Thursday, October 7, 2021

यदि आपको स्पीयरमैन के रो का परिकलन करना हो तो आप किस प्रकार के आँकड़े प्रविष्ट करेंगे?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

164.यदि आपको स्पीयरमैन के रो का परिकलन करना हो तो आप किस प्रकार के आँकड़े प्रविष्ट करेंगे?

  1. Actual scores/वास्तविक मान
  2. Ranks/रैंक
  3. Dichotomous data/द्विभाजी आँकड़ा
  4. Nominal data/नामिक आँकड़ा


उत्तर- (2) यदि हमें स्पीयरमैन के 'रो' का परिकलन करना हो तो हम रैंक प्रकार के आँकड़ों का उपयोग करेंगें। जब शोधकर्ता अपने शोध से दो चरों पर आँकड़ें क्रमबद्ध करता है तब ऐसी परिस्थिति में घूर्णन-आघूर्ण विधि द्वारा अर्थात् पियरसन आर द्वारा सहसम्बन्ध ज्ञात किया जाना सम्भव नहीं होता है। ऐसी परिस्थिति में कोटि-अन्तर का उपयोग करके सहसम्बन्ध ज्ञात किया जाता है।  


No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...