शोध उद्देश्यों का वर्गीकरण / Classification of Research Objectives
शोध उद्देश्यों का वर्गीकरण / Classification of Research Objectives |
शोध उद्देश्यों का वर्गीकरण
शोध का मुख्य उद्देश्य नये तथ्यों की खोज करना एवं ज्ञात तथ्यों की नवीन व्याख्या करना है । शोध सिद्धांतों के स्वरूप के आधार पर शोध के उद्देश्यों का वर्गीकरण निम्न प्रकार से होगा -
- सैद्धान्तिक उद्देश्य ( Theoretical Objectives ) - इस उद्देश्य के अंतर्गत वैज्ञानिक विधि के माध्यम से नवीन सिद्धान्तों एवं नियमों का प्रतिपादन किया जाता है । इस प्रकार का शोध कार्य व्याख्यात्मक ( Exploratory ) प्रकृति का होता हैं ।
- तथ्यात्मक उद्देश्य ( Factual objectives ) - तथ्यात्मक उद्देश्य के अन्तर्गत ऐतिहासिक अनुसंधानों के द्वारा नवीन तथ्यों की खोज की जाती है । इसके आधार पर वर्तमान घटनाओं को समझने में सहायता मिलती है । इन उद्देश्यों की प्रकृति वर्णनात्मक ( Descriptive ) होती है ।
- सत्यात्मक उद्देश्य ( Establishment of truth as objectives ) - सत्यात्मक उद्देश्य के अन्तर्गत दार्शनिक प्रकृति के अनुसंधानो के द्वारा नवीन सत्यों की स्थापना की जाती है । इनकी प्राप्ति अन्तिम प्रश्नों के उत्तरों से की जाती है ।
- व्यावहारिक उद्देश्य ( Practical Utility ) - व्यावहारिक उद्देश्य के अन्तर्गत किसी भी अनुसंधान के निष्कर्षों का व्यावहारिक प्रयोग होना चाहिए, परन्तु अनेक ऐसे अनुसंधान भी होते हैं जहाँ पर केवल उपयोगिता को ही महत्व प्रदान किया जाता है । ऐसे अनुसंधानों को विकासात्मक ( Development ) अनुसंधान कहते हैं ।