UGC NET General Paper |
||||
53.यदि कोई शोधकर्ता इस आशय से शोध करता है कि कौन-सा प्रबन्धकीय ढंग ज्यादा संगठनात्मक प्रभावशाली होगा, तब यह किस शोध का उदाहरण होगा?
- आधारभूत शोध
- क्रियानिष्ठ शोध
- व्यावहारिक शोध
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (1) यदि कोई शोधकर्ता इस आशय से शोध करता है कि कौन सा प्रबंधकीय ढंग ज्यादा संगठनात्मक प्रभावशाली होगा तब यह 'आधारभूत शोध' या मौलिक शोध कहलाएगा। क्रियानिष्ठ शोध तत्कालीन समस्याओं का निस्तारण करने के लिये किया जाता है जबकि व्यावहारिक शोध सामाजिक समस्याओं का अध्ययन करने के लिए किया जाता है।
No comments:
Post a Comment