), (E)
b) (F), (B), (A), (C), (D), (E)
c) (F), (B), (A), (D), (E), (C)
d) (F), (B), (A), (C), (E), (D)
161. निम्नलिखित ईमेल फील्ड्स में से 'स्वामी' को संदेश मिलने पर वह कौन से ईमेल पतों को जान सकेगा?
To... ram@test.com
Cc.. raj@test.com; ravi@test.com
Bcc… swami@test.com; rama@test.com
a) ravi@test.com/ rama@test.com/ raj@test.com; ravi@test.com/
ram@test.com
c) ram@test.com; raj@test.com; c) ravi@test.com
d) ram@test.com; d) rama@test.com
162. एक नए लैपटॉप का निर्माण किया गया है, जिसका भार कम है और अधिक लघु है तथा अपने पूर्ववर्ती मॉडल्स की तुलना में कम बिजली का उपयोग होता है। इसको बनाने में निम्नलिखित में से किस प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है?
a) Solid State Hard Drive/सोलिड स्टेट हार्ड ड्राइव
b) Universal Serial Bus Mouse/ यूनिवर्सल सीरियल बस माउस
c) Faster Random Access Memory/ फास्टर रैन्डम एक्सेस मेमोरी
d) Blu Ray Drive/ब्ल्यू रे ड्राइव
163. आई.सी.टी. शब्द पद के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं ?
P : आई. सी. टी. प्रथमाक्षरी नाम है, जिसका पूरा नाम इंडियन क्लासीकल टेक्नोलॉजी है ।
Q : आई. सी. टी. के अंतर्गत वे परिणामी प्रावधिकी सम्मिलित हैं जिनके अंतर्गत श्रव्य - दृश्य, दूरभाष और कम्प्यूटर (संगणक) नेटवर्क एक साथ समान केबलिंग प्रणाली द्वारा संयोजित किए जाते हैं ।
a) Neither P nor Q/न तो P और न ही Q
b) P only/केवल P
c) Q only/केवल Q
d) P and Q/P और Q
164. कम्प्यूटर मेमोरी के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/कौन से कथन सही है/हैं?
P: रीड ओनली मेमोरी (ROM) ‘वॉलेटाइल' मेमोरी है ।
Q: रैन्डम एक्सेस मेमोरी (RAM) ‘वॉलेटाइल' मेमोरी है ।
R: सेकन्डरी मेमोरी ‘वॉलेटाइल’ मेमोरी है ।
a) केवल P और R होता है ।
b) केवल P
c) केवल Q
d) केवल P और Q
165. निम्नलिखित में कौन - सा युग्म कम्प्यूटर के संबंध में अल्पतम रूप में मेल खाता है?
a) 1 मेगाबाइट : (1024)×(1024)×8 बिट्स
b) एच. टी. टी. पी. एस. : हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल स्टैन्डर्ड
c) डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. : वर्ल्ड वाइड वेब
d) पी. डी. एफ. : पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फोर्मेट
166. कम्प्यटर भाग को कम्प्यूटर के ‘‘मस्तिष्क' के नाम से जाना जाता है और अनुदेशों को संसाधित करने के लिए उत्तरदायी है?
a) CPU/सी.पी.यू.
b) Motherboard/मदरबोर्ड
c) ROM/आर.ओ.एम.
d) RAM/आर.ए.एम.
167. कौन सा डिजिटल संचार प्रणाली के बारे में निम्नलिखित वाक्यों में लघु/लंबी, निम्न/उच्च – शब्द भर कर उन्हें पूरा करेगा? ब्ल्यूटूथ एक …….रैंज वाली वायरलेस प्रौद्योगिकी है। इसका ऑकड़ों के अंतरण में उपस्कारों को एक साथ जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है। ब्ल्यूटूथ ऑंकड़ों के अंतरण का …….लागत वाला एक साधन है ।
a) long, low/लंबी, निम्न
b) short, low/लघु, निम्न
c) long, hign/लंबी, उच्च
d) short, hign/लघु, उच्च
168. ईमेल संदेह के साथ कम्प्यटर प्रदत्त फाइलों को किस रूप में संदर्भित किया जाता है?
a) Carbon copy/कार्बन कॉपी
b) Attachments /अटैचमेंटस्
c) Spam mails/स्पेम मेल्स
d) Cookies /कूकीज़
169. निम्नलिखित स्प्रेडशीट (एम. एस. – एक्सल ) को पढ़िएं –
A B C
1 10 16
2 20
3 8
4 12
5 0
सेल B3 का समीकरण है = A2 +$B $1.
इसके बाद इस समीकरण को कॉपी किया जाता है और B3, B4 और B5 में पेस्ट कर दिया जाता है । B3 का मान क्या होना चाहिए?
a) 36
b) 24
c) 44
d) 56
170. प्रयोक्ता की प्राथमिकताओं की पहचान करने तथा उस पर निगरानी रखने के क्रम में किसी वेबसाइट द्वारा प्रयोक्ता के कम्प्यूटर में स्टोर की गई एक लघु टेक्स्ट फाइल कहलाती है –
a) History / हिस्ट्री
b) Log / लॉग
c) Cookie / कुकी
d) Report / रिपोर्ट
171. ----------- कम्प्यूटर प्रोग्राम में किस त्रुटि को दर्शाता है –
a) Virus / वायरस
b) Bit/ बिट
c) Bug/ बग
d) Spam/ स्पैम
172. प्रिंटर की आउटपुट गुणवता मापी जाती है –
a) Digits per inch / डिजिट्स प्रति इंच
b) Dots per inch / डॉट्स प्रति इंच
c) Dots per cm / डॉट्स प्रति सेंटीमीटर
d) Dots per mm / डॉट्स प्रति मिलीमीटर
173. निम्नलिखित में से कौन से ऑडियो फाईल फॉर्मेट हैं?
1. .wav /. डब्लू ए वी
2. .aac /. ए ए सी
3. .wmv /. डब्लू एम वी
4. .flv /. एफ एल वी
Code/कूट
a) (1) और (2)
b) (2) और (3)
c) (3) और (4)
d) (1) और (4)
174. एक कम्प्यूटर में यदि 8 बिट्स मेमोरी में एड्रेस के लिए उपयोग होता है, तो एड्रेसों की कुल संख्या होगी -
a) 512
b) 216
c) 256
d) 8
175. Mohan tells his friends, Sohan (Sohan@gmail.com), Rohan (rohan@yahoo.com) and John (john@gmail.com), date of his birthday party through an email as shown below :
To
Cc
BCC
Subject :
विषय : sohan@gmail.com
rohan@gmail.com
john@gmail.com
My Birthday Party is on 15/01/2019
मेरे जन्मदिन की पार्टी 15/01/2019 को है
Hello all, / सबको नमस्कार
Call me if you can come.
यदि आप आ सकते हैं तो मुछे कॉल करें ।
Mohan/ मोहन
इस इमेल को निम्न में से क्या निष्पत्ति नहीं है?
a) सोहन को पता है कि जन्मदिन की पार्टी 15/01/2019 को है ।
b) सोहन को पता है कि रोहन को ई - मेल प्राप्त होगा ।
c) रोहन को पता है कि जॉन को ई - मेल प्राप्त होगा ।
d) जॉन को पता है कि सोहन और रोहन दोनों को ई - मेल प्राप्त होगा ।
176. नीचे दो समूह दिए गए हैं । समूह-I में आईटी से सम्बन्धित शब्द - संक्षेप दिए गए हैं, जबकि समूह-II में उनके क्रिया - कलाप दिए गए हैं। दोनों समूहों को सुमेलित करें और उपयुक्त कूट का चयन करते हुए उत्तर दें ।
समूह-I (शब्द संक्षेप) समूह-II (क्रिया-कलाप)
A. CPU 1. एक चपटे स्क्रीन वाले मॉनीटर पर प्रयुक्त तकनीकी ।
B. RAM 2. कम्प्यूटर के अन्य घटकों के सभी कार्यों का नियंत्रण करता है ।
C. ROM 3. अस्थायी भण्डारण, जिसे प्राथमिक भण्डारण के रूप में भी जाना जाता है ।
D. LCD 4. स्थायी भंडारण जो कम्प्यूटर का विद्युत प्रवाह रुकने के बाद भी नहीं मिटता ।
Code : / कूट :
a) A- 2, B- 4, C- 3, D- 1
b) A- 1, B- 4, C- 3, D- 2
c) A- 1, B- 3, C- 4, D- 2
d) A- 2, B- 3, C- 4, D- 1
177. कम्प्यूटर जैसे सूचना संसाधनों तक पहुँच वाले समाज के कम्प्यूटर साक्षर व्यक्तियों और इससे वंचितों के बीच के अन्तर को की संज्ञा दी जाती है ।
a) ICT divide/ आई.सी.टी. डिवाइड
b) Digital divide / डिजिटल डिवाइड
c) Information overload / सूचना ओवरलोड
d) Terabyte divide / टेराबाइट डिवाइड
178. कम्प्यूटर की शब्दावली में, निम्नांकित में से कौन एक डिवाइस ड्राइवर की उत्तम परिभाषा है?
a) वह सॉफ्टवेयर जो प्रयोक्ता को ऑपरेटिंग सिस्टम का नियंत्रण करने की आजादी देता है ।
b) वह हार्डवेयर जो प्रयोक्ता को ऑपरेटिंग सिस्टम का नियंत्रण करने की आजादी देता है ।
c) वह सॉफ्टवेयर जिसके कारण अवआधारक उपकरणों और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच अंत: क्रिया होती है ।
d) वह हार्डवेयर जिसके कारण अवआधारक उपकरणों और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच अंत: क्रिया होती है ।
179. एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हुए किसी प्रलेख के पृष्ठ दो के किसी चित्र को उसी प्रलेख के पृष्ठ चार पर दोहराना होता है । इसे निम्नांकित में से किस माध्यम से किया जाएगा?
a) Cut and Paste / काटना और सटाना
b) Copy and Paste/ प्रतिलिपि और सटाना
c) Find and Replace/ ढूंढ़ना और प्रतिस्थापित करना
d) Format and Replace/ फर्मिट और प्रतिस्थापित करना
180. सिम का अर्थ है –
a) Special Identity Module /स्पेशल आइडेंटिटी मॉडयल
b) Subscriber Identity Module /सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉडयुल
c) Subscriber Information Module/सब्सक्राइबर इनफार्मेशन मॉडयुल
d) System Information Module /सिस्टम इनफार्मेशन मॉडयुल
181. निम्नलिखित में से किस प्रिंटर में ड्राइ इंक पाउडर का प्रयोग होता है?
a) Dot Matrix Printer/ डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
b) Thermal Printer / थर्मल प्रिंटर
c) Laser Printer/ लेजर प्रिंटर
d) Ink Jet Printer/ इंक जेट प्रिंटर
182. एक नेटवर्क के किसी कम्प्यूटर को किससे सुरक्षा प्रदान करने के लिए फॉयरवाल्स का प्रयोग किया जाता है?
a) Fire attacks / आगजनी का हमला
b) Authorized attacks / प्राधिकृत हमला
c) Unauthorized attacks / अप्राधिकृत हमला
d) Internal attacks / अंतरिक हमला
183. द्वितीयक भण्डारण (सेकेंड्री स्टोरेज) की तुलना में प्राथमिक भण्डारण (प्राइमरी स्टोरेज) है –
a) धीमा और कम खचींला
b) तेज और ज्यादा खर्चीला
c) तेज और कम खचीला
d) धीमा और ज्यादा खर्चीला
184. मोजिला फॉयरफॉक्स और ओपेरा क्या कहलाते हैं?
a) Web Servers / वेब सर्वर
b) System Software / सिस्टम सॉफ्टवेयर
c) Application Software/ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
d) Browsers / ब्राउजर
185. निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क सांस्थिति (टोपोलोजी) नहीं है?
a) Ring/रिंग
b) Chain/चेन
c) Bus/बस
d) Star/स्टार
186. निम्नलिखित का मिलान करें –
सूची—I सूची—II
A. ब्राउजर 1. आउटलुक
B. प्रोग्रामिंग लेंगुएज 2. डॉस
C. ऑपरेटिंग सिस्टम 3. इंटरनेट एक्सप्लोरर
D. ई-मेल 4. फोरट्रान
सही कूट है –
a) A- 1, B- 3, C- 2, D- 4
b) A- 3, B- 4, C- 2, D- 1
c) A- 2, B- 3, C- 4, D- 1
d) A- 4, B- 3, C- 2, D- 1
187. निम्नलिखित में से कौन - सा इंटरनेट हार्डवेयर आवश्यकताओं को दर्शाता है?
(1) Hub / हब
(2) Bridge / ब्रिज
(3) Router / राउटर
(4) Gateway / गेटवे
(5) Modem/ मोडम
Code / कूट
a) केवल (5)
b) (1), (2) और (5)
c) (2), (3), (4) और (5)
d) (1), (2), (3), (4) और (5)
188. एक नेटवर्क के सम्प्रेषण में प्रयुक्त नियमों के समुच्चय को कहा जाता है –
a) Interface / इंटरफेस
b) Protocol प्रोटोकॉल
c) Address / एड्रेस
d) Reference/ रेफरेंस
189. निम्नलिखित में से कौन - से प्वाइंटिंग उपकरण है?
(1) Trackball / ट्रैकबॉल
(2) Touchscreen / टचस्क्रीन
(3) Graphic Tablet/ ग्राफिक टैबलेट
(4) Joystick / जॉयस्टिक
Code : / कूट :
a) केवल (1)
b) (1) और (4)
c) (1), (2) और (4)
d) (1), (2), (3) और (4)
190. यदि दशमलव संख्या 53 का युग्म समतुल्य (बाइनरी इक्विवेलेंट) 110101 है तो दशमलव संख्या 50 का युग्म समतुल्य होगा –
a) 110011
b) 110010
c) 110001
d) 110100
191. निम्नलिखित में से कौन - सा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के उत्पादों के समूह का हिस्सा नहीं है –
a) Microsoft Excel / माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
b) Microsoft PowerPoint/ माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
c) Microsoft Publisher / माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर
d) Microsoft Windows / माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
192. इंटरनेट की शुरुआत किसके विकास से हुई?
a) USENET / यूजनेट
b) Extranet/ एक्स्ट्रानेट
c) ARPANET / अपनेट
d) Intranet / इंट्रानेट
193. आर.एफ.आई.डी. ( R.F.Id ) किसका शब्द - संक्षेप है?
a) Roaming Frequency Identification /रोमिंग आइडेंटिफिकेशन
b) Radio Frequency Identification /रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन
c) Runtime Frequency Identification /रनटाइम फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन
d) Remote Frequency Identification /रिमोट फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन
194. ब्लूटूथ किसका उदाहरण है?
a) PAN / पी.ए.एन.
b) LAN / एल.ए.एन.
c) MAN / एम.ए.एन.
d) WAN / डब्ल्यू.ए.एन.
195. The following list indicates different types of computer file formats. Which of them is devoted exclusively to graphic file formats?
a) GIF, JPEG, DOC
b) PNG, GIF, JPEG
c) TIFF, XLS, PNG
d) JPEG, TIFF, HTML
196. विद्यालय/विश्वविद्यालय कार्यक्रमों के माध्यम से मानवीय मूल्यों के संवर्धन के लिए निम्नांकित में से कौन - सी नेतृत्व शैली सर्वाधिक उपयुक्त होगी?
a) निदेशात्मक नेतृत्व शैली
b) प्रतिभाग आधारित नेतृत्व शैली
c) प्रत्यायोजनात्मक नेतृत्व शैली
d) परामर्शात्मक नेतृत्व शैली
197. पुनर्नवीकरणीय ऊर्जा कार्यक्रमों के मूलभूत उद्देश्य है –
a) संशोधनात्मक और भविष्यसूचक
b) नैदानिक और मूल्यांकनात्मक
c) निवारक और सुधारात्मक
d) शिक्षणात्मक और अन्वेषणात्मक
198. 55% अंकों वाला एक स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र पीएच.डी. उपाधि प्राप्त करने के लिए शोध करना चाहता है । इसके लिए औपचारिक आवश्यकतायें क्या होंगी? नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें –
(1) किसी विश्वविद्यालय की नामांकन परीक्षा में बैठना
(2) एक कोचिंग संस्थान में जाना
(3) एक विशेषज्ञ शिक्षक से सलाह लेना
(4) नामांकन के लिए आवेदन प्रस्तुत करना
(5) शोध के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करना
(6) एक सहपाठी समूह के साथ शोध प्रस्ताव पर चर्चा करना
(7) शोध के विषय पर विशेषज्ञों की राय लेना
(8) विश्वविद्यालय के संगत निकाय द्वारा प्रस्ताव को अनुमोदित कराना
(9) अनिवार्य पाठ्यक्रम कार्य में भाग लेना
Code : / कूट :
a) (4), (6), (8) और (9)
b) (3), (5), (7) और (8)
c) (2), (3), (6) और (9)
d) (1), (4), (5), (8) और (9)
199. भारत में राज्य के सम्बन्ध उच्च शिक्षा प्रणाली का कार्यकारी और नेतृत्वकर्ता कौन होता है?
a) Deans of Faculties/फैकल्टी का डीन
b) Chancellor of the University विश्वविद्यालय का कुलपति
c) Vice-Chancellor of the University विश्वविद्यालय का कुलाधिपति
d) Dean of Studies/शिक्षा का डीन
200. कम्प्यूटर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म कम से कम सुमेलित है ?
a) ( a ) 1Gigabyte ( गीगाबाइट ) – ( 1024 ) Bytes ( बाइट्स )
b) ( b ) LCD ( एल.सी.डी. ) – Light Crystal Display ( लाइट क्रिस्टल डिस्प्ले )
c) ( c ) USB ( यू.एस.बी. ) – Universal Serial Bus ( यूनिवर्सल सीरियल बस )
d) ( d ) GUI ( जी.यू.आई. ) – Graphical User Interface ( ग्राफिकल यूजर इंटरफेस )
201. अमित ने एक डी.वी.डी - आर.डब्ल्यू . या डी.वी.डी. आर . में से किसी एक के उपयोग का निर्णय किया है । उन कथनों को चुनिए, जो भण्डारण उपस्करणों के मामले में सही हैं ।
P ; डी. वी. डी - आर और डी. बी. डी. - आर.डब्ल्यू . दोनों को केवल पढ़ा जाता है ।
Q : डी. वी. डी. -आर. पर केवल एक बार लिखा जा सकता है ।
R : डी. वी. डी. - आर.डब्ल्यू . पर अनेक बार लिखा जा सकता है ।
S : डी. वी. डी - आर . और डी. वी. डी.- आर. डब्ल्यू . दोनों पर केवल एक बार लिखा जा सकता है ।
a) ( a ) P only / केवल पी.
b) ( b ) S only / केवल एस.
c) ( c ) P and R only / केवल पी. और आर .
d) ( d ) Q and R only / केवल क्यू . और आर.
202. निम्नलिखित सूची में कम्प्यूटर नेटवर्क्स के विभिन्न प्रकारों को दर्शाया गया है । इन्हें अंतर्निहित जिओग्राफिकल स्पेस के आधार पर आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
a) ( a ) LAN , < WAN , < MAN
b) ( b ) WAN , < LAN , > MAN
c) ( c ) MAN , > LAN , < WAN
d) ( d ) LAN , < MAN , < WAN
203. कम्प्यूटर पेरीफरल्स कम्प्यूटर से जुड़े बाह्य उपस्कर होते हैं । किस सूची में केवल इनपुट पेरीफरल्स दिए गए हैं
a) स्पीकर्स , स्कैनर्स , माउस , मॉडम
b) की - बोर्ड , प्रोजेक्टर , माउस , फ्लैश ड्राइव
c) माइक्रोफोन्स , ट्रैक - बॉल माउस , स्कैनर , टच स्क्रीन
d) लेज़र प्रिन्टर , ग्रॉफिक टैबलेट , बार कोड रीडर , हार्ड डिस्क
204. निम्नलिखित स्प्रेडशीट ( एम.एस. - एक्सेल ) को पढ़िए –
A B C
1 10 16
2 20
3 8
4 12
5 0
सेल B2 में समीकरण है = A2 + B1.
इसके बाद समीकरण को कॉपी किया जाता है और B3 , B4 और B5 में पेस्ट कर दिया जाता है । B5 का मान क्या होना चाहिए –
a) ( a ) 36
b) ( b ) 24
c) ( c ) 44
d) ( d ) 56