Saturday, August 17, 2019

शिक्षण की विशेषताएं एवं आधारभूत अवश्यकताएं Features and Basic Requirements of Teaching

शिक्षण की विशेषताएं एवं आधारभूत अवश्यकताएं Features and Basic Requirements of Teaching

शिक्षण की विशेषताएं एवं आधारभूत अवश्यकताएं Features and Basic Requirements of Teaching

     शिक्षण वह प्रक्रिया है जिसमें शिक्षक शिक्षार्थी का ज्ञान, कौशल तथा अभिरुचियों आदि को सीखने में सहायता करता है। इस आधार पर शिक्षण की निम्नलिखित विशेषताएं है-

  • शिक्षण एक व्यवसायिक प्रक्रिया है। 
  • शिक्षण एक पारस्परिक अन्तःक्रिया है जिसमें अध्यापक विद्यार्थी का मार्गदर्शन और विकास करता है। 
  • शिक्षण विविध में रूपों सम्पन्न होती है, जैसे- औपचारिक, अनौपचारिक, निदेशात्मक एवं अनुदेशात्मक प्रशिक्षण आदि। 
  • शिक्षण का अवलोकन एवं विश्लेषण वैज्ञानिक ढंग से होता है। 
  • शिक्षण में सम्प्रेषण कौशल का आधिपत्य होता है। 
  • शिक्षण, शिक्षक के परिश्रम का परिणाम होता है। 
  • शिक्षण में अपेक्षित सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। 
  • शिक्षण के द्वारा छात्र बौद्धिक विकास होता है। 
  • शिक्षण के द्वारा छात्र के चरित्र का विकास होता है।

शिक्षण की आधारभूत अवश्यकताएं

शिक्षण की मूलभूत अवश्यकताएं निम्नलिखित है-
  • शिक्षण प्रक्रिया में मुख्य रूप से शिक्षक, विद्यार्थी और पाठ्यक्रम की आवश्यकता होती है। 
  • शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षक एक स्वतन्त्र चर, विद्यार्थी एक परतन्त्र चर एवं पाठ्यक्रम एक हस्तक्षेप चर की भूमिका में होते है। 
  • शिक्षण प्रक्रिया में छात्रों के व्यवहारों में परिवर्तन होना आवश्यक होता है। 
  • शिक्षण प्रक्रिया का आधारभूत केन्द्र-बिन्दु अधिगम होता है। 
  • शिक्षण प्रक्रिया की आवश्यकता छात्रों को वांछित ज्ञान और कौशल सिखाने एवं अधिग्रहण से होती है। 
  • शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षक ज्ञान का परिमार्जन करता है। 
  • शिक्षण प्रक्रिया ज्ञान, बोध तथा संकल्प शक्ति के द्वारा ही सम्भव है। 
  • शिक्षण प्रक्रिया प्रेरक और प्रतिक्रिया के बीच में नए सम्बन्ध स्थापित करती है। 
  • शिक्षण प्रक्रिया में कौशल, वातावरण, संस्थागत संरचना आदि सभी आवश्यकता होते है। 

-----------
-----------

No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...