UGC NET General Paper |
||||
25.प्रयोगात्मक अध्ययन ....... के नियम पर आधारित होते हैं-
- परिवर्ती (variables) में संयोजन
- सैद्धान्तिक पैरामीटर
- शोध का प्रतिकृति (Replication)
- साहित्य का सर्वेक्षण पर
उत्तर- (1) प्रयोगात्मक अध्ययन - प्रयोगात्मक अध्ययन वह विधि है जिसमें शिक्षक छात्रों को सर्वप्रथम तथ्यों, नियमों अथवा सिद्धान्तों का ज्ञान
कराता है और फिर छात्रों को इन तथ्यों, नियमों अथवा सिद्धान्तों को प्रयोगों द्वारा सिद्ध करने की विधि
बताता है और इसके बाद छात्र प्रयोग करते है, शिक्षक उसके इस कार्य में सहायता करता
है और अन्त में छात्र प्रयोगों के निष्कर्ष से तथ्य, नियम अथवा सिद्धान्त का सत्यापन करते
हैं।
No comments:
Post a Comment