UGC NET General Paper |
||||
प्रकरण अध्ययन विधि Case Study Method
इस विधि को व्यष्टि अध्ययन विधि भी कहते है। जब किसी कक्षा में
छात्रों की सहभागिता को उच्च स्तर पर सुनिश्चित करना होता है तो इस विधि का प्रयोग
किया जाता है। यह विधि उन छात्रों के लिए भी सहायक है जो सीखने के लिए केवल प्रारम्परिक
शिक्षण विधियों पर निर्भर रहते है। इस विधि का प्रयोग मोनोविज्ञान, प्रबन्धन, जीव विज्ञान,
विधि अध्ययन, समाजशास्त्र, इतिहास आदि विषयों में किया जाता है।
प्रकरण अध्ययन विधि के लाभ
- यह विधि शिक्षण प्रक्रिया में भाग लेने वाले छात्रों में गंभीर जांच, विश्लेषित मूल्यांकन और तर्क-वितर्क करने की क्षमता का विकास करती है।
- यह विधि निर्णय लेने और समस्या को सुलझाने की क्षमता का विकास करती है।
- यह छात्रों की सक्रियता और सहभागिता को सुनिश्चित करती है।
प्रकरण अध्ययन विधि के दोष
- इस विधि को लागू करने के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों का अभाव होता है।
- यह विधि सभी विषयों के अध्ययन पर लागू नहीं होती है।