UGC NET General Paper |
||||
144.अनुसंधान डिजाइन के घटक हैं-
- Comparison/तुलना
- Control/नियंत्रण
- Reactivity/अनुक्रियात्मकता
- Manipulation/हेर-फेर
- Non-representativeness/गैर-प्रतिनिधित्वता
- Generalisation/सामान्यीकरण
कूट
a)
(1), (3), (5) और (6)
b)
(2), (3), (4) और (5)
c)
(1), (2), (4) और (6)
d) (3), (4), (5) और (6)
उत्तर- (c) शोध डिजाइन एक ऐसी योजना होती है जिससे यह पता चलता है कि शोध में कितने स्वतंत्र चर प्रयोग किए गए हैं एवं उनके कितने स्तर हैं। इसके साथ ही बहिरंग चरों को नियंत्रित करने के लिए किन-किन प्रविधियों का उपयोग किया गया है तथा आश्रित चरों का मापन किस रूप में हुआ है, इसकी जानकारी भी शोध डिजाइन में होती है। शोध डिजाइन शोध समस्याओं के बारे में उत्तर प्राप्त करने की एक वैज्ञानिक परियोजना या रूपरेखा होती है। शोध डिजाइन के निम्न घटक हैं –
- तुलना
- नियंत्रण
- हेर-फेर
- सामान्यीकरण
No comments:
Post a Comment