Monday, September 9, 2019

शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक तत्व / Factors Affecting Teaching

शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक तत्व / Factors Affecting Teaching

शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक तत्व / Factors Affecting Teaching
   शिक्षण एक जटिल एवं सतत् प्रक्रिया है। शिक्षण को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक तत्वों में शिक्षक एवं शिक्षार्थी मुख्य भूमिका में होते है। इनके अतिरिक्त शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक तत्वों की सूची निम्नलिखित है -
  1. शिक्षण कौशल 
  2. शैक्षणिक योग्यता 
  3. विषय-वस्तु की विशेषज्ञता 
  4. शिक्षक का अनुभव एवं प्रबन्धन 
  5. शिक्षक एवं शैक्षणिक संस्थानों में समन्वय 
  6. कार्य का विश्लेषण 

1- शिक्षण कौशल

कुछ शिक्षकों में शिक्षण कौशल जन्मजात होता है, परन्तु अधिकतर शिक्षकों को यह कौशल अर्जित करना पड़ता है। कुछ प्रमुख शिक्षण कौशल है -
  • प्रश्न पूछना 
  • प्रयोग करना 
  • व्याख्यान देना 
  • समस्या का निदान करना 

2- शैक्षणिक योग्यता 

शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षक की शैक्षणिक योग्यता बहुत महत्वपूर्ण होती है। एक योग्य शिक्षक ही शिक्षण की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बना सकता है। एक कुशल शिक्षक के लिए निम्नलिखित योग्यताएं निर्धारित की जाती है -
  • JBT
  • B.Ed
  • CTET
  • NET

3- विषय-वस्तु की विशेषज्ञता

शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक है कि शिक्षक को उसके विषय का विशेष ज्ञान प्राप्त हो, यदि शिक्षक अपनी विषय-वस्तु का विशेषज्ञ नहीं है तो शिक्षण प्रभावी नहीं होता।

4- शिक्षक का अनुभव एवं प्रबन्धन

एक शिक्षक सदैव एक शिक्षार्थी भी होता है। वह अपने ज्ञान एवं अनुभव से शिक्षार्थी के प्रश्नों के उत्तर देकर उसकी जिज्ञासा को शान्त कर पता है।

5- शिक्षक एक शैक्षणिक संस्थानों में समन्वय

एक शिक्षक के लिए आवश्यक है कि वह अपनी शिक्षण प्रक्रिया को एक स्वतन्त्र वातावरण में सम्पन्न कराए। इसके लिए शिक्षक का स्वयं का प्रबन्धन एवं शैक्षणिक संस्थानों में समन्वय रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है।

6- कार्य का विश्लेषण

शिक्षण वह प्रक्रिया है जिसमे शिक्षक एवं शिक्षार्थी दोनों ही एक दूसरे पर प्रभाव डालते है। शिक्षक को आवश्यक है की अपने शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए अपने कार्य के साथ-साथ शिक्षार्थियों के कार्यों का भी विश्लेषण करे।
-------------------------------------



वीडियो अपडेट के लिए यूट्यूब चैनल अभी अभी जुड़े 

👉🏻👉🏻  👈🏻👈🏻


सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण लेख 👇



No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...