परिस्थितियों को देखना और बारीकी से उनके निरीक्षण की योग्यता ज्ञानात्मक अनुसंधान के किस स्तर पर सबसे ज्यादा प्रासंगिक है?
UGC NET General Paper |
||||
172.परिस्थितियों को देखना और बारीकी से उनके निरीक्षण की योग्यता ज्ञानात्मक अनुसंधान के किस स्तर पर सबसे ज्यादा प्रासंगिक है?
- किसी शोध समस्या की पहचान करने तथा इसे परिभाषित करने का चरण।
- शोध अभिकल्प के निर्धारण तथा इसके कार्यान्वयन में।
- शोध परिकल्पना एवं उसके परीक्षण की पद्धतियों के प्रतिपादन में।
- प्रतिदर्श चयन के बारे में निर्णय लेने तथा तत्सम्बन्धी प्रक्रियाओं की प्रतिनिधिक विशेषताओं को सुनिश्चित करने में।
उत्तर- (3) परिस्थितियों को देखना और बारीकियों
से उनके रचनात्मक अनुसंधान का निरीक्षण की योग्यता शोध परिकल्पना एवं उसके परीक्षण
की पद्धतियों के प्रतिपादन के सम्बन्ध में सबसे ज्यादा प्रासंगिक है।
Comments
Post a Comment