UGC NET General Paper |
||||
128.एक शोध प्रबंध लेख फार्मेट को अंतिम रूप देने में निम्नलिखित में से कौन सा पूरक-पृष्ठों का भाग बनेगा?
- ग्रंथ-सूची और परिशिष्ट
- सारणियों और आँकड़ों की सूची
- विषय-सारणी
- अध्ययन के निष्कर्ष
उत्तर- (1) एक शोध प्रबंध लेखन फार्मेट को अन्तिम रूप देने में ग्रन्थ सूची और परिशिष्ट पूरक पृष्ठों का भाग बनता है। शोध प्रबन्ध किसी शोध से संबंधीत विवरण का एक सुव्यवस्थित रूप होता है। जिसमें किसी समस्या का अनुसंधान किया जाता है। इसके मुख्यतः तीन भाग होते हैं-
- प्राथमिकताएं
- शोध प्रबन्ध का पाठन योग्य
- सन्दर्भ ग्रन्थ एवं परिशिष्ट
No comments:
Post a Comment