UGC NET General Paper |
||||
129.निम्नलिखित में से कौन सा शोध नैतिकता का मुद्दा हो सकता है?
- शोध निष्कर्षों को रिपोर्ट करना
- सांख्यिकीय तकनीकों का अयथार्थ अनुप्रयोग
- शोध की रूपरेखा का दोषपूर्ण होना
- निदर्शन तकनीकों का विकल्प प्रमुख भाग
उत्तर- (1) अनुसंधान एक ईमानदारी से की गई
प्रक्रिया होती है। इसमें शोध विषय का गहरा अध्ययन किया जाता है तथा विवेक एवं समझदारी से निष्कर्ष निकाला जाता है। शोध के निष्कर्षों की पुष्टि प्रमाणों के द्वारा की जाती है । शोध समस्या के तथ्यों की व्यापक खोज की जानी चाहिए न कि अनावश्यक रूप से जोड़-तोड़ किया जाए। शोध
निष्कर्षों को रिपोर्ट करना शोध की नैतिकता का मुद्दा होता है।
No comments:
Post a Comment