UGC NET General Paper |
||||
58.एक शोधपत्र शोधकार्य की रिपोर्ट होता है, जिसका आधार होता है-
- केवल प्राथमिक आंकड़ा
- केवल द्वितीयक आंकड़ा
- प्राथमिक और द्वितीयक आंकड़ा दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (3) एक शोध पत्र शोधकार्य की रिपोर्ट होता है जिसका आधार प्राथमिक और द्वितीयक आंकड़ा दोनो होता है। शोध पत्र के लेखकों को साधारणतः दो स्रोतों की सहायता लेनी होती है- प्राथमिक स्रोत तथा गौण स्रोत। इन स्रोतो के आधार पर ही शोध पत्र का मूल्यांकन किया जाता है।
No comments:
Post a Comment