UGC NET General Paper |
||||
127.निम्नलिखित में से शोध के किस प्रकार में मौजूदा स्थितियों में सुधार पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है?
- Experimental Research/प्रायोगिक शोध
- Fundamental Research/मौलिक शोध
- Applied Research/व्यवहृत शोध
- Action Research/क्रियात्मक शोध
उत्तर- (4) क्रियात्मक शोध- इस शोध के अन्तर्गत
शोधकर्ता वैज्ञानिक विधि से अपनी समस्याओं का अध्ययन अपने निर्णय अनुसार करता है तथा उसमें
सुधार करके और उसका मूल्यांकन करता है। क्रियात्मक अनुसन्धान वास्तविक क्रिया में
सुधार लाने का एक सफल प्रयास होता है। इसके अन्तर्गत तात्कालिक समस्याओं का
समाधान किया जाता है।
No comments:
Post a Comment