UGC NET General Paper |
||||
60.विशेषज्ञों का ज्ञान के एक विशिष्ट क्षेत्र से संबंधित वर्ग एक स्थान पर एक नए पाठ्यक्रम के पाठ्य विवरण तैयार करने के लिए एकत्रित हुआ। इस प्रक्रिया को कहा जा सकता है-
- संगोष्ठी (सेमिनार)
- कार्यशाला
- सम्मेलन (कॉन्फरेस)
- गोष्ठी (सिम्पोजियम)
उत्तर- (3) सम्मेलन (Conference)- समूह के व्यक्तियों के ज्ञान, अनुभव, विचार, भावनाओं एवं राय को एक सामान्य उद्देश्य के लिए सलाह एवं परिचर्चा करने की प्रक्रिया सम्मेलन कहलाती हैं । यह एक प्रकार की सभा होती है जहाँ सदस्य अपने ज्ञान का संग्रहण करते हैं। प्रस्तुत विषय से संबंधित सूचनाओं पर अपने विचारों एवं दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करते हैं। सम्मेलन में सदस्य अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं पर विचार विमर्श करते हैं।
No comments:
Post a Comment