UGC NET General Paper |
||||
155.किसी शोध रिपोर्ट में शामिल होते हैं?
- Financial accounts / वित्तीय लेखे
- Prefatory parts / प्रारम्भिक भाग
- Utilisation certificates / उपयोगिता प्रमाण - पत्र
- Title page / शीर्षक पृष्ठ
- Terminal chapters / विषय सूची
- अन्तिम अध्याय
कूट :
a)
(1), (2), (3) और (5)
b)
(3), (4), (5) और (6)
c)
(3), (4), (5) और (6)
d) (1), (3), (4) और (5)
उत्तर- (b) किसी समस्या पर शोध का उद्देश्य कोई निश्चित निषकर्ष निकालना ही नहीं होता है बल्कि उसे एक वैज्ञानिक ढंग से रिपोर्ट तैयार करना भी शोध एक प्रमुख उद्देश्य होता है। इस रिपोर्ट का मूल उद्देश्य अन्य लोगों को यह बतलाना होता है कि शोधकर्ता द्वारा अमुक समस्या का समाधान किस ढंग से किया गया है। शोध रिपोर्ट का प्रारूप निम्नलिखित है –
- शीर्षक पृष्ठ
- ऐब्सट्रैक्ट
- आमुख
- विधि
- विवेचना
- परिणाम
- सन्दर्भ
- परिशिष्ट
No comments:
Post a Comment