UGC NET General Paper |
||||
मस्तिष्क झंझावाती विधि Brainstorming Method
मस्तिष्क झंझावाती विधि को विप्लव विधि भी कहते है। इस विधि में
एक रचनात्मक समूह होता है जो किसी विषय पर विचार-मंथन करता है। इस विधि का प्रारम्भ
छात्रों के सामने एक समस्या रखने से होता है और समूह में उपस्थित सभी छात्र एक-एक करके
मुक्त भाव से समस्या पर वार्तालाप करते है। वार्तालाप के समय वाद-विवाद भी हो सकता
है। शिक्षक सभी बातों को ब्लैकबोर्ड पर लिखता जाता है। यह प्रक्रिया मन मानचित्रण अर्थात
माइन्ड मैपिंग के रूप में भी हो सकती है। अन्तः चर्चा एक ऐसे बिन्दु पर आ जाती है जिससे
समस्या का समाधान किया जा सके।
मस्तिष्क झंझावाती विधि के लाभ
- यह विधि छात्रों में रचनात्मकता का विकास करती है।
- यह विधि शैक्षिक और मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित होने से छात्रों के मानसिक विकास में बहुत उपयोगी है।
- यह विधि छात्रों में विश्लेषण, संश्लेषण और निरूपण का कौशल पैदा करती है।
- यह विधि कम खर्चीली होती है।
मस्तिष्क झंझावाती विधि के दोष
- इस विधि में समस्या का हल व्यवस्थित तरीके से करना स्वयं में एक चुनौती होती है।
- इस विधि में वाद-विवाद कभी-कभी निरर्थक हो जाता है जिससे विचार-विमर्श विषय से भटक जाता है।
- यह विधि उन विद्यार्थियों के लिए अनुपयुक्त है जो विचार-विमर्श में भाग लेना नहीं चाहते।
No comments:
Post a Comment