UGC NET General Paper |
||||
142.शोध समस्या का निरूपण किस पर निर्भर करता है?
- शोधकर्ता की पसंद के पीछे उद्देश्य क्या है ?
- विशिष्ट प्रश्न क्या है ?
- अवधारणात्मक प्रतिदर्श क्या है ?
- शोध के नकारात्मक घटक कौन से हैं ?
- अध्ययन को असीमित करने के कारण ।
- परिकल्पना का निर्माण
कूट
a)
(1), (3), (5) और (6)
b)
(2), (3), (4) और (5)
c)
(1), (2), (3) और (6)
d) (3), (4), (5) और (6)
उत्तर- (c) शोध समस्या एक ऐसी समस्या होती है जिसके द्वारा दो या दो से अधिक चरों के बीच एक प्रश्नात्मक सम्बन्ध की अभिव्यक्ति होती है। शोध समस्या का निरूपण निम्न पर निर्भर करता है –
- शोधकर्ता की पसंद के पीछे उद्देश्य क्या है ?
- विशिष्ट प्रश्न क्या है ?
- अवधारणात्मक प्रतिदर्श क्या है ।
- परिकल्पना का निर्माण ।
No comments:
Post a Comment