Posts

Showing posts with the label Swayam Yojana

स्वयं योजना Swayam Yojana

Image
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer स्वयं योजना  Swayam Yojana स्वयं भारत सरकार का एक ऑनलाइन शिक्षण प्रोग्राम है जिसके तीन आधारभूत उद्देश्य है – सिद्धांतों तक पहुँच निष्पक्षता गुणवत्ता इस शिक्षण प्रोग्राम के द्वारा भारत सरकार सभी को श्रेष्ठ शिक्षण अधिगम उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वयं योजना के मुख्य बिन्दु इस प्रकार है- यह योजना डिजिटल क्रांति के माध्यम से उन विद्यार्थियों को जोड़ना का प्रयास है जो ज्ञान और अर्थव्ययस्था की मुख्य धारा से जुडने में असमर्थ है। यह एक स्वदेशी तकनीक से विकसित आईटी मंच है जो कक्षा 9 से लेकर स्नातकोत्तर कक्षा तक के कोर्स उपलब्ध करता है। स्वयं के पाठ्यक्रम विषय विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किए गए है। जिसका प्रस्तुतीकरण 4 भागों में किया गया है – वीडियो व्याख्यान, pdf अध्ययन सामग्री, स्व-मूल्यांकन परीक्षा और समाधान। स्वयं योजना में शिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 9 राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किए गए है। स्वयं पोर्टल पर प...