Tuesday, September 14, 2021

शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and definitions of education)

शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and definitions of education)

शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and definitions of education)

    'शिक्षा' अंग्रेजी शब्द 'एजुकेशन' (Education) का हिन्दी रूपान्तर है जो कि लैटिन भाषा के (Educatum) शब्द से निकला है । Educatum दो शब्दों से E तथा Duco लैटिन शब्दों से बना है । यहाँ 'E' का अर्थ है - 'अन्दर से' तथा Duco का अर्थ है- आगे बढ़ना । अतएव शिक्षा का अर्थ है- "भीतर से बाहर निकालना" अर्थात बालक के अन्तर्निहित शक्तियों एवं गुणों को प्रकट और विकसित करना।

प्रमुख व्यक्ति द्वारा दी गई परिभाषा

1.      प्लेटो के अनुसार - "शारीरिक , मानसिक तथा बौद्धिक विकास की प्रक्रिया ही शिक्षा है।"

" Education is a process of physical, mental and intellectual development" -Plato

2.      पेस्तालाजी के अनुसार - "शिक्षा मनुष्य की आंतरिक शक्तियों का स्वाभाविक (व्यवस्थित), समन्वित तथा प्रगतिशील विकास है।"

"Education is a natural, harmonious and progressive development of man's innate powers" - Pestalozzi

3.      रेमन्ट के अनुसार - "शिक्षा विकास की वह प्रक्रिया है जिसमें मनुष्य बचपन से प्रौढ़ता की और प्रगति करता है।"

"Education is a process of development in which man progresses from childhood to manhood."

4.      जी. डब्ल्यू. ट्रो के अनुसार - " शिक्षा नियंत्रित वातावरण में मानव विकास की क्रिया है।"

Education is a human development in a controlled environment ". - G.W. Trow

5.      स्वामी विवेकानन्द के अनुसार - मनुष्य में पूर्वनिहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना शिक्षा है।

Education is manifestation of perfection already present in man. – Swami Vivekanand

6.      महात्मा गाँधी के अनुसार - शिक्षा से मेरा अभिप्राय बालक तथा मनुष्य के शरीर, मस्तिष्क तथा आत्मा के सर्वांगीण एवं सर्वोत्तम विकास से है।

By Education I mean an all round drawing out of the best in child and man – body, mind and spirit. . – Mahatma Gandhi

7.      हरबर्ट स्पेन्सर के अनुसार – शिक्षा से तात्पर्य अन्तर्निहित शक्तियों तथा बाह्य जगत के मध्य समन्वय स्थापित करने से है।

Education means establishment of co-ordination between the inherent powers and the outer world.- Herbert Spencer

8.      जॉन डीवी के अनुसार  - शिक्षा व्यक्ति की उन समस्त क्षमताओं का विकास करना है जो उसे अपने वातावरण को नियंत्रित करने तथा अपनी, सम्भावनाओं को पूरा करने योग्य बनाएंगी।

Education is the development of all those capacities in the individual which will enable him to control his environment and fulfill his possibilities. – John Dewey

शिक्षा व्यवहार का परिमार्जन है।
Education is the modification of behaviour,

No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...