अध्ययन बोध Reading Comprehension
एल एल थर्सटन ने बुद्धि को अमूर्त विषय के ग्रहण करने की क्षमता बताया है। उनके अनुसार हमारी मानसिक क्षमता के सात मुख्य अवयव है –
- मौखिक समझ
- शब्द प्रवाह
- संख्या बोध
- मानसिक चित्रण
- साहचर्य स्मृति
- अवधारणात्मक गति
- तर्क
इन्ही सात अवयवों के आधार पर हमारी मानसिक और बौद्धिक क्षमता की जाँच होती है। इसी की जांच की एक विधि अध्ययन बोध है। रेन और मार्टिन के अनुसार अध्ययन बोध को एक परिच्छेद या पैराग्राफ के रूप में परिभाषित करते है जिस पर आधारित कुछ प्रश्न होते है। इसी पैराग्राफ आधारित प्रश्न विधि को बोध (Comprehension) कहते है। पैराग्राफ आधारित प्रश्न को हल करने के लिए निम्नलिखित 3 बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक होता है –
- पैराग्राफ को संक्षिप्त कर लेना
- पैराग्राफ के मौलिक विचारों की पहचान करना
- पैराग्राफ के प्रमुख वाक्यों की एक शृंखला बना लेना
उपरोक्त विधि को पालन करते हुए पैराग्राफ आधारित प्रश्नों को ध्यान से खोजना और हल करने से प्रश्नों कम समय के ठीक होने की संभवना बढ़ जाती है। नीचे कुछ पैराग्राफ दिए गए है जिनके अभ्यास से आप स्वयं का परीक्षण कर सकते है। यह पैराग्राफ पूर्व परीक्षाओं में ही पूछे गए है।
No comments:
Post a Comment